Find the Best प्रेमगीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
ANIL KUMAR
नेह बाँटो अगर नेह पाते रहो बाँट-मिलके सभी आप खाते रहो नफ़रतों से भला किसका होता भला हर तरफ़ प्रेम-खुशबू उड़ाते रहो रंग केवल अलग एक जैसे सभी फ़र्क करते नहीं ये जताते रहो एक सबके ख़ुदा रूप सबके अलग प्रेम-संदेश सबको सुनाते रहो पीढ़ियाँ प्यार करना जरा सीख लें इश्क़ अनमोल है तुम बताते रहो इश्क़ मज़हब मेरा इश्क़ ईमान है द्वेष,गुस्सा,जलन को जलाते रहो दर्द दूजों का तुमको भी महसूस हो नेक बनकर रहो थाप पाते रहो धर्म मानव बड़ा और कोई नहीं क़ौम मानव रहे काम आते रहो अनवरत नेह-गंगा यूँ बहती रहे ज़ाम ''निश्छल'' जमन का पिलाते रहो अनिल कुमार निश्छल हमीरपुर, उ0प्र0 ©ANIL KUMAR #kitaab #अनिल_कुमार_निश्छल #शेर #जिंदगी #अनिल #प्रेमगीत #viralpost #viral
#kitaab #अनिल_कुमार_निश्छल #शेर #जिंदगी #अनिल #प्रेमगीत #viralpost #viral
read moreANIL KUMAR
माँग में चाँद को मैं सजा दूँ चलो हार तारों जड़ा मैं बना दूँ चलो मांगकर देख लो तुम भी सूरज कभी तोड़कर ही सही मैं भी ला दूँ चलो सात जन्मों तलक साथ हम तुम रहें एक दूजे के हैं मैं लिखा दूँ चलो अनिल कुमार ''निश्छल' ©ANIL KUMAR #tereliye माँग में चाँद को मैं सजा दूँ चलो हार तारों जड़ा मैं बना दूँ चलो मांगकर देख लो तुम भी सूरज कभी तोड़कर ही सही मैं भी ला दूँ चलो सात जन्मों तलक साथ हम तुम रहें एक दूजे के हैं मैं लिखा दूँ चलो
#tereliye माँग में चाँद को मैं सजा दूँ चलो हार तारों जड़ा मैं बना दूँ चलो मांगकर देख लो तुम भी सूरज कभी तोड़कर ही सही मैं भी ला दूँ चलो सात जन्मों तलक साथ हम तुम रहें एक दूजे के हैं मैं लिखा दूँ चलो
read moreआशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
"मैं जो देख लूं उसको ज़रा गहराई से। शर्म के मारे इश्क़-ए-जाम वो न पी पाये।। रहें जबरन बने हम मेहमान किसी के, आशुतोष। इससे अच्छा है खुद मेहमान-नवाज़ी की जाये।।" ©आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी" मैं जो देख लूं उसको ज़रा गहराई से। शर्म के मारे इश्क़-ए-जाम वो न पी पाये।। रहें जबरन बने हम मेहमान किसी के, आशुतोष। इससे अच्छा है खुद मेहमानवाजी की जाये।। #Mehaman #mehmannavaji #ishaqbaaziyan #lovepoetry #प्रेमगीत #मेहमाननवाजी #nightshayari
मैं जो देख लूं उसको ज़रा गहराई से। शर्म के मारे इश्क़-ए-जाम वो न पी पाये।। रहें जबरन बने हम मेहमान किसी के, आशुतोष। इससे अच्छा है खुद मेहमानवाजी की जाये।। #Mehaman #mehmannavaji #ishaqbaaziyan #lovepoetry #प्रेमगीत #मेहमाननवाजी #nightshayari
read moreRadheshyam
रास रचाएँ, मोहन रसिया मेरा मन, मन बसिया, हैं मेरा सांवरिया पूनम की रात में, चांदनी हैं बात में बनसी बजाएं सांवरिया.... गवालिन, गोपिन दूर-दूर से धुन बनसी सुन, चली-चली आए नाचे, बजाए मोहन संग सब प्रेम गीत गाए, ©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका" #SunSet #NojotoHindi #प्रेमगीत
Roohi Quadri
सुन ले तू ओ मीत मेरे प्रीत मेरी है गीत तेरे प्रेम संगीत मन को छू ले छेड़ धुन ऐसी मनमीत मेरे ©Roohi Quadri #प्रेमगीत #loveshayari
Alok Vishwakarma "आर्ष"
श्वेत वस्त्र की परिसीमा में, गुलमोहर सी दमक रही है पढ़ते-पढ़ते हँसी अचानक, लव लोभित तन चमक रही है चञ्चल है थोड़ी, चंचलता को समेट मन बाँध रही है मुस्काती आँखों से, क्रंदन के सुर परिधि साध रही है #alokstates #परिधि #प्रेमगीत #prolove #yqdidi
#alokstates #परिधि #प्रेमगीत #prolove #yqdidi
read moreAlok Vishwakarma "आर्ष"
मैं बादल हूँ तुम पागल हो, मैं सागर हूँ तुम हो सरिता मैं प्रीत प्रिये तुम प्रतिमा हो, मैं शब्द सार तुम हो कविता मैं अंजन हूँ तुम अश्रु धार, मैं साम्य तुम्हारा तुम समता मैं वेद प्रिये तुम वेद निष्ठ, मैं पुरुषोत्तम तुम हो सीता मैं लव तुम मुझ में लीन, और मैं प्राण तुम्हारा तुम जीवन मैं द्रव तुम मुझ में झीन, और मैं प्रणय तुम्हारा तुम प्रणवन मैं तम सा तुम में तारतम्य, मैं पुष्प धवल तुम हो पराग मैं हिम आलय तुम दिव्य शिखर, मैं हूँ संगम तुम हो प्रयाग #alokstates #कविता #हमसफ़र #प्रेमगीत
#alokstates #कविता #हमसफ़र #प्रेमगीत
read moreAlok Vishwakarma "आर्ष"
प्रेमगीत के ताल, बीनें धमनी धागन जाल । जिसमें खोवता मन चाल, मनुदीप्ति के जवल प्रवाल ।। प्रेमगीत के ताल, बीनें धमनी धागन जाल । जिसमें खोवता मन चाल, मनुदीप्ति के जवल प्रवाल ।। #yqdidi #जवल #प्रवाल #प्रेमगीत #lovequotes #alokstates #essentiallydeep
प्रेमगीत के ताल, बीनें धमनी धागन जाल । जिसमें खोवता मन चाल, मनुदीप्ति के जवल प्रवाल ।। #yqdidi #जवल #प्रवाल #प्रेमगीत #lovequotes #alokstates #essentiallydeep
read more