Find the Best संतुलन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंतुलन कीमत क्या है, संतुलन क्या है, संतुलन का अर्थ, संवेगों का संतुलन, संतुलन इन इंग्लिश,
Anuradha T Gautam 6280
परिवार का #एक_व्यक्ति ही सारे परिवार का #संतुलन बिगाड़ देता हैं..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🙆🏻♀️ 👬👵🏻👫🏻 🧑🏻🦰👫🏻👩🏻🦰.............❌............🚶🏻♀️🚶🏻 👫🏻🧓🏻👬
read moreअदनासा-
वैसे सोशियल मिडिया हो या कोई अन्य माध्यम हो, कविता हो या कोई लेख हो, हर जगह हमने जितना "माँ" के लिए लिखा है उतना हम अपने "बाप" के लिए नही लिखते, क्योंकि केवल भारत ही नहीं विश्व भर में कई जगह पुरुष ही प्रधान है, परंतु यदि पुरुष प्रधान है तो स्त्री का प्रधान होना भी उतना ही आवश्यक है, वास्तव में हमारे आसपास हर एक के विरुद्ध एक होता ही है, फ़िर वो वैज्ञानिक दृष्टिकोण हो या फ़िर समाजिक दृष्टिकोण, वैसे ख़ासतौर पर मुझे नही लगता कि हम सभी को स्त्री या पुरुष में कोई भेद करना चाहिए, परंतु वास्तविक तौर पर स्वयं भगवान ने ही भेद किया है, मगर वर्तमान में, हम लोग जो स्त्री एवं पुरुष में भेद कर रहे है, वह भेद की पराकाष्ठा है, हम सभी संतुलन को बिगाड़ रहे है, समाज में जितनी ज़रूरत पुरुष की है उतनी ही ज़रूरत स्त्री की भी है, अब वह समय आ गया है कि हम सभी को, समाज में संतुलन एवं सामंजस्य बैठाने की नितांत आवश्यकता है, कहने का तात्पर्य बस इतना है कि, स्त्री-पुरुष, मां-बाप या बेटा-बेटी में किसी एक को भी इतना महान मत बना दो की, सामाजिक ताना-बाना बिगड़कर असंतुलित हो जाए। ©अदनासा- #हिंदी #संतुलन #सामंजस्य #समाज #स्त्रीपुरुष #बेटाबेटी #मांबाप #Facebook #Instagram #अदनासा
Manisha Keshav https://www.audible.in/pd/Jab-Tera-Zikr-Hota-Hai-When-You-Are-Mentioned-Audiobook/B0D94RCK97
#meditation #Hindi #hindi_poetry #hindi_quotes #संतुलन
read moreSmita Sapre
#संतुलन कितना मुश्किल हो जाता है अंदर और बाहर के द्वंध में खु़द को सम्हालना। दिल के दर्द को छुपाकर चेहरे पर मुस्कान का परदा लगाना। ©Smita Sapre #दर्द_ए_दिल
Kalpana Srivastava
कोई व्यक्ति आपका अनुसरण तभी तक करता है जब तक आपका व्यवहार उसके लिए प्रेम से भरा हो और स्वर में करुणा हो। जैसे ही आप रूखे स्वर में बात करते हैं, उसके मन मस्तिष्क पर पड़ा प्रेम का आवरण एक झटके में हट जाता है और आपके लिए कड़वाहट भर जाती है.. फिर चाहे आपने कितने साल तक उसे क्यूं न प्रेम दिया हो , वो सब एक स्वप्न की तरह प्रतीत होने लगता है। अतः वाणी पर संतुलन बनाए रखें। ©kalpana srivastava #संतुलन #PARENTS
Rakhee ki kalam se
निर्णय और प्रतिक्रिया के संतुलन का असर ज़िंदगी के हर सफर में जरूरी है !!!!!! क्रोध तो करो मगर सही वक्त पर जटायु की तरह वरना खुद को माफ नहीं कर पाओगे कभी भीष्म पितामह की तरह ©Rakhee ki kalam se #सफरनामा #safarnama #गुस्सा #my_thoughts #संतुलन #rakheekikalamse #Nojoto
#सफरनामा #safarnama #गुस्सा #my_thoughts #संतुलन #Rakheekikalamse
read morePRIYA SINHA
Anjali Jain
रामायण में, हर भाई अपना अधिकार छोड़ना चाहता है! (राम आदि) महाभारत में भाई अधिकार छीनना चाहता है! (कौरव) प्रेम व त्याग की पराकाष्ठा रामायण है! स्वारथ और लालच की पराकाष्ठा महाभारत है! अधिकारों पर कर्तव्यों का संघर्ष /स्थापना रामायण है! कर्तव्यों पर अधिकारों का संघर्ष /स्थापना महाभारत है! एक पक्ष की नीति सीमाएँ लांघ चुकी है! दूसरे पक्ष की अनीति भी सीमाएँ लांघ चुकी है! दोनों के मध्य संतुलन ही "जीवन की समरसता" है!! दोनों के मध्य संतुलन ही"जीवन की सफलता" है!! #संतुलन #सफलता. 03.04.20
hemant chhipa
जरूरत से ज्यादा ढीले कपड़े और ढीला व्यवहार समाज मे पागल बना देता है और ठीक इसी तरह से जरूरत से कसे हुए कपड़े और कसा हुआ व्यवहार हमे समाज मे उठने बैठने नही देते।इसलिये संतुलन ज्यादा जरूरी है। #संतुलन ज्यादा जरुरी है।
#संतुलन ज्यादा जरुरी है।
read moreRajeev Pandey
प्रेम का अतिरेक एक समय के पश्चात जीवन खत्म करने की वजह भी बन जाता है ... इसलिए जिंदगी में प्रेम का संतुलन बनाए रखना उतना ही जरूरी है... जितना कि दाल में नमक..... #nojoto #प्रेम #अतिरेक #संतुलन