Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मानस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मानस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मानस के मोती, ब्रह्माजी के मानस पुत्र, मानस का अर्थ, मानस पुत्र का अर्थ, मानस पटल का अर्थ,

  • 23 Followers
  • 121 Stories

Manas Krishna

White कैसे टिक जाऊं तेरी सरपरस्ती में 
ऐ जिंदगी, जब 
वक्त का पैमाना हर घड़ी छलकता 
रहता हो...
कहते हैं वो के तुम कहां-कहां फिरा 
करते हो ऐ शाय़र,
उनसे क्या कहूं कि मेरा माजी कभी 
बहुत टिक रहा करता था...

#मानस ।।

©Manas Krishna #Free

Manas Krishna

आए तेरी महफ़िल में तो बे़ताब 
बहुत थे ,
क्या पता था कि वो एक ज़ाम हीं 
ज़हर बन जाएगा...

#मानस।।

©Manas Krishna #ChainSmoking

Manas Krishna

हमसफ़र के कांधे पर बैठकर जो 
अलमस़्त हो जाते हैं, 
रात होते हीं उसकी पूरी कौम की
धज्जियां उड़ाते हैं...
काग़ज और कलम से हटकर भी 
शायद कोई दुनिया होती है,
अर्श पर दिखने के लिए कुछ भी 
लिखा जाए इसकी कोई जरूरत 
नहीं होती है ।
पर पसीने से तरबतर उसकी पेशानी 
और झुके हुए कंधे दिन का बोझ 
लिए ,
मुस्कुरा कर कहते हैं आ लग गले।।

#मानस ।।

©Manas Krishna #YouNme

Manas Krishna

अधूरे ख्व़ाब अपने अब सिर्फ 
फर्ज़ की दरकार रखते हैं,
जो मिले तपाक से राहों में वो 
जाने कितनी शिकायतें रखते हैं।

#मानस ।।

©Manas Krishna #mobileaddict

Shivkumar

Manas Krishna

के फ़र्क इतना हीं था तेरे गुरूर 
और मेरे जुनून में,
तेरे गुरुर पर मां का साया रहा
मेरे जूनून पर अंधेरा छाया रहा।

#मानस ।।

©Manas Krishna #dilemma

Manas Krishna

सवे़रे सवे़रे आज फिर मुस्कुराया था
बीती शाम का वो पल याद आया था
कल गज़ल बुनावट करती दिख रही 
तुम्हारी,
ख़्वाहिशें मुस्कुराने को कह रही थीं 
हमारी।।

#मानस ।।

©Manas Krishna #JodhaAkbar

Manas Krishna

वो जो नीली नदी पहाड़ों के बीच से 
गुजरती है
अक्सर ही भ्रम पैदा किया करती है,
उसका पानी नीला नहीं वो मेरे दिल की 
तरलता है
जब भी मेरे पहाड़ मुझे बुलाते हैं तब ये 
मेरा दिल
एक नए कैनवस की तरह सब रंग हो 
जाता है।।

#मानस ।।

©Manas Krishna #Drown

Manas Krishna

मैं भी शाय़र हूं...

चमकते चेहरों के साथ सबको लिखते देखा 
तो मैं भी शाय़र बन बैठा...
कुछ लिखने के लिए इश्क किया और धोखे 
की उम्मीद किया तब मैं शाय़र बन बैठा...
कलम की धार तेज करने को,, अपनी उल्टी 
अभिव्यक्तियों में घुसने को खूब ज़ाम पिया 
और मैं शाय़र बन बैठा...
अपने इर्द-गिर्द शाय़रों का हीं हुज़ूम देखकर 
कई बार कलम तोड़ दिया तब जाकर मैं भी
शायर बन बैठा...
अपने बद़सूरत चेहरे को खूब चमक़ाया सिर्फ़
लिखने के लिए,
अपने चेहरे पर न जाने क्या-क्या लगाया और 
मैं शाय़र बन बैठा...

हां अब, मैं भी शायर हूं...

#मानस ।।

©Manas Krishna #Anhoni

Manas Krishna

एक माच़िस जला कर अब तो छोड दो
सुलगते होठों को ज़रा राख होने दो,
कफ़न के लिए लाजमी जो लगती है वो 
शायद आग है,
थोड़े क़श तो रूख़सती से पहले अब ले 
हीं लेने दो...

#मानस ।।

©Manas Krishna #ChainSmoking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile