Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best धनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best धनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सोन्याहून भारी कुंकवाचा धनी, भारी सोन्याहून कुंकवाच धनी, लाडका धनी माया न्यूटन, धनी लोन, स्वराज्याचे धाकल धनी,

  • 17 Followers
  • 74 Stories
    PopularLatestVideo

कवि मनोज कुमार मंजू

व्रत करता है नित हर दरिद्र, वरदान धनी ले जाता है। 
ओढ़े बैठे सब खाल यहाँ, रावण साधू बन जाता है।।

©कवि मनोज कुमार मंजू #व्रत 
#दरिद्र 
#वरदान 
#धनी 
#रावण 
#साधु 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू

Pradyumn awsthi

mute video

zakikhanactor

#धनी हो सब धन तोहरे ना बताएं #लव

read more
mute video

zakikhanactor

#धनी हो सब धन तोहरे ना बाटे #फ़िल्म

read more
mute video

i am Voiceofdehati

ऊंचे के बैठे, नीचे के खाये मिटयक न होय तौ मिट जाये। अर्थात बड़े लोगों या #धनी लोगों से मित्रता व बुरे या दुर्भावना से ग्रस्त लोगों से #मित्रता #yqdidi #myquote #मेरीक़लमसे #yqsnatni #देहाती_बाबा

read more
ऊंचे के बैठे, नीचे के खाये

मिटयक न होय तौ मिट जाये। ऊंचे के बैठे, नीचे के खाये

मिटयक न होय तौ मिट जाये।

अर्थात
बड़े लोगों या #धनी लोगों से मित्रता
व बुरे या दुर्भावना से ग्रस्त 
लोगों से #मित्रता

Anukaran

एक ख्याल/वयंग


सभी दिल और जुबान से धनी नही हुआ करते,
आज तो सिर्फ लोग अपने मतलब से अमीर हुआ करते हैं।
अगर कोई दिल का अमीर और जुबान का धनी मिले तो संभाल कर रखना,
एक वही हैं जो हर पल, हर वक़्त सभी परिस्थितियों में साथ निभाएंगे ।

                                      अनुकरण #सभीदिल
#धनी
#अमीर
#अनुकरण
#कविता
#खयाल
#सच्चाई

Sagar Oza

जोगवा #poem

read more
उभ्या दारी मागत फिरि तो जोगवा 
देवदासी का गावदासी मागत फिरि ती जोगवा 
उभा हा आयुष्य जोगवा 

नीवंतात मनाच्या आकांतात एक जोगवा 
नाव ना ध्यान त्याचा फ़क्त धनी त्याचा गाव तोचि जोगवा 
उभा आयुष्य झाला जोगवा 

दारोदारी मागत फिरे , दारोदारी लाज धरे कळ ना मनाची दिसे अश्रु भी ना कोनी पुसे येणारा येताना जाणारा जाताना वासना डोळ्यात दिसे तरी मन है सुखाच्या ओघाट घर बघत फिरे हा जोगवा 

नाव देवच्या करी इच्छा स्वताच्या पूर्ण करी हा मानवा जिचे हाथ धरि ती जोगवी कोना कड़े जाऊनि रडी स्वतःच्या अभ्रु वाचवत कोठे कोठे फिरि जाऊनि देउल जोगवा ती धरि 

कोन जाने जोगवा कुठून कोन बनी उभा आयुष्य हा जोगवा मागत फिरि मनी आक्रांत उभा होउनि हाथ लाचारी पटकरी देव ज्याले जग जानी तो भी दगड बनी उभा बघा तो शिलावरी तो भी झाला आता जोगवाचा धनी जोगवा

Asheesh champ

#गरीब #की #रोटी #और #धनी #की #मिठाई #एक #समान #होती #है आइए आज कुछ नया सीखते हैं

read more
महफ़िल *सच्चाई के इस जंग मे ,*
       *कभी झूठे भी जीत जाते है..*

*समय अपना अच्छा न हो तो ,*
       *कभी अपने भी बिक जाते है..
 *कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना*          
              *क्योंकि*
*मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है*
                *और*
*संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसलते  है*
Asheesh Champ
 Chimpanjientertainment
आइए आज कुछ नया सीखते हैं #गरीब #की #रोटी #और #धनी #की #मिठाई #एक #समान #होती #है
आइए आज कुछ नया सीखते हैं

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 12 - स्नेह जलता है 'अच्छा तुम आ गये?' माता के इन शब्दों को आप चाहें तो आशीर्वाद कह सकते हैं; किंतु कोई उत्साह नहीं था इनके उच्चारण में। उसने अपनी पीठ की छोटी गठरी एक ओर रखकर माता के चरण छुये और तब थका हुआ एक ओर भूमि पर ही बैठ गया। 'माँ मुझे देखते ही दौड़ पड़ेगी। दोनों हाथों से पकड़कर हृदय से चिपका लेगी। वह रोयेगी और इतने दिनों तक न आने के लिये उलाहने देगी।' वर्षों से पता नहीं क्या-क्या आशाएँ उमंगें, कल्पनाएँ मन में पाले हुए था वह। 'मैं मा

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
12 - स्नेह जलता है

'अच्छा तुम आ गये?' माता के इन शब्दों को आप चाहें तो आशीर्वाद कह सकते हैं; किंतु कोई उत्साह नहीं था इनके उच्चारण में। उसने अपनी पीठ की छोटी गठरी एक ओर रखकर माता के चरण छुये और तब थका हुआ एक ओर भूमि पर ही बैठ गया।

'माँ मुझे देखते ही दौड़ पड़ेगी। दोनों हाथों से पकड़कर हृदय से चिपका लेगी। वह रोयेगी और इतने दिनों तक न आने के लिये उलाहने देगी।' वर्षों से पता नहीं क्या-क्या आशाएँ उमंगें, कल्पनाएँ मन में पाले हुए था वह। 'मैं मा

Kiran Bala

धनी वो नहीं शानो शौकत में नशे में व्यर्थ धन को उड़ाए

स्वस्थ जीवन जिसे मिल जाए जग में धनी  वही कहलाए #nojoto #nojotohindi #Worldhealthday #NojotoTopicalHindiQuoteStatic #2liner  #poetry #tst #kiranbala
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile