Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनुकरण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनुकरण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about अनुकरण का अर्थ हिंदी में, अनुकरण का अर्थ in english, प्लेटो के अनुकरण सिद्धांत, अरस्तु का अनुकरण सिद्धांत, अनुकरण का अर्थ,

  • 4 Followers
  • 34 Stories
    PopularLatestVideo

मलंग

mute video

Anukaran

एक हकीकत् / एक सच्चाई


किसी की अच्छाई का
 इतना ज़यदा भी फायदा मत उठाओ दुनिया वालों,

की वक़्त आने पे वो,
कभी किसी जरूरत मंद की मदद करने के लिए,

पहले हजार बार सोंचे,
और फिर शायद न भी करे।


अनुकरण #सच्चाई
#हक्कीत
#फायदा
#विश्वास
#मद्दत
#अनुकरण

Anukaran

एक कोशिश तुमने किया है,
एक कोशिश हम सब भी करते हैं,
इस मुश्किल भरे समय में,
मिल कर एक दूसरे साथ निभाते हैं,
इतिहास गवाह है,
जब जब हमने जंग,
मानवता की रक्षा के लिए लड़ी है,
जीत सर्वदा मानवता की ही हुई है। 
एक कोशिश तुमने किया हैं,
एक कोशिश हम भी करते हैं ।
                                      अनुकरण #kosish
#परिश्रम
#मानवता
#एकता
#जंग
#अनुकरण

Anukaran

कभी फुर्सत में मिल,
 ऐ जिन्दगी,

फिर मिल कर 
एक दूसरे का हिसाब करेंगे,

कब और किस का
कितना उधार

बाकि है। 

                          अनुकरण #कभीफुर्सत
#जिंदगी
#हिसाब
#उधार
#अनुकरण

Anukaran

हम सब ने ठाना है,
कोरोना को हराना है,
अनेकता में एकता का परिचय फिर से हमे दे जाना है,
हमारे आपके आपसी सहयोग से इस वायरस को हराना है।
                                                                     अनुकरण #कोरोना
#सहयोग
#अनुकरण
#नारा
#अनेकता
#एकता

Anukaran

एक ख्याल/वयंग


सभी दिल और जुबान से धनी नही हुआ करते,
आज तो सिर्फ लोग अपने मतलब से अमीर हुआ करते हैं।
अगर कोई दिल का अमीर और जुबान का धनी मिले तो संभाल कर रखना,
एक वही हैं जो हर पल, हर वक़्त सभी परिस्थितियों में साथ निभाएंगे ।

                                      अनुकरण #सभीदिल
#धनी
#अमीर
#अनुकरण
#कविता
#खयाल
#सच्चाई

Anukaran

तोड़ने की हिम्मत तो सब में होती है,
लेकिन जोड़े रखने की हुनर सिर्फ और सिर्फ कुछ खास में ।
                                                                  अनुकरण #तोड़ने
#खास
#हुनर
#जोड़े
#अनुकरण

Anukaran

एक ख्वाब है अधूरा सा,
एक सच्चाई है धुंधली सी,
एक वक़्त ही तो है जो निरंतर बढ़ता है,
एक आत्मविश्वास ही तो है जो होंसला देता है,
कुछ इंसान ही तो हैं,
जो आज भी अपने से पहले दुसरों को तवज्जु देते हैं,
कुछ लोग ही तो हैं,
,जो चाह कर भी नही बदल सकते,
श्याद उन्हें देख कर कोई जीने का हुनर सिख रहा है ।
                                                            अनुकरण #poem
#ekkhwab
#poetry
#dream
#truth
#strength
#एकख्वाब
#अनुकरण

अनीस 'इंसान'

तेरा हर लफ़्ज़ लाबदल है 
तू जो कहदे वही अदल है
ग़लत सा लगे पर सही है
तेरे ख़याल मेरी अकल है
#इंसान #इंसान #अनुकरण

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 31 - नटराज कन्हाई से पूछो कि 'तू अमुक काम का सकता है?' तो इसका एक ही उत्तर है - 'कर दूँ?' इसको 'ना' करना नहीं आता! आज वन में आकर जब भद्र की दृष्टि बन्दरों के यूथपति पर पडी तो वह पूछ बेठा - 'कनूँ! तू उस मोटे बन्दर को वैसे नचा सकता है जैसे कल मदारी अपने बन्दर को नचाता था?' 'उससे अच्छा नचाऊँगा। नचाऊँ?' कन्हाई ताली बजाकर प्रसन्न हो गया। 'कैसे नचावेगा? तेरे पास डमरू कहाँ है?' मधुमंगल ने छेड़ा।

read more
।।श्री हरिः।।
31 - नटराज

कन्हाई से पूछो कि 'तू अमुक काम का सकता है?' तो इसका एक ही उत्तर है - 'कर दूँ?' इसको 'ना' करना नहीं आता! आज वन में आकर जब भद्र की दृष्टि बन्दरों के यूथपति पर पडी तो वह पूछ बेठा - 'कनूँ! तू उस मोटे बन्दर को वैसे नचा सकता है जैसे कल मदारी अपने बन्दर को नचाता था?'

'उससे अच्छा नचाऊँगा। नचाऊँ?' कन्हाई ताली बजाकर प्रसन्न हो गया।

'कैसे नचावेगा? तेरे पास डमरू कहाँ है?' मधुमंगल ने छेड़ा।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile