Find the Best सुनकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुनकर meaning in hindi, सुनकर फांसी का हुक्म, सुनकर meaning in english, सुनकर मेरी कहानी, सुनकर बहुत अच्छा लगा,
ঔৣRiຮђi
चलोअब जानेभी दो, क्याकरोगे दास्ताँ #सुनकर!! ख़ामोशी#तुम समझोगेनहीं, और बयाँ हम से होगा# नहीं… ©ঔৣRiຮђi #Khamoshi
Rakesh frnds4ever
सुनकर देखो कभी ,,बारिश की धुन, प्यासी धरती को तृप्त करती रून-झुन।। कभी आंखों से सुनो बेजुबान जानवरो की वेदना, क्यों नहीं होती हमको इनसे कभी संवेदना कभी ओस को छू के सुने, अपने शरीर की कोमलता को बच्चो की आंखो से सुने, छोटी छोटी खुशियो मे चमकना जरा सी बात पे दमभर बरसना,, कभी कमजोरो को सुने, क्योंकि कोई न सुनता उनके जज्बात, लोगों की मदद करें, घुलें मिलें बदलने की कोशिश करें सभी के हालात,,, कभी सुने,,, अनसुनी बातों,रिश्तों ,एहसासों,, अनुभावों को कभी सुने अनसुने किस्सों,,कहानियों,,जज्बातों सन्नटों को,,, कभी सुनें,,,,,...... #सुनकर देखो कभी ,, #बारिश की धुन, प्यासी #धरती को तृप्त करती रून-झुन।। कभी आंखों से सुनो बेजुबान जानवरो की वेदना, क्यों नहीं होती हमको इनसे कभी #संवेदना
`sanju sharan
छत्तीस घंटे काव्या तेज़ तेज़ कदमों से ऑफिस जा रही थी तभी किसी के स्पर्श से चौक जाती हैं और एक भारी आवाज़ सुनकर पीछे मुड़ती है_"क्यों लेडी रावण डर गई। अचरज से देखती है ईशान को और कहती है। आप यहां? हा काव्या मेरी पोस्टिंग कोलकाता हो गई है और तुम कहां जा रही हो। सिर झुकाए हुए काव्या कहती है_मैं भी ऑफिस ही जा रही हूं बैंक में काम करती हूं।। चलिए अच्छी बात है पर क्या आपके शहर में दोस्तो की खैरियत पूछी नहीं जाती, केवल मै ही बोले जा रहा हूं और आप चुप हैं क्या आप मुझसे बातें नहीं क
read moreShivraj Solanki
वक्त के साथ गुपतगू कर ली वक्त निकालकर वक्त के साथ कुछ गुपतगू कर ली कुछ उसके दिल की सुन ली कुछ अपनी कह दी हाल ये दिल सुनकर उसका प्यार ओर बढ़ गया पहले से ज्यादा याद हम आते है उसने दस्या हम भी कहा चुप रहने वाले थे दिल खोल दिया अपने अरमानों को कब तक छुपाते तुम्हारे अंदाज हमको लुभाते पगली हम भी तुम से प्यार करते है बोल दिया उसने सिर को झुकाया और मुस्कराकर बोली चांद हो तुम में चांदनी यह कहकर उसने भी हा बोल दी हाथ रखा मैने दिल पे और संभाल ली वक्त के साथ गुपतगू कर ली बात ओर आगे बढ़ गई सीधे शादी तक पहुंच गई उसने कहा हमसफ़र बनोगे मै थोड़ा झीजका और कहा लोग क्या कहेंगे मां बाप की क्या होगी मर्जी सुनकर यह सब उसने कहा क्या तुम सिर्फ हो भोग विलास के गर्जी मेरी पवित आत्मा तुम्हारे लिये तड़पती और तुम कहते हो लोग क्या कहेंगे बताओ तुम्हे में अच्छी नहीं लगती या कोई ओर पसंद कर ली सुनकर में यह सब हो गया पानी पानी होगा जो देखा जायेगा दुनिया कोन सा साथ निभायेगी सोचकर मैने भी शादी कर ली कहे शिवराज सुनो भाई यह दुनिया प्यार के लिये बनाई प्रेम दिल से करो शरीर से नहीं मैने वक्त के साथ गुपतगू कर ली शिवराज खटीक वक्त के साथ गुपतगू कर ली
वक्त के साथ गुपतगू कर ली
read moreDivya Dwivedi
हाँ, ज़िन्दगी मेरी थोड़ी बेरंग सी लगती है, थोड़ी उदासी थोड़ी ख़ामोशी और थोड़ी बेतरतीब भी है। कभी तस्सली से शामें निकल करीब आना, थोड़ा देखना, थोड़ा सुनना और थोड़ा सुनाना। शायद थोड़ी संज़ीदगी और बचपन की चहक हो, शायद कैरी का खट्टापन और चाय की महक हो, एक बेवकूफी भरे ख़्वाबों की लरियां मिलेंगी, और टटोलना तो बचपन के कहानियों की परियां भी मिलेंगी, ठहर गये कुछ और देर तो कुछ अनकहे किस्से भी मिल जाये, थोड़ा प्यार और अपनेपन से ढूंढा तो धूल पड़ी डायरी के पन्ने भी मिल जाये। अगर बेबाकी ज्यादा हो जाये तो तुम्हे अपना समझ के मेरा मशरूफ होना समझना, और अगर हो जाये ख़ामोशी कुछ देर की तो लम्हे का सुकून समझना, कुछ किस्से सुनकर कभी हँसना और मुझे हँसते हुए गिरने से सम्भाल लेना, अगर ग़मगीन हो कहानियां तो भी सुनकर बस मुस्कुरा देना। शायद से फुर्सत से समय निकाल ठहरने या फिर मिलने का मन बन जाये, शायद से इस बेरंग ज़िन्दगी में इंद्रधनुष के कुछ रंग मिल जाये। #rang #berang #kisse #kahaniyan #poem #latenight #nojoto
#Rang #berang #kisse #kahaniyan #poem #LateNight #Nojoto
read moreAltaf Husain
अरे मधु, सुरेश, बिना बताए अचानक, सब सही है ना ? प्रभाकर के प्रश्न' अभी खत्म नहीं हुए कि मधु प्रभाकर से लिपट कर रोने लगी... मधु के इस व्यवहार को देखकर, प्रभाकर पूछ पङा. मधु' क्या हुआ ? तुम रो क्यों रही हो... ससुराल में सब ठीक है ना, मधु के उत्तर ना मिलने पर प्रभाकर, सुरेश के तरफ देखा, और पूछा..... क्या बात है सुरेश ? अचानक बिना बताए यहां , और मधु' रो क्यों रही है ? सुरेश कुछ बोलना चाहा कि मधु बोल पङी, भइया, मैं अब ससुराल नही जाऊगीं। क्यों क्या बात हो गई ? बताओ क्या बात है, मधु कें बातों को
अरे मधु, सुरेश, बिना बताए अचानक, सब सही है ना ? प्रभाकर के प्रश्न' अभी खत्म नहीं हुए कि मधु प्रभाकर से लिपट कर रोने लगी... मधु के इस व्यवहार को देखकर, प्रभाकर पूछ पङा. मधु' क्या हुआ ? तुम रो क्यों रही हो... ससुराल में सब ठीक है ना, मधु के उत्तर ना मिलने पर प्रभाकर, सुरेश के तरफ देखा, और पूछा..... क्या बात है सुरेश ? अचानक बिना बताए यहां , और मधु' रो क्यों रही है ? सुरेश कुछ बोलना चाहा कि मधु बोल पङी, भइया, मैं अब ससुराल नही जाऊगीं। क्यों क्या बात हो गई ? बताओ क्या बात है, मधु कें बातों को
read moreनिखिल कुमार अंजान
Ram ईश्वर...... ईश्वर..... अंजान की आँखों से लगातार आँसू बहे जा रहे थे....... एक छोटी बच्ची के चेहरे पर मुस्कान थी...... क्योंकि वह ईश्वर और धर्म का अर्थ समझ चुका था....... जबकि वह बच्ची काफी दिनों से उदास थी...... अंजान एक 30 बरस का युवक था उसका धर्म करम मे अत्यंत विश्वास था वह रोज नियम से शहर के एक प्राचीन मंदिर मे दर्शन करने जाता था वँहा लंबी लाइन मे लगकर लगभग 20 से 25 मिनट मे उसको भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता था लेकिन वँहा चढ़ावा चढ़ाने के बावजूद उसके मन को शांति न मिलती थी वह दर्शन करने के
ईश्वर..... अंजान की आँखों से लगातार आँसू बहे जा रहे थे....... एक छोटी बच्ची के चेहरे पर मुस्कान थी...... क्योंकि वह ईश्वर और धर्म का अर्थ समझ चुका था....... जबकि वह बच्ची काफी दिनों से उदास थी...... अंजान एक 30 बरस का युवक था उसका धर्म करम मे अत्यंत विश्वास था वह रोज नियम से शहर के एक प्राचीन मंदिर मे दर्शन करने जाता था वँहा लंबी लाइन मे लगकर लगभग 20 से 25 मिनट मे उसको भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता था लेकिन वँहा चढ़ावा चढ़ाने के बावजूद उसके मन को शांति न मिलती थी वह दर्शन करने के
read moreKD
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया ) ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी ! कैसे? लड़की ने पूछा लड़के ने बोलना शुरू किया - "सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया ) ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी ! कैसे? लड़की ने पूछा लड़के ने बोलना शुरू किया - "सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited