Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKC584 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKC584 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about584 mm to inches, 584 usd to inr, 584 dollars in rupees, kkc status, kkc pvt ltd pune,

  • 16 Followers
  • 16 Stories

Poonam Suyal

♥️ Challenge-584 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
जब भी बैठती हूँ मैं तन्हा,
दिल को बेहद तड़पाते हो तुम 
दिल खिंचा जाता तुम्हारी ओर,
बहुत याद आते हो तुम 
ये यादें अब बन गई हैं,
हमारे जीने का सहारा 
यादों में ही सही,
हमारा प्यार याद दिलाते हो तुम 
ये तन्हाइयाँ हमें अब,
रास आने लगीं 
इनमें ही हमसे,
रूबरू हो जाते हो तुम  ♥️ Challenge-584 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Anita Saini

सावन की पहली घटा से पूर्व से आने वाली हवा से..! बारिश की पहली बूँद से रात में जुगनुओं की गूँज से मिट्टी में उठी सौंधी महक से

read more
सावन की पहली घटा से
पूर्व से आने वाली हवा से..!

बारिश की पहली बूँद से
रात में जुगनुओं की गूँज से

मिट्टी में उठी सौंधी महक से
पँछियों की भोर की चहक से..!

खिलती कलियों की अँगड़ाई में
दूर कहीं सुमधुर बजती शहनाई में..!

हर उस शै में याद आते हो तुम
जो दिल को सुकून दे,

तुम भी मेरी वही तलब हो
 जो ज़िंदगी को जीने का जुनून दे..! 
सावन की पहली घटा से
पूर्व से आने वाली हवा से..!

बारिश की पहली बूँद से
रात में जुगनुओं की गूँज से

मिट्टी में उठी सौंधी महक से

अभिलाष सोनी

♥️ Challenge-584 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
क्यूँ रह-रहकर याद आते हो, तुम मुझे तन्हाई में।
किस तरह जियूँगा मैं अब, इस ग़म-ए-जुदाई में।

साँसें अधूरी धड़कन अधूरी तुम बिन अधूरे हम हैं।
जीना भी मुश्किल हो रहा है, कैसे कहें क्या ग़म हैं।
मुश्किल हैं हालात मेरे अब, इस दर्द-ए-रुसवाई में।
किस  तरह जियूँगा मैं अब, इस  ग़म-ए-जुदाई में।

तुमको ये इल्म नहीं, कि तकलीफ़ में कितने हम हैं।
क्या-क्या न किया जतन हमने, फिर भी ये ग़म है।
दिन रात मैं खोया रहता हूँ, इन यादों की गहराई में।
किस  तरह जियूँगा मैं अब, इस  ग़म-ए-जुदाई में।

कह दो तुमको भी मोहब्बत है , तुम्हें मेरी कसम है।
मैं जान भी अपनी दे सकता हूँ, तू ही मेरी सनम है।
तुमको ही ढूँढ़ता रहता हूँ मैं, अब अपनी परछाईं में।
किस  तरह जियूँगा मैं अब, इस  ग़म-ए-जुदाई में।

क्यूँ रह-रहकर याद आते हो, तुम मुझे तन्हाई में।
किस तरह जियूँगा मैं अब, इस ग़म-ए-जुदाई में। ♥️ Challenge-584 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ Challenge-584 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more

कभी जो बरसती है बरखा तो हम भी रोकर अश्कों को छुपा लिया करते हैं।
दिल में तन्हाई पलती है पर फिर भी लबों पर मुस्कान सजा लिया करते थे।

जिंदगी में जिम्मेदारियांँ व फर्ज निभाने में कई ख्वाहिशें अधूरी ही रह गई हैं,
हृदय की बंजर जमीन पर कल्पनाओं के फूल खिला खुश हो लिया करते हैं।

प्रियतम तुम बिन जीवन मेरा पतझड़ के जैसा उजड़ा-उजड़ा सा लगता है,
विरह के गीतों की तुरपाई से ही विरह के घावों को हम भर लिया करते हैं।

एक दूसरे के दिल की धड़कन बनकर एक दूजे के दिल में ही हम रहते हैं।
मिट जाएगी एक दिन सदियों की दूरी इसी आस में रोज जी लिया करते हैं।

तुम बिन मुरझा गया है मेरे प्रेम का पुष्प, जानता हूंँ फिर से ना खिल पाएगा,
तू है सांँसो में मन में जुगनू सा जलकर रातों में ख्वाबों में मिल लिया करते हैं।

प्रेम के दीपों के संग गमों का समंदर दिल में लिए हम जीवन जिए जा रहे हैं,
याद आते हो तुम पर आंँखों की नमी छुपाकर दिल ही दिल में रो लिया करते हैं।
 ♥️ Challenge-584 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile