Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जोशआज़ादीका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जोशआज़ादीका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 10 Stories

Divyanshu Pathak

🎀 विशेष प्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ 🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳 🎀 10 से 12 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। 🎀 रचना केवल वीर रस में लिखी होनी चाहिए। 🎀 रचना में कम से कम 5 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हों। 🎀 समूह की मुख्य प्रतियोगिता और कोलाब प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है।

read more
इश्क जिनको है अपने वतन से,
वो यूहीं सर कटाते रहेंगे।
शमा महफिल में जलती रहेगी,
तो सर पतंगे उठाते रहेंगे।

खून दो आजादी दूंगा बंगाली बोस था।
जय हिंद जय भारत जय जय घोष था।
भगत सिंह बिस्मिल में जोश ए जवानी!
मौत पर मुस्कुरा कर कहेंगे।

आदि शक्ति का रूप अवंती,रण में काली बन टूटी थी।
खप्पर लेकर दौड़ अहिल्या,परमाणु बम सा फूटी थी।
मेरे देश की मिट्टी तो वीरों को जनने वाली है।
जननी हो या जनक दुलारे जय जय हिन्दुस्तान कहेंगे। 🎀 विशेष प्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳

🎀 10 से 12 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।
🎀 रचना केवल वीर रस में लिखी होनी चाहिए।
🎀 रचना में कम से कम 5 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हों।
🎀 समूह की मुख्य प्रतियोगिता और कोलाब प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है।

aakanksha Tiwari

🎀 विशेष प्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ 🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳 🎀 10 से 12 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। 🎀 रचना केवल वीर रस में लिखी होनी चाहिए। 🎀 रचना में कम से कम 5 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हों। 🎀 समूह की मुख्य प्रतियोगिता और कोलाब प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है।

read more
था धर्मयुद्ध महायुद्ध वह जो सब पर भारी था,
 जो थे योद्धा इस युद्ध के देश  उनका आभारी था,
मां भारती की रक्षा के खातिर जो,
 भगत-राजगुरु-सुखदेव फांसी पर हंसते-हंसते झूले थे 
जो जोश आजादी का तुम दिखा रहे हैं, इंकलाब का नारा था,
 एक ओर थे क्रांतिकारी तो दूजी और अहिंसा का पुजारी था,
 सत्याग्रह के रूप में वह गांधी सब पर भारी था,
 उन पिशाच अंग्रेजों ने लूटी देश की शान थी,
 लाला लाजपत राय उस लाज के रखवाले थे,
 रखना बरकरार आजादी के जोश को मेरे वीर जवानों,
 झुकने ना देना तिरंगे को इस देश के परिवानो। 🎀 विशेष प्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳

🎀 10 से 12 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।
🎀 रचना केवल वीर रस में लिखी होनी चाहिए।
🎀 रचना में कम से कम 5 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हों।
🎀 समूह की मुख्य प्रतियोगिता और कोलाब प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है।

Aamir Qais AnZar

क्या कोई सच नहीं बोलेगा ? सब अपने अपने नेताओं को ईश्वरीय आज्ञा समझ कर केवल हाँ में हाँ मिलायेंगे ? दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि पक्ष-प्रतिपक्ष के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के इतने गंभीर मसले को वोटों के ध्रवुीकरण के लिए प्रयोग कर रहे हैं ! वे अपने साठ सालों के पापों के हिसाब व ये अपने छह साल के सवालों से बचने के लिए संसद में बैठकर रोज़ नया बेहूदा डमरू बजाते हैं और देश/मिडिया सब नाचने लगते हैं ! तुम्हारी पार्टियों के ये स्व-घोषित प्रजापति 5-10 साल में निकल लेंगे, लेकिन ये देश था, है, रहेगा🇮🇳

read more
आज़ाद तो हैं, कुछ बंदिशे ही सही।
कर्म किए तो नही, जज़्बात ही सही।
गुमान तो है, कुछ निभाया न सही।

मतलब ही बदल जाता है आज़ादी का; 
सभी का तो नही, चंद लोगों का सही।

क्या सच में हमारी बेटियां आज़ाद हैं??
सिर्फ देर रात ही नहीं, बात है माँ के पेट की भी।
लहरता आँचल जो है, तिरंगा ही सही।

नेता की जुबां पर पड़ोसी आपस में लड़ पड़ते हैं।
दुसरे धर्म का जो है, पुरानी दोस्ती ही सही। क्या कोई सच नहीं बोलेगा ?  सब अपने अपने नेताओं को ईश्वरीय आज्ञा समझ कर केवल हाँ में हाँ मिलायेंगे ? 

दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि पक्ष-प्रतिपक्ष के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के इतने गंभीर मसले को वोटों के ध्रवुीकरण के लिए प्रयोग कर रहे हैं ! 

वे अपने साठ सालों के पापों के हिसाब व ये अपने छह साल के सवालों से बचने के लिए संसद में बैठकर रोज़ नया बेहूदा डमरू बजाते हैं और देश/मिडिया सब नाचने लगते हैं !

तुम्हारी पार्टियों के ये स्व-घोषित प्रजापति 5-10 साल में निकल लेंगे, लेकिन ये देश था, है, रहेगा🇮🇳

Aamir Qais AnZar

इस स्वतंत्रता दिवस पर आइए प्रतिज्ञा लें एक ऐसे भारत के निर्माण की जो हमारे अमर शहीदों के सपनों का भारत हो। My liberty shall not give me any license to take someone elses liberty and their individual birth right to freedom. If even one of us is not free, none of us is. Happy Independence day. #मोलस्वतंत्रताका YaumeAazadi #आज़ादीकाहनन #जोशआज़ादीका #देशमेंबदलाव #dearindia #मेरावतन #independencewish #मेरेप्यारेभारत

read more
ले कर रहंगे आज़ादी।।
स्वच्छ भारत वाली आज़ादी, भ्रष्टाचार मुक्त आज़ादी।

जिस आज़ादी के लिए दी अनेक शहीदों ने क़ुरबानी
अब वक़्त है उस संग्राम का कर्ज़ा चुकाने की।

जिस आज़ादी की कल्पना स्वतंत्रता सेनानियों ने की 
अब वक़्त है हमें, हकीक़त में उसे दर्शाने की।

जिसमें रंग है शामिल हर जाति, प्रान्ती, हर धर्म का।
हक़ है देश के हर इकाई का, बहन का, हर भाई का।

Let's Pledge for clean & corruption free India
Let's Pledge to give brighter India to our kids. इस स्वतंत्रता दिवस पर आइए प्रतिज्ञा लें एक ऐसे भारत के निर्माण की जो हमारे अमर शहीदों के सपनों का भारत हो।

My liberty shall not give me any license to take someone elses liberty and their individual birth right to freedom.
If even one of us is not free, none of us is.
Happy Independence day.

#मोलस्वतंत्रताका YaumeAazadi #आज़ादीकाहनन #जोशआज़ादीका #देशमेंबदलाव #DearIndia #मेरावतन #IndependenceWish #मेरेप्यारेभारत

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile