Find the Best PramodT Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpramod i love you name ringtone, pramod name love wallpaper, pramod premi yadav holi me khoje iyaar, uslai pauna by pramod kharel, pramod singh ke bhojpuri gana,
PS T
सारा घर शरीर सा महत्वपूर्ण हर हिस्सा सबसे है जुड़ा कुछ न कुछ किस्सा भूख लगे तो रसोई शयनकक्ष में नींद सोई स्नानघर में गाए गाने आए थंडे पानी से नहाने बैठक जैसा कुछ भी नहीं सुबह शाम पड़े रहते यहीं मेहमाननवाजी का मंच सा अहाता तो बस भुला भटका सा... यूँ तो पूरे घर से ही सबको प्यार होता है, लेकिन हर घर में हर व्यक्ति की कुछ पसंदीदा चीज़ें भी होती हैं, जिनसे एक अलग ही लगाव होता है। आज इसी पर रचना करें। #घरकीचीज़ें #yqdidi #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT
यूँ तो पूरे घर से ही सबको प्यार होता है, लेकिन हर घर में हर व्यक्ति की कुछ पसंदीदा चीज़ें भी होती हैं, जिनसे एक अलग ही लगाव होता है। आज इसी पर रचना करें। #घरकीचीज़ें #yqdidi #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #PramodT
read morePS T
तुमसे मिलकर यूँ लगा है तू ही मेरे जीने की वजह तू ही मेरी दुनिया है मुझसे आकर यूँ मिली जैसे सागर से मिलती नदियाँ है.... आम बातें खास लगे अलग तेरा अंदाज लगे तुझमें ही समाई तुझमें ही पायी ज़माने भर की खुशियाँ है... तुझे देखूँ तो आराम लगे सुहानी सुबह और शाम लगे पतझड़ में भी खिल सी गई बागों की कलियाँ है.... एक ऐसा अनुभव जिसे मिलने वाला ही बयान कर सकता है। #तुमसेमिलकर #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT #shabdanchal #lyrics
एक ऐसा अनुभव जिसे मिलने वाला ही बयान कर सकता है। #तुमसेमिलकर #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #PramodT #shabdanchal #lyrics
read morePS T
एक दिन तुम भी देखोगे मुझे सिर्फ तस्वीरों में मैं आजकल ढूंढता हूँ तुम्हें हाथों की लकीरों में तड़फ रह जानी है यादें याद आनी है मिल क्यों नहीं जाते जब जान जानी है एकतरफा सा बना दिया मेरा प्यार यूँ ठुकरा दिया राँझा सा बनने चला देवदास बना दिया ऐसा नहीं कि तेरे सिवा मिलता नहीं प्यार कहीं पर मेरी पहली और आखरी मोहब्बत तू ही रही हम आज जहाँ हैं वहाँ कल नहीं रहेंगे। यह सच्चाई है। #तुमभीदेखोगे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT
हम आज जहाँ हैं वहाँ कल नहीं रहेंगे। यह सच्चाई है। #तुमभीदेखोगे #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #PramodT
read morePS T
एक कदम की दूरी पर तू भी एक कदम की दूरी पर मैं भी फ़ासले ज़मीन आसमा से फिर भी बने हैं तो होगी रब की मर्ज़ी एक क़दम की दूरी पर तुम्हारा साथ था, मगर ये ज़रा सा फ़ासला भी तय न हो सका। #एकक़दम #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT #song #lyrics
PS T
मेरा सफ़र अकेला अकेला ही मेरा रास्ता साथ चल कर तन्हाई के जुड़ गया उससे भी वास्ता ! अच्छा है जो अकेला हूँ खुद से ही रहा शिकवा गिला, होगा थोड़ा रंज अकेलेपन का पर धोखा तो नहीं मौका तलाशता ! सारी उम्मीदें मैं मुझसे रखूँ मुझमें ही मंज़िले ढूंढ लूँ, देर सवेर , समय का फेर कोई राह तो नहीं निहारता ! हर व्यक्ति का अपना सफ़र है, अपनी मंज़िल है। हम साथ चलकर भी अपने-अपने सफ़र के मालिक हैं। #सफ़रअकेला #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #shabdanchal #pramodT #yqlife
हर व्यक्ति का अपना सफ़र है, अपनी मंज़िल है। हम साथ चलकर भी अपने-अपने सफ़र के मालिक हैं। #सफ़रअकेला #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #shabdanchal #PramodT #yqlife
read morePS T
वक्त के थपेड़े , चोट से लगे हैं थोड़ा निराश हूँ , लोग हँस रहे हैं पर वादा है मेरा , वापसी करूँगा पहले से कोशिश , दुगनी करूँगा उम्मीद इसलिए भी है कि प्रकृति में हर रात के बाद होना ही है सवेरा अभी टूटा नहीं है ख़्वाब मेरा.. सुप्रभात। कहा जाता है कि सुबह होती है तो ख़्वाब टूट जाता है लेकिन कुछ लोगों के ख़्वाब कभी नहीं टूटते, वो ख़्वाब सजा कर रखते हैं अपनी आँखों में, उम्रभर उसे ज़िंदा रखते हैं। #ख़्वाबटूटानहींहै #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT #shabdanchal #inspiration #motivation
सुप्रभात। कहा जाता है कि सुबह होती है तो ख़्वाब टूट जाता है लेकिन कुछ लोगों के ख़्वाब कभी नहीं टूटते, वो ख़्वाब सजा कर रखते हैं अपनी आँखों में, उम्रभर उसे ज़िंदा रखते हैं। #ख़्वाबटूटानहींहै #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #PramodT #shabdanchal #Inspiration #Motivation
read morePS T
हाथ में ये शरीर का अभिन्न अंग लिए जिसको कहती हो तुम मोबाइल प्रिये सुबह नींद से उठाता यही है भजन एक्सरसाइज की धुन लगाता यही है ऑफिस का काम या धंधे का नाम आजकल यही हो गया है प्रिये पेमेंट लेनदेन हो मैसेज ईमेल हो सारी डील यहीं पर बिठाता प्रिये शॉपिंग से लेकर मूवी टिकिट पेटीएम जोमैटो का डिस्काउंट दिलाता प्रिये कुंडली हो या नामकरण राशिफल से लेकर सब ज्योतिष सा ज्ञाता प्रिये इसमें व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशियल मीडिया दुनिया से जुड़वाता प्रिये लाइव मैच खबरें और खेल का मैदान अच्छे अच्छों के दिमाग शार्प करवाता प्रिये अनजान रस्ते प्लेन बस ट्रेनों की टाइमिंग टिकट बुकिंग और टैक्सी करवाता प्रिये घर गाड़ी दुकान या कोई भी हो सामान नए हो या जूना खरीद बिक्री करवाता प्रिये #mobile #addiction #life #technology #yqbaba #yqdidi #pramodT
#MOBILE #addiction life #Technology #yqbaba #yqdidi #PramodT
read morePS T
हमेशा की तरह तेरा गुजरना उसी रास्ते से, वक्त से पहले पहुँच जाने के पाबंद हुए ! मायने रखता था दीदार पल भर का भी, यूँ मुड़ मुड़ तुम भी कभी देखा किए ! तेरी किताबों की जगह हम बस जाने को, मन्नतें हजार कई मजारों पे किए ! देखते तो थे नजरें छुपा कर ही यूँ, पता नहीं आम ये चर्चे किसने किए ! PramodT कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं कुछ लोग कभी नहीं बदलते। #हमेशाकीतरह #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT #shabdanchal
कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं कुछ लोग कभी नहीं बदलते। #हमेशाकीतरह #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #PramodT #shabdanchal
read morePS T
खोलना राज़ दिल के उसी के सामने बिन शर्त के जो आये आपको थामने ! #shayari #pramodT #yqbaba #yqdidi #शायरी #दिल #heart
PS T
अहाता मुझे बहुत भाता कमरों को जोड़ता बाहर की दुनिया दिखाता ! अक्सर उपेक्षित सा बचा खुचा सा बाकी के सभी घर के हिस्सों जितना प्यार तो नहीं पाता पर इसके बिना भी नहीं सुहाता सूरज की पहली किरण किसी किसी घर की यही देखता है बेटी को रुलाकर ससुराल भी यही भेजता है नई नवेली दुल्हन भी यही अंदर लाता है पूरा घर संसार का यातायात इसी से होकर जाता है इस पर कोई ध्यान दे या नहीं दे ये हमको देखकर जरूर मुस्कराता है #अहाता #random #yqtales #poetry #pramodT #yqdidi #yqbaba #yqhindi