Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरेअल्फ़ाज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरेअल्फ़ाज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 88 Stories

Ankit Srivastava

क़ाश मैं कोई ऐसी बात लिखूं तेरी याद में..
तेरी सूरत दिखाई दे मेरे हर अल्फ़ाज़ में..
❤️❤️ #Ankit_Srivastava_Thoughts.
#YQ_ANKIT_SRIVASTAVA.
#मेरेअल्फ़ाज़ #mylovediary #myfeelingsinmywords #yqhindi #yqdidi #yqbaba

Surabhi Jha

हम किसी और की जोगन बन जाएं हमें मंजूर नहीं
भुला के तुझको चाहूँ किसी को ये अपना दस्तूर नहीं

ये प्रीति अपनी पावन है इसमें कोई भी दोष नहीं
मन भावन मूरत है जिसे देख मुझे कोई होश नहीं

नभ देखूँ शशि में देखूँ तुझसा दिखता कोई और नहीं
टूट जाए तुझसे प्रीत का बंधन कोई नाज़ुक डोर नहीं

निहित तुझमें मेरे मुख की मुस्कान और कोई चाह नहीं
तम  सा  लगे  तुम  बिन  वो पथ जिधर तेरी राह नहीं

बावली वो जोगन  तुम बिन उसे कहीं और चैन नहीं
प्रीति में तेरी उन्मद  बीते कहीं उसके दिन - रैन नहीं
 #मेरेएहसास #मेरेनज़्म #मेरेअल्फ़ाज़
#yqpoetry #yqdiary #yqdidiquotes #yqdidi #yqghazal

Surabhi Jha

किसी ने भी ना मेरा हाल ए दिल पूछा कभी
किसी ने भी ना मुझे मेरी तरह से जाना कभी

किसी को क्या ख़बर कोई टूटता भी है कभी
अपनी वजूद कि तलाश में खुद से रूठता है कभी

अजनबी हूँ इस महफ़िल में तो शिकवा करूँ किससे
शिकायत करके भी कौन सा यहाँ कुछ मिला है कभी

दर्द ना सुनाना अपने दिल की यहाँ किसी को कभी
सुनके तेरा हाल ए दिल तुम्हें वो भी रुला देगा कभी

किसी ने भी ना समझा मेरे दिल के चाहत को कभी
तन्हाई में गुज़रेगी ये आलम ना मिलेगी दिल को राहत कभी #ग़ज़ल #मेरीक़लमसे #मेरेअल्फ़ाज़ 
#yqdidi #yqbaba #yqdiary #yqlifequotes #yqghazal

Sandhya Rani Das

क्यूं मेरे हर दुआओं सामिल तुम हो ?
क्यूं मेरे हर खुशी के नाम तुम हो?
क्यूं मेरे हर सपने में तुम हो?
क्यूं मेरे दिल धड़कने के वजह तुम हो?
क्यूं मेरे हर कविता में तुम हो?
क्यूं मेरे आंखों को तलाश तुम हो?
क्यूं मेरे मुस्कुराहट की कारण तुम हो?
क्यूं मेरे जिंदगी तुम हो ?
आखिर क्यूं इतनी ख़ास मेरे लिए तुम हो? #yqdidi 
#कोरे_काग़ज़_पर_मस्ती 
#क्यूँ #तुम_हो 
#मेरेएहसास #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरे_दिल_के_अल्फ़ाज़ 
#आखिर_क्यूँ

Sandhya Rani Das

अधूरे कहानी के क़िस्से को कौन समझेगा ।। 

दिल के अधूरे हिस्से को कौन पूरा करेगा ।।❤️ #yqdidi 
#yqquotes 
#कौनसमझे 
#मेरादिल 
#मेरेअल्फ़ाज़ 
#मेरे_जज्बात008

Sandhya Rani Das

बिना बोले भी दिल_ए_जज्बाते समझ पाता कोई ।।
क्यू हर बात बोलना जरूरी है 
क्या बिना बोले जज्बाते_ए_दिल पढ़ नही पाता कोई ।।❤️ #yqdidi 
#yqquotes 
#कयूँ #नहींसमझते 
#मेरेएहसास 
#मेरेअल्फ़ाज़ 
#क्या_यही_प्यार_है

Sandhya Rani Das

क्यूं मेरे हर दुआओं सामिल तुम हो ?
क्यूं मेरे हर खुशी के नाम तुम हो?
क्यूं मेरे हर सपने में तुम हो?
क्यूं मेरे दिल धड़कने के वजह तुम हो?
क्यूं मेरे हर कविता में तुम हो?
क्यूं मेरे आंखों को तलाश तुम हो?
क्यूं मेरे मुस्कुराहट की कारण तुम हो?
क्यूं मेरे जिंदगी तुम हो ?
आखिर क्यूं इतनी ख़ास मेरे लिए तुम हो? #yqdidi 
#कोरे_काग़ज़_पर_मस्ती 
#क्यूँ #तुम_हो 
#मेरेएहसास #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरे_दिल_के_अल्फ़ाज़ 
#आखिर_क्यूँ

Sandhya Rani Das

अधूरे कहानी के क़िस्से को कौन समझेगा ।। 

दिल के अधूरे हिस्से को कौन पूरा करेगा ।।❤️ #yqdidi 
#yqquotes 
#कौनसमझे 
#मेरादिल 
#मेरेअल्फ़ाज़ 
#मेरे_जज्बात008

Sandhya Rani Das

बिना बोले भी दिल_ए_जज्बाते समझ पाता कोई ।।
क्यू हर बात बोलना जरूरी है 
क्या बिना बोले जज्बाते_ए_दिल पढ़ नही पाता कोई ।।❤️ #yqdidi 
#yqquotes 
#कयूँ #नहींसमझते 
#मेरेएहसास 
#मेरेअल्फ़ाज़ 
#क्या_यही_प्यार_है

i am Voiceofdehati

#आधुनिक_मानववाद मिलेंगे हजारों नसीहत देने वाले सफल हुए हैं फजीहत लेने वाले तरीके तुम्हारे माजरों को जो समझें पैंतरों से बदलते हैं यहां पर नजारे #वर्तमान #मेरीक़लमसे #मेरेअल्फ़ाज़ #voiceofdehati #urduhindi_poetry #lifequotes

read more
मिलेंगे हजारों नसीहत देने वाले
सफल हुए हैं फजीहत लेने वाले
तरीके तुम्हारे माजरों को जो समझें
पैंतरों से बदलते हैं यहां पर नजारे
 #आधुनिक_मानववाद
मिलेंगे हजारों नसीहत देने वाले
सफल हुए हैं फजीहत लेने वाले
तरीके तुम्हारे माजरों को जो समझें
पैंतरों से बदलते हैं यहां पर नजारे
#वर्तमान #मेरीक़लमसे #मेरेअल्फ़ाज़ 
#voiceofdehati #urduhindi_poetry 
#lifequotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile