Find the Best अंजानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंजाना अंजानी,
Shubham Bhardwaj
मुसाफिर हैं सभी, इस अंजाने सफर के। आ जाओ फूल खिला दें हम सुहाने सफर के।। चंद रोज की बात है,कट जायेंगे यह दिन भी। क्यों मोह जगायें हम,इस अंजानी डगर में।। ©Shubham Bhardwaj #intezar #मुसाफिर #हैं #सभी #इस#अंजानी#डगर#के
Sarfaraj idrishi
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सजा मैं कैसे पुछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है... ©Sarfaraj idrishi हर #वक़्त मिलती रहती है मुझे #अंजानी सी #सजा मैं कैसे पुछू #तकदीर से मेरा #कसूर क्या है...#sarfaraj #idrishi #Sarfarajidrishi indu singh Md Wazaifa Kamal संत ब्राऊनबियर्ड arvindyadav_1717 IshQ परस्त {Official}
निखिल कुमार अंजान
तुम अक्सर लिखते हो प्रेम को व्यक्त करते हो अपने मन के भाव किंतु मै अभिव्यक्त नही कर पाती अपना प्रेम..क्योंकि नही आता कहना हमारे बीच बहुत कुछ अनकहा और अनसुना सा है आज मे सब कुछ कहना चाहती हूँ तुमसे अपने मन का महसूस करती हूँ तुम्हें हर पल अपने आस-पास मेरी हर खुशी हर दुख मे तुम्हें मेरे करीब होने का एहसास करती हूँ शायद तुमसे कह नही पाती सामने से क्योंकि शब्द नही मिलते मुझे नही आता जताना जिंदगी का हर पल तुम्हारे संग बिताना चाहती हूँ तुम्हारी हो तुम मे खो जाना चाहती हूँ हाथ थाम हर कदम संग बढाना चाहती हूँ बारिश बोहत पंसद है मुझे संग तुम्हारे बारिश मे भीग जाना चाहती हूँ हाँ हाँ संग तुम्हारे जिंदगी बिताना चाहती हूँ मेरी सुबह मेरी शाम मे तुम हो मेरी नींद मे तुम हो तुम ही मेरे जीवन का हर रंग हो तुम ही तो मेरा मन हो तुम मे मै और मुझमे तुम हो शायद यही मेरा प्रेम है और मै तुम्हारे प्रेम मे हूँ...... #अंजानी.... #प्रेम #ishq #love #feelings #nojoto #nojotohindi #hindipoetry #अंजान_अंजानी....
#प्रेम #ishq #Love #feelings nojoto #nojotohindi #hindipoetry #अंजान_अंजानी....
read moreनिखिल कुमार अंजान
एक रिश्ता कब पूरा होता है जब उसे... .... ..... ... .... भरोसा और प्यार का एहसास होता है.... (जिंदगी मे मेरी जिंदगी कभी कभी कुछ) जिंदगी के हर मोड़ पर तुम यूहीं मेरे साथ चलना.... #अंजानी.... #अंजानी......
#अंजानी......
read moreनिखिल कुमार अंजान
जिंदगी तेरे नाम कर दी वो एहसास हो तुम कि इश्क़ मे तुम्हारे हमने सुबह से शाम कर दी.... #अंजानी.... #hearts
निखिल कुमार अंजान
किसी के प्यार मे किसी के इंतजार मे सदियाँ गुजार दी एक अहसास मे किंतु.... मेरा प्यार बारिश की बूंदों की तरह जब भी मुझपर बरसता है तो सदियों का इंतजार पूरा लगता है....... #अंजानी... 💟💟 #alone #Love #feelings #अंजानी #Nojoto #nojotohindi #वक्त #इंतजार #प्यार
निखिल कुमार अंजान
इक तेरी आवाज सुनने की खातिर यूँ ही पूरा दिन गुजर जाता है जैसे तैसे रात कट जाती है तेरा गुड मॉर्निंग कहना मेरी सुबह को बेहद खूबसूरत बनाता है......... #अंजान.... #अंजान... #अंजानी... #इश्क #love #call #gudmorning #nojoto #nojotohindi
#अंजान... #अंजानी... #इश्क #Love #Call #gudmorning nojoto #nojotohindi
read moreनिखिल कुमार अंजान
तू मत कर न इश्क़ मै कब तुझे माँग रहा हूँ थोड़ी सी उल्फ़त थी गुजर गई अब खुद को सम्हाल रहा हूँ..... ये मत समझ तुझसे नाराज हूँ कमी थी तेरे इश्क़ मे कहना सही नही शायद मे खुद से ही नजरें चुरा आजकल भाग रहा हूँ..... तेरी बिन कही बेबसी का हाल बखूबी जान रहा हूँ कितना भी कह लूँ मत कर न इश्क़ दिल का हाल अच्छे से जान रहा हूँ अंदर ही अंदर मे भी तो तुझे अंजान की अंजानी कह कर पुकार रहा हूँ...... #अंजान..... #इश्क़ #अंजान... #अंजानी... #love #nojoto #nojotohindi
#इश्क़ #अंजान... #अंजानी... #Love nojoto #nojotohindi
read moreनिखिल कुमार अंजान
तू जब जब मुझे याद करती है जाने क्यों चेहरे पे मुस्कुराहट मेरे यूहीं आ जाती है इश्क है या नही मै नही जानता लेकिन तेरे आने की आहट दिल को आ जाती है वफा और बेवफा का क्या है भला फितरत मे जो है वो नजर आ जाती है मोहब्बत मे जाने दुनिया क्या क्या कर जाती है हमे तो गुमां इस बात का है कि दिल तेरा है और उसमे तस्वीर हमे अपनी नजर आती है जहां मे जाने कितने किस्से होगें इश्क के मुझे तो अपनी वाली कहानी ही पंसद आती है तू मेरी तकदीर है या फिर जाने कौन सा कर्म है कि #अंजानी ही अंजान को पूरा बनाती है........ #अंजान..... #अंजानी #अंजान.... #प्रेम #इश्क #मोहब्बत #love #nojoto #nojotohindi
निखिल कुमार अंजान
खुद के अंदर खुद को कभी पाया ही नही इल्जाम लगा दिया किसी और ने इश्क़ जो था हमारा उसने कभी आजमाया ही नही..... #अंजान.... #अंजान.... #इश्क़ #अंजानी #love #nojoto #hindiquotes
#अंजान.... #इश्क़ #अंजानी #Love nojoto #hindiquotes
read more