Find the Best tp30c30f Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Writer1
लॉकडाउन में हुई घटनाओं की कविता ****************************** सत्य घटनाओं पर है आधारित ना मजाक इसे समझना रे, करोना जैसी महामारी में लॉकडाउन करना जरूरी था रे, सोच सबकी बदल गई हाय रे कीड़े पड़े इस बैरन करोना को। पुरूष: आर्थिक सोच हरेक वर्ग इससे हुआ प्रभावित किसी को खाने के वाट लगे, पुरुष यह सोचकर घबराए, इस लॉकडाउन में पैसे कैसे कमाए। स्त्रियां: विचार स्त्रियां पहले खुश बहुत थी, करके डिमांड सबकी पूरी रसोई में काम करके थक रही थी, स्वभाव में चिड़चिड़ापन , चेहरे से गुस्सा, पर मन में करोना को गाली दे रही थी । बच्चों: सोच में बदलाव बच्चों की तो जैसे मौज हो गई, पढ़ाई के नाम पर यूट्यूब पर नहीं खोज हो गई, बदल गया जैसे हो नजरिया,कह रहे हैं,पढ़के ना यूट्यूब पर नाम कमाएंगे। बुजुर्ग: मौत का डर सिमरन की बेला थी, रोज़ मंदिर जाते थे, शायद बुरे कर्मों का नतीजा है, अन्याय बहुत हो चुका है जगत में, इसलिए ईश्वर ने हिसाब बराबर कर रखा है, हे ईश्वर हमारे कर्मों की सजा इस कदर ना दे हमें, करोना की बीमारी किसी दुश्मन को भी ना लगे। #tpc29 #tp30c30f #theprompter
Writer1
आरंभ है प्रचंड तो परिपक्वता का रूप दिखाएगी, पीड़ा सहे ,चुप-चाप रह वो ममता ही लुटाएगी। नारी शक्ति है, सम्मान है, नारी गौरव है, अभिमान है, नारी ने रचा यह विधान है, मत करना इनका अपमान , इनकी सहनशीलता का दम समस्त जग भरता है, मर्द जन्म लेकर,कोख से, ममता की गोद में पलता हैं। सर्वमंगला का स्वरूप , विश्वास का है प्रतिरूप, नव-जीवन का आरंभ,काली-रुपेण विनाश स्वरूप। #tpc28 #theprompter #tp30c30f
Writer1
Not to cry when it's hard to hold back the tears *********************************************** Suddenly today, that scene has come, When you were disturbed by the world, Life was dying of laughter , Suddenly you said to all of us !.. goodbye. Dad!........After you left, I couldn't cry as I promised to handle the tears of my own, If I also cry then, who would handle the mother, But in the blinds of nights,No one see, Me crying, I shed tears under the scarf. After being separated, he house was empty, all was ruined as You were not with the world. Today my garden is damaged Born in a lap, there was a piece of heart, Not knowing today, with his attitude, The heart was torn to pieces. #cinemagraph #tpc27 #theprompter #tp30c30f
#cinemagraph #tpc27 #theprompter #tp30c30f
read moreWriter1
(तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है ओ मांँ) ******************************** हे अंबा, हे अम्बिका,हे जननी, धन्य है तू धन्य तेरी समझदारी, सारी मुसीबतों का हल है तेरे पास,रखती हो ताकत चमत्कारी, तू ममता की मूरत, तू कितनी है भोली, तो कितनी है प्यारी,सारे जहां से है न्यारी, लड़े पूरे संसार से, !...ममता के आगे हारी, पग पर कांटे बिछे हैं, तूने ना हमें चुभने दिए, ढांक के आंचल,कड़ी धूप में हमको छांव किए, सुख-दुःख में हमेशा पाषाण सा हृदय लिए। हे धात्री, हे प्रसू, भगवान भी तेरा आंचल पाने को तड़प उठे, इसीलिए श्री कृष्णा और यशोदा मईया का मातृ-रस दिखे। #tpc25 #tp30c30f #theprompter
Writer1
I love my pet as a member, he is my love, and releases my stress and anger, Saying take me for a walk, whneeve i am busy on phone 📞 he Turns you around Licking with long tongue He expresses his love and pampers me to take on round. whenever he poop inside, he feels ashamed and then he Hides in the corner, Realizes when he made a mistake His silent apology, Shakes his tail he has stunning beauty and innocence, he his full of obeydeince, he is love , life and my best friend, nobody in life is sincere as my 🐕. #tpc24 #theprompter #tp30c30f
Writer1
रहस्यमई कहानी **************** अनुशीर्षक में पढ़ें रहस्यमई कहानी एक गांव नागरा में रात अजीबो-गरीब आवाज आने लगती थी, सब इस रहस्य से बेखबर थे।अँधेरी रात थी चारो तरफ सन्नाटा था। एक पुरानी हवेली जिसका राजा पुष्कर था उसकी दो बेटियां थी और एक बेटा था। महारानी की मृत्यु प्रसव के वक्त ही हो चुकी थी। मंत्री राम सिंह करूर सोच का था परंतु किस्मत तो कुछ और ही मंजूर था। जैसे कि बच्चों की उम्र 18 साल हुई महाराजा पुष्कर को लकवा मर गया और वो चारपाई पकड़ लिए। बच्चों की उम्र इतनी नहीं थी कि राजपाठ संभाल सकें। कहते हैं ना जहां चील नजर हो वहां कोई कैसे बच पाए। मंत्
रहस्यमई कहानी एक गांव नागरा में रात अजीबो-गरीब आवाज आने लगती थी, सब इस रहस्य से बेखबर थे।अँधेरी रात थी चारो तरफ सन्नाटा था। एक पुरानी हवेली जिसका राजा पुष्कर था उसकी दो बेटियां थी और एक बेटा था। महारानी की मृत्यु प्रसव के वक्त ही हो चुकी थी। मंत्री राम सिंह करूर सोच का था परंतु किस्मत तो कुछ और ही मंजूर था। जैसे कि बच्चों की उम्र 18 साल हुई महाराजा पुष्कर को लकवा मर गया और वो चारपाई पकड़ लिए। बच्चों की उम्र इतनी नहीं थी कि राजपाठ संभाल सकें। कहते हैं ना जहां चील नजर हो वहां कोई कैसे बच पाए। मंत्
read moreWriter1
अगर मैं मंच के संचालक होती तो सबसे पहले जितने भी फॉलोअर्स मेरे साथ जुड़े है उन सब को शुकराना करती और साथ-साथ में उनको प्रोत्साहन देती ताकि वह मेरे मंच के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे। मंच संचालन का सबसे बड़ा कर्तव्य यह है कि मंच की मान मर्यादा का ध्यान रखते हुए एवं वह अपने फॉलोअर्स को खुश रखें और उनकी भावनाओं का ध्यान रखें । जो प्रतियोगिता जिस दिन दी गई है उसका परिणाम उसी दिन घोषित करती और भाग लेने वाले सभी लेखक लेखिकाओं का हौसला और मान बढ़ाती। प्रतियोगिता की एक deadline रखती और Sharp deadline समाप्त होने पर, comment section बंद कर देती। ताकि हर कोई समयसीमा अनुसार ही लिखे। अगर मैं मंच के संचालक होती तो प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया अपने फॉलोअर्स के लिए लाती है ताकि उनकी जिज्ञासा बनी रहती। कुछ विशेष और विशिष्ट प्रतियोगिता क्रांति अपने फॉलोअर्स के टेस्ट को समझने की कोशिश करती और उनके अनुसार ही प्रतियोगिता रखती। प्रतिदिन उनको अपने साथ जोड़े रखती और सप्ताह के अंत में सारे फॉलोअर्स की समीक्षा अनुसार उनकी कमियां उनकी अच्छाइयां बताती और उनको एक मांग पत्र भी देती। लेखक और लेखिका के द्वारा कोई भी रचना अगर लिखी गई है तो उसका मान बढ़ाने के लिए उसको हाईलाइट करने के साथ दो अक्षर उसके मान में जरूर कहती। मंच का संचालक बनकर मैं बहुत गर्व और मान महसूस करती, और ऐसी जिम्मेदारी के लिए मुझे अतः खुशी होती। #tpc21 #theprompter #tp30c30f
Writer1
Heart vs fast food Think before you eat, Fast food is a nice treat, Tongue waters, mouth satires, One hand hold burger, other monster drink, eat better think better. Heart & fast food are in parallel run, heart feeds Souls and tongues tastes better, heart need heart beat and mouth waters, heart gets squeeze,but appetite satires. heart food is blood, fast food chokes blood, heart need Oxygen, fast food need ketchup, heart smells life, fast food catchup. #cinemagraph #tpc20 #theprompter #tp30c30f
#cinemagraph #tpc20 #theprompter #tp30c30f
read moreWriter1
आज याद वो मंजर आ गया,जब आपको दुनिया से रुख़्सत किया, हंसी-खुशी कट रही थी जिंदगी अचानक आपने अलविदा कह दिया, तुझ से बिछड़ने के बाद ये जाना,आपके जाने से मानो घर खाली खंडर रह गया, तू नहीं था तेरे साथ दुनिया का रूठा रूठा सा एहसास रह गया। मुंतज़िर जिसे था मेरा ख्याबां,आज मेरी बगिया खारज़ार कर गया, गोद में पली जिसकी!...... दिल का टुकड़ा थी जिसकी, आज ना जाने, अपनी रुखसती से, दिल के टुकड़े-टुकड़े कर गया। याद है मुझे बाबुल मेरे,!.... हर बार!... तूने लाड लडाया है, अच्छा क्या हैं, बुरा क्या हैं!......उसका पहचान कराया हैं, आज तो कह गया अलविदा हमें अपने दिल के टुकड़ों को क़ैद-ए-हयात से तुम तो हो गए!.............. आज़ाद, बताओ हमें किस के भरोसे छोड़ कर आया था। #cinemagraph #tpc19 #theprompter #tp30c30f
#cinemagraph #tpc19 #theprompter #tp30c30f
read more