Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोराकागजमहाप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोराकागजमहाप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 4 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

अन्त: मन

जग में ऐसा कहीं भी कोई संयोग नहीं है 
जिसका कभी भी कोई वियोग नहीं हो।

जग में ऐसा कोई भी सुख भोग नहीं है।
जिसके पीछे कभी कोई भी रोग नहीं हो।

सफल है उसी इंसान का जीवन यहां पर।
जो रहता है नश्वर जग में त्यागी बन कर।

जिसने जीत लिया है अपना अन्त: मन।
बस दुनियां में संतोष ही हो जिसका धन।

पाकर धन भी जो परम दानी बन जाते हैं।
जो बिना अभिमान के ही जीवन बिताते हैं।

ऐसा व्यक्ति वस्तुओं का दास नहीं होता। 
उसमें दोष व दुर्व्यसन का वास नहीं होता।

आत्मविश्लेषण से जानते स्व-क्षमताओं को,
स्वार्थ से हटकर परमार्थ की राह अपनाते। 

अन्त:मन की बात मान आत्मसंतुष्टि पाते,
जीत का परचम लहरा दुनियां को दिखाते।

उनकी स्वचेतना व विचार जागृत हो जाते। 
अन्त: मन के मंथन से जीवन धन्य बनाते।

-"Ek Soch"


 #कोराकागज
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

इंसाफ की खातिर
इंसाफ की खातिर अब हर बहू-बेटी को 
खुद से ही तैयार और सक्षम होना होगा।
ना बनने पाए अब कोई निर्भया, कोई निशा,
कोई आयशा, अब खुद को ही लड़ना होगा।

हर दिन की बात हो गई है यह, बेटियों की
इज्जत जैसे हैवानों की सौगात हो गई है।
हर दिन ही कहीं ना कहीं कोई मासूम 
बहन बेटी शैतानों का शिकार हो जाती है।

इंसाफ की खातिर कब तक जाति धर्म में,
गुनहगारों को बांटकर बचाया जाता रहेगा।
कब तक धरना, प्रदर्शन, चीखने- चिल्लाने 
का शोर दुनियां के कोनों में गूंजता रहेगा।

इंसाफ की खातिर दर-दर भटकते भाई बंधु
ना कोई दर्द समझता, ना इंसाफ मिलता है।
बीच चौराहे पर मार दो गोली,लगा दो फांसी
ऐसे सारे ही नीच हैवानियत के दरिंदों को।

यही सच्चा इंसाफ होगा सच्ची श्रद्धांजलि 
होगी उन मासूमों की चीखों- चित्कारों को।
हर बेटी दुर्गा, काली बन राक्षसों का संहार
करेगी तभी बचा पायेगी अपनी आबरू को।
-"Ek Soch"

 #कोराकागज
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI


उम्मीद
उम्मीद की ये है दुनिया उम्मीद से ही बनाई, 
उम्मीद से खुदा है और रोशन है यहां खुदाई।

राहों में हो गर अंधेरा मुश्किल में भी डगर हो,
उम्मीद की लौ को तुम हरदम जलाए रखना।

मझधार में हो नैय्या और खो गया हो किनारा,
उम्मीद की पतवार को हरदम चलाए रखना।

तुम्हीं तो कुम्हार हो अपनी माटी के खुद ही, 
जीवन की चाक को बस यूं ही चलाए रखना।

रास्ता हो बहुत लंबा और मंजिल हो बहुत दूर,
अपने लक्ष्य पर ही अपनी नजरें गड़ाए रखना।

जीवन में हो निराशा मन में ना हो कोई आशा,
उम्मीद की किरण को हरदम जलाए रखना।

मंजिल मिलेगी एक दिन और मिलेगा किनारा, 
उम्मीद के साथ मन में विश्वास बनाए रखना।

कभी भी किसी को कोई झूठी उम्मीद ना देना,
और ना ही किसी से कोई उम्मीद लगाए रखना।

मिट जाएगा अंधेरा हो जाएगा भी सवेरा बस,
तुम अपने मन की ज्योति को जलाए रखना।

सब होंगें काम पूरे खुशियां भी सब मिलेंगी,
उम्मीद के हौसलों को बस अपने बनाए रखना।

उम्मीद पर ही चलती है यहां सभी की दुनियां,
सारी उम्मीद बस अपने खुदा से लगाए रखना।
-"Ek Soch"


 #कोराकागज
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

ज्ञान का प्रकाश

पथ पर चलते चलते गिर जाते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
सुख में सबकी सेवा कर सकते है पर हम खुद उसके भोगी बन जाते हैं।

अनजाने में ही कष्ट उठाते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
जीवन के स्वरूप को जानते है फिर भी नश्वर काया पर मुग्ध हो जाते हैं।

समय को खोकर पछताते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
जो भी करना होता है नहीं करते समय पर अपने सन्मुख देख नहीं पाते हैं।

काल कर्म को दोष लगाते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
अपना जीवन अविनाशी है मरना सबको जानते है फिर भी नहीं मानते हैं।

लोभ मोह अभिमान बढ़ाते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
अपनों की मोह- माया में फंसे रहते हैं जीवन में अगणित दु:ख सहते हैं।

-"Ek Soch"





 #कोराकागज़
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile