Find the Best KKSC27 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkks biryani cafe, kks,
Poonam Suyal
सपनों का घर चाहते हैं सब बनाना इक सपनों का घर जहाँ वो रह सकें सुख से ज़िंदगी चैन से जहाँ हो बसर पर हक़ीक़त में कहाँ ऐसा होता है इंसान सर को छत से ढकने के लिए भी संघर्ष करता है नसीब वाले ही होते हैं जिनके ये ख्वाब होते हैं पूरे वरना गरीब तो दो जून की रोटी को भी तरसता है #collabwithकोराकाग़ज़ #kksc27 #सपनोंकाघर #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #rzwotm #restzone #ps_writeups
Dr Upama Singh
“सपनों का घर” अनुशीर्षक में सपनों का घर ऐसा हम ख़ुद बना रहें हों। सारी कमी दूर कर घर हमारा जन्नत हो। मेरे सपनों के घर में मांँ का का बसेरा हो। लगेगा का हमें साक्षात ईश्वर का जैसे घर हो। हमेशा ईश्वर और सच्चाई का वास हो। जहां सिर्फ हम तुम और हमारा परिवार हो।
सपनों का घर ऐसा हम ख़ुद बना रहें हों। सारी कमी दूर कर घर हमारा जन्नत हो। मेरे सपनों के घर में मांँ का का बसेरा हो। लगेगा का हमें साक्षात ईश्वर का जैसे घर हो। हमेशा ईश्वर और सच्चाई का वास हो। जहां सिर्फ हम तुम और हमारा परिवार हो।
read moreअभिलाष सोनी
कोरा काग़ज़ विशेष प्रतियोगिता-27 विषय :- सपनों का घर ******************* देखा है हमने एक सपना, मुस्कुराहट में गुज़र होगा। होगी ख़ुशियों की बारिशें, जब सपनों का घर होगा। हर तीज त्यौहार सुहाने होंगे, ख़ुशनुमा हर पहर होगा। अपनों के संग मुस्कुरायेंगे, चाहे दिन या दोपहर होगा। उम्मीदों की मजबूत छत में, दुआओं का असर होगा। होगी पूरी हर ख़्वाहिश, ख़ुशियों का भी समंदर होगा। आशियाना अपना कैसा भी हो, महलों से बेहतर होगा। प्रेम, स्नेह, दुलार से भरा, अपना सपनों का घर होगा। तकलीफ़ न होगी जीवन में, जब प्यार का बसर होगा। ख़ुदा के रहम-ओ-करम से, सुहाना हर मंज़र होगा। कोरा काग़ज़ विशेष प्रतियोगिता-27 विषय :- सपनों का घर देखा है हमने एक सपना, मुस्कुराहट में गुज़र होगा। होगी ख़ुशियों की बारिशें, जब सपनों का घर होगा। हर तीज त्यौहार सुहाने होंगे, ख़ुशनुमा हर पहर होगा। अपनों के संग मुस्कुरायेंगे, चाहे दिन या दोपहर होगा।
कोरा काग़ज़ विशेष प्रतियोगिता-27 विषय :- सपनों का घर देखा है हमने एक सपना, मुस्कुराहट में गुज़र होगा। होगी ख़ुशियों की बारिशें, जब सपनों का घर होगा। हर तीज त्यौहार सुहाने होंगे, ख़ुशनुमा हर पहर होगा। अपनों के संग मुस्कुरायेंगे, चाहे दिन या दोपहर होगा।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
सपनों का घर ईट,पत्थर,सीमेंट,मौरंग व बालू से जोड़कर इमारतों व मकानों के ढांचे बनाये जाते हैं। हमने प्यार के तिनके-तिनके को जोड़कर, एक प्यारा,छोटा सा सपनों का घर बनाया है। कर्म और लगन की सीमेंट में प्यार मिलाकर, ख्वाहिशों की सुंदर मजबूत दीवार बनाई है। उम्मीदों की मजबूत छत पर खुशियों के रंगों की, रंगीन सुरीली घंटियों को लटकाया है। गमों को बाहर रख खूबसूरत एहसासों की, खुशियों की भीनी सी खुशबू से महकाया है। ईर्ष्या से परे प्रेम के सागर से भरे रिश्तों के, मोतियों की माला को फूलों से पिरोया है। त्याग, समर्पण और विश्वास की डोर से बंधा, अनेकता में एकता का ऐसा संसार बनाया है। सुख-दु:ख में साथ रहेंगे हर गम संग सहेंगें, खुशियों के लिए एक रोशनदान बनाया है। खुद की और दुनियाँ की नजरों से बचाने को नजर उतार कर काला धागा भी बंधवाया है। #सपनोंकाघर #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC27 #विशेषप्रतियोगिता
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited