Find the Best valentineswithat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy valentines to the love of my life, happy valentines day to my true love, happy valentines day i love you quotes, best love poems for my valentine, friendship love quotes for valentines day,
Dr Upama Singh
ना तुमने कभी बोला ना कभी मैंने कहना जरूरी समझा प्यार था या नहीं यह बस एक सवाल ही रह गया प्यार जो था हम दोनों का सच्चा शायद इसलिए शब्दों का कभी मोहताज़ ना हुआ दिल की चाहत दिल तक पहुंँच ही जाती आँखों से बयां तार दिल के जुड़ जाते हम दोनों ही एक दूजे के हर छोटी छोटी चाहत को समझ जाते दिल तो क्या प्यार में जान भी हाज़िर हम आज भी हैं खड़े वहीं करता मुंतजिर मैं भी तुम्हारी हर अदा पर फ़िदा दिल दुआ करता खुदा से ना हो कभी एक दूजे से जुदा कभी ज़रूरत ना पड़ी इज़हार–ए–मोहब्बत की पर आज दे दूंँ अपनी जान तेरी मोहब्बत में लो आज एक तोहफ़ा क़बूल करो माना की मेरे पास कुछ ख़ास नहीं पर भी लाया हूंँ तुम्हारे लिए एक ख़त मेरी तरफ़ से।— % & #valentineswithat #atpaidtask #aestheticthoughts #love #yqaestheticthoughts #yqdidi #yqbaba #valentinesweek
Dr Upama Singh
एक गुलाब पेश करूंँ तुम्हें महकते रहे तेरा दामन दिल ने प्रस्ताव भेजा तुम्हें स्वीकार करो मेरी मोहब्बत चॉकलेट सा तेरी मिठास बोली टेडी जैसा मुलायम तेरा बदन ये वादा रहा ना छोड़ेंगे साथ तेरा मरते दम तक एक बार आलिंगन कर चूम लूंँ तेरा रूह भर दूंँ खुशियों से तेरा दामन करे दुनिया मेरी मोहब्बत पर एक दिन नाज़ और गुरुर — % & #aestheticthoughts #atpaidtask #valentineswithat #valentinesweek #love
#aestheticthoughts #atpaidtask #valentineswithat #valentinesweek love
read moreDr Upama Singh
दिल के अरमान हर बार मेरे टूटे हैं। ना जाने कितने दफा मैं टुकड़ों में बंँटा हूंँ। अनुशीर्षक में👇👇:// — % & मेरे टूटे दिल पर प्यार का मलहम तूने ऐसे लगाया। हर वक्त दुआ में दिल मेरा तुझे ही चाहने और मांँगने लगा। तेरे रुखसार पर गुज़रे मेरे शाम के किस्से। ख़ामोशी से मांँगी गई दुआ तुम हो गए। मेरी ज़िन्दगी ने मुझे इस काबिल बनाया। जिससे मैंने तुम्हें मोहब्बत से हासिल कर पाया।
मेरे टूटे दिल पर प्यार का मलहम तूने ऐसे लगाया। हर वक्त दुआ में दिल मेरा तुझे ही चाहने और मांँगने लगा। तेरे रुखसार पर गुज़रे मेरे शाम के किस्से। ख़ामोशी से मांँगी गई दुआ तुम हो गए। मेरी ज़िन्दगी ने मुझे इस काबिल बनाया। जिससे मैंने तुम्हें मोहब्बत से हासिल कर पाया।
read moreDr Upama Singh
“प्यार, इश्क़ या मोहब्बत” अनुशीर्षक में //:👇👇👇👇 — % & कभी अपने दिल को पिंजरे में मत रखना, आज़ाद होकर इसको भावनाओं से उड़ने देना अथाह सागर की तरह दिल में अपने, हमेशा शांत मन से गहरा प्यार रखना जितनी पुरानी ये मोहब्बत होती जाती उतनी ही ख़ास और पास होती जाती ये बेपनाह इश्क़ है जनाब ज़िन्दगी की रहता नहीं ठौर कहीं इसका बस बेहिसाब होती जाती होता गर ये भावनाओं से तो टूटना मुश्किल है
कभी अपने दिल को पिंजरे में मत रखना, आज़ाद होकर इसको भावनाओं से उड़ने देना अथाह सागर की तरह दिल में अपने, हमेशा शांत मन से गहरा प्यार रखना जितनी पुरानी ये मोहब्बत होती जाती उतनी ही ख़ास और पास होती जाती ये बेपनाह इश्क़ है जनाब ज़िन्दगी की रहता नहीं ठौर कहीं इसका बस बेहिसाब होती जाती होता गर ये भावनाओं से तो टूटना मुश्किल है
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited