Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिलकीआवाज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिलकीआवाज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 30 Stories

Saurav Kumar

🔯 पता नहीं 🔯

मैं अपने लिये उनके मांग में सजा सिंदूर देखना चाहता तो हुं बहुत,
पर पता नहीं कभी देख पाऊंगा भी या नहीं।

मैं उनके साथ अपनी बांकी बची जिन्दगी बिताना चाहता तो हुं बहुत,
पर पता नहीं कभी बिता पाऊंगा भी या नहीं।

मैं उनके साथ जिन्दगी के हर सुख-दुःख बांटना चाहता तो हुं बहुत,
पर पता नहीं कभी बांट पाऊंगा भी या नहीं।

पहले दिन में कम से कम एक बार उन्हें देख तो लिया करता था,
पर पता नहीं अब उन्हें देख पाऊंगा भी या नहीं।

बेशक उनकी नजरें ना उठती हो मेरी तरफ,
जानबुझ के उनके सामने आ जाया करता,बस एक नजर मिल जाने को,
पर पता नहीं उनकी नजरें कभी मेरी तरफ प्यार से उठ पायेगी भी या नहीं।

ये उनका डर है या वो बेखबर हैं मेरे प्यार से,
पर पता नहीं मैं उनका ये डर कभी मिटा पाऊंगा भी या नहीं,
पता नहीं उन्हें मैं अपने प्यार का एहसास कभी दिला पाऊंगा भी या नहीं।

मैं दूर तो आ गया हुं बहुत उनसे,
पर पता नहीं कभी खुद को उनसे दूर कर पाऊंगा भी या नहीं।

©Saurav Kumar #Gulaab #एहसास #अल्फाज #दिलकीआवाज #प्यारकाएहसास #यादें 
💓💗💓💗💓💗

Saurav Kumar

🔆दिल की कलम से🔆

खुद को तो समझा लिया है हमने,
कमबख्त इस दिल को कैसे समझायें।

पुजा किया करती थी हमारे प्यार की जो कभी,
पुजा की थाल आज वो किसी और के नाम की सजाया करते हैं।

सुबह की पहली किरन मेरे चेहरे को देख के होती थी जिनकी,
करवाचौथ पे आज वो चांद के साथ किसी और के चेहरे को देखा करते हैं।

खुद को तो समझा लिया है हमने,
कमबख्त इस दिल को कैसे समझायें।

©Saurav Kumar #writer #दर्द #कमी #दूरीयां #एहसास #प्यार #दिलकीआवाज 
💔💔💔💔💔

Saurav Kumar

☸मेरी कलम से☸

तन्हा इस दिल में बस तेरी हीं कमी खलती है।

मैने भरोसा किया तुझ पे,
बस यही मेरी गलती है।

जो हमेशा कहा करती थी,
दो जिस्म एक जान हैं हम।

इस कदर छोड गयी मुझको,
हर पल ये सोच के एक आह सी निकलती है।

©Saurav Kumar #walkalone #दिलकीआवाज #दर्द #एहसासऔरतुम #बेवफाई 
💗💗💗💗💗💗💗

Ranjeet

Rishika Srivastava "Rishnit"

एक रोज़ मैंने, महसूस किया कि.. दिल तो है शरीर में मेरे, पर बेजान कहीं.... धड़कता तो है हर क्षण,, शायद गलती से सही....! ख़्वाब भी देखती है

read more
एक रोज़ मैंने,
महसूस किया कि..
दिल तो है शरीर में मेरे,
पर बेजान कहीं....
धड़कता तो है हर क्षण,,
शायद गलती से सही..!!



(अनुशीर्षक में पढ़ें)

©rishika khushi एक रोज़ मैंने,
महसूस किया कि..
दिल तो है शरीर में मेरे,
पर बेजान कहीं....
धड़कता तो है हर क्षण,,
शायद गलती से सही....!

ख़्वाब भी देखती है

official_shayar

official_shayar

Ashutosh Prasiddha

Diwan G

दिल की आवाज #nojotohindi #दिलकीआवाज

read more
Dil  काश दिल की आवाज तुम तक पहुँच जाती।
मैं जब तुम्हें  याद करता तब तुम आ जाती।। दिल की आवाज
#nojotohindi #दिलकीआवाज

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile