Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिशनमान्यमांग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिशनमान्यमांग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 190 Stories

Manya Parmar

घर की राजनीती, एक दुसरे को नीचा दिखाने, खुद को महान साबित करने से फुर्सत मिले तो बच्चो को जीवन की कुछ नेक सीख दे पाओगे ना। बड़ो में समझदारी होती है,तो समझदारी का प्रदर्शन कब करेगें घर खाली होने के बाद?🙄😒 अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा, क्यों किसी को रिश्ते में घुटन होगी, जब हमें घर में कोई सुनने समझने वाला नही मिलता तो कोई गैर हमसे दो मीठी बातें बोल लेता है तो हम उसके झा #Holi #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

पढ़े लिखें सभ्य और जहां नारी पूजी जाती है वहां तो यही करते है😊🤮 कहीं और जोर नही चलता हमारा। अपने घर की नारी में कोई हिम्मत हौसला नहीं भरते बल्कि उन्हें और दबाकर रखते है हमारी एक आवाज एक इशारे पर उठे,बैठे उतना ही बोले,इस तरह के परिवेश में हम रखते है। बहुत ही शर्मनाक हरकत है ये हमारे आधुनिक जमाने हमारी शिक्षा और हमारे धर्म,संस्कृति के लिए।🤦 कितने ही मानसिक भावनात्मक आर्थिक शारीरिक दबाव के साथ वो जीती है,ऐसा घर देकर हम अपने आपको उनका अपना कहते है, हमें परमात्मा इसकी सजा हमारे हर गुनाह से पहले देगा #Shayari #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

कुर्बानी त्याग का जिक्र हो कभी तो पहला नाम बेटी का लीजिएगा, उसके कोमल मन सपने मारने का त्याग हर त्याग से बड़ा है।❤️👑 Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए। हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता।😡 बहनें पढ़ती है तो उनको घर के काम में ना लगाना जितनी जिम्मेदारी मां पिता की है उससे कई ज्या #Shayari #घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

काबिल हो या ना हो पर परमात्मा कहलाना है हर माता पिता को, जब पता है बच्चों को पढ़ा नहीं पाओगे, अच्छा जीवन नही दे पाओगे बीना किसी अपनी और बच्चों की ईच्छा मारे तो क्यों बेवजह अपने कंधो पर बोझ लेते हो, पहले काबिल बने फिर बच्चें जनें। बच्चे पैदा करके उनका जीवन खराब करते हो और बच्चों को ये सोचने पर मजबूर करते हो की अपनी ही किस्मत खराब है,हम ही गरीब है। अगर अच्छी पढ़ाई हो तो हर इंसान कामयाब हो सकता है अपने क्षेत्र में। अक्षर ज्ञान दे दिया और लो बच्चों कर दिया तुम्हें काबिल हमने तो।😡 Dear parents. बेटि #ValentineDay #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

कुछ अलग करोगे तो जो मुसीबतें आयेंगी उनके हल कहां से लायेंगे? और धन, इसकी तो सदा ही कमी रहीं। ऐसे में बच्चे आपकी तरह ही रिश्तों को ढोते हैं उन्हें जीते नहीं है। तभी घरों से रिश्तों में से अपनापन खत्म हो जाता है, और फिर हर चीज हर स्थिति से उन्हें डर लगता है। अगर कोई गलती करता है तो उसे सुधार करने की हिम्मत रखो, गलतियां करके ही आप भी यहां तक पहुंचे है तभी अनुभव आया है तभी बच्चों को भी कुछ बताने के काबिल हुए हो। हिम्मत बनो अपनो की हर समय।✌️💯❤️ कोई perfect नहीं है बस जीवन जो दिखाता जाता है उसे हम द #Shayari #घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

समझें।🤟😊👑❤️ विधि का समान संरक्षण-यानी संविधान कहता है लोग समान है लेकिन कोई पिछड़ा है कमजोर है उसके ऊपर कई बोझ डाले हुए है फिर भी उसे किसी सामान्य इंसान के साथ compare करे कि जिस पर बोझ लादा गया है वो कम सक्षम है, तो ये कोई मीटर नही हुआ योग्यता मापने का। पहले दोनो को समान बोझ दो या समान छूट दो तब वे अपनी काबिलियत का सही रिजल्ट दे पाएंगे। बेटा बेटी में भी यही होता है की बेटी पर घर की हार चोटी छोटी बात समाज की बात डालकर उसे कमजोर और भार तले दबा दिया जाता है मां पिता/परिवार के द्वारा फिर कहते है क #Shayari #घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

ये बातें, हमें ये समझ हमें माता-पिता भी नहीं दे सकते लेकिन हमें अपने विचार इतने परिपक्व करने होंगे कि हमें अपनो का शौषण/हिंसा और प्यार में फर्क समझ आए और उसके लिए कोई रास्ता निकाल पाए। केवल माता पिता का कर्तव्य नहीं है कि वहीं अपने परिवार का रक्षण करें, बच्चें भी अच्छे बुरे की समझ पैदा करके माता पिता को या परिवार को सुरक्षा सहारा हिम्मत दे सकते है, गलत के खिलाफ होकर।कभी परिवार के अन्य सदस्यों से या दोस्तो से जान पहचान के लोगो से बात करके, उनसे सलाह लेकर उनके साथ से कानूनी कार्यवाही से भी। बुरे क #happyrepublicday #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

समाज दुनिया में जो भी बुराई फैलती है उसकी जड़ है हमारे घर, घर में शारीरिक मानसिक भावनात्मक आर्थिक किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे हम अपनो के साथ तो दुनियां से बहुत सी बुराईयां बिना किसी पहल के ख़त्म हो जाएंगी। अपने घर की नारी में कोई हिम्मत हौसला नहीं भरते बल्कि उन्हें और दबाकर रखते है हमारी एक आवाज एक इशारे पर उठे,बैठे उतना ही बोले,इस तरह के परिवेश में हम रखते है। बहुत ही शर्मनाक हरकत है ये हमारे आधुनिक जमाने हमारी शिक्षा और हमारे धर्म,संस्कृति के लिए।🤦 केवल electronic device चलाने को आधुनिक यु #Shayari #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

ये बात तो सच है कि अभी हम स्वस्थ है लेकिन अगले पल हमारी ऊपर जाती सांस नीचे भी आयेगी या नहीं कुछ कह नहीं सकते। समय,जीवन का कोई भरोसा नहीं लेकिन फिर भी हम अदूरदर्शी बनकर रहते है। अपने घर की नारी में कोई हिम्मत हौसला नहीं भरते बल्कि उन्हें और दबाकर रखते है हमारी एक आवाज एक इशारे पर उठे बैठे उतना ही बोले, इस तरह के परिवेश में हम रखते है। बहुत ही शर्मनाक हरकत है ये हमारे आधुनिक जमाने हमारी शिक्षा और हमारे धर्म संस्कृति के लिए।😑🤦 केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा #Shayari #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more

Manya Parmar

ये कैसे संस्कार है कैसी संस्कृति है, विवाह जरूरी है लेकिन हर किसी के लिए जरूरी नहीं है, क्यों हर किसी को एक तरह की प्रक्रिया से गुजारा जाएं, माता पिता को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है केवल कमाना और घर का काम करना ही जीवन नही है, बच्चें पैदा करना ही जीवन नही है। ऐसा नहीं है कि शादियां बुरी ही होती है लेकिन हम एक दुसरे का आदर नहीं करते,मालिक बनते है एक दुसरे के इसलिए शादियां बुरी बन जाती है। बच्चो को बुरी शादी से निकालना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है, बच्चें ना चाहे तो शादी ना कराना। केवल electroni #Shayari #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile