Find the Best अर्थ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutद्रुम का अर्थ नहीं है, रेयांश नाम का अर्थ क्या है, प्रज्वल नाम का अर्थ क्या है, वंशिका नाम का अर्थ क्या है, चरणबद्ध का अर्थ क्या होता है,
Rakesh frnds4ever
White मुख से जो शब्द निकलते हैं उनको तो सभी अपने अपने हिसाब से सुन लेते हैं क्योंकि शब्दों के अर्थ हर कोई अपनी अपनी समझ के हिसाब से लगता है,, किस व्यक्ति ने कहे है किस जगह कहे हैं किस विषय पर कहे हैं किसलिए कहे हैं क्यों कहे हैं,, इन आधारों पर हर कोई हर प्रकार से अलग अलग अर्थ मतलब निकाल कर सुनता तो है पर उनके अर्थों को समझता कोई नहीं,,, और दिल से जो शब्द निकलते हैं उनको समझना तो दूर किसी को सुनाई तक नहीं देते हैं,, ©Rakesh frnds4ever #मुख से जो शब्द निकलते हैं उनको तो सभी अपने अपने हिसाब से सुन लेते हैं क्योंकि #शब्दोंकेअर्थ हर कोई अपनी अपनी #समझ के हिसाब से लगता है,, किस व्यक्ति ने कहे है किस जगह कहे हैं किस विषय पर कहे हैं किसलिए कहे हैं
#मुख से जो शब्द निकलते हैं उनको तो सभी अपने अपने हिसाब से सुन लेते हैं क्योंकि #शब्दोंकेअर्थ हर कोई अपनी अपनी #समझ के हिसाब से लगता है,, किस व्यक्ति ने कहे है किस जगह कहे हैं किस विषय पर कहे हैं किसलिए कहे हैं
read moreSaba Rasheed
अर्थ के अनर्थ होने के बाद क्या रह जाता है... सार्थक होने को..... ©Saba Rasheed #अर्थ #अनर्थ #सार्थक #hindiquote #nojoto #nojotohindi #nojotoquote life quotes quotes
#अर्थ #अनर्थ #सार्थक #HindiQuote nojoto #nojotohindi life quotes quotes
read moreNiti Adhikari
तकलीफ़ देने के बाद जताई गई मोहब्बत, और नज़रंदाज़ करने के बाद दी गई अहमियत.. कोई मायने नहीं रखती.. 💘💘💘 ©Niti Adhikari #अर्थ
मिहिर
धर्म क्या अधर्म क्या पाप क्या पुण्य क्या पास क्या दूर क्या पाना क्या खोना क्या क्या जो तेरा आज क्या जो तेरे पास क्या है जिसमे डूबा है या क्या है जिससे ऊबा है क्या है ये क्या है वो जो जहां है शून्य है पाट दो के बीच में अर्थ शून्य अनर्थ शून्य !! ©मिहिर #अर्थ क्या ??
#अर्थ क्या ??
read moreSameera Raghuwanshi
मोह बंधन व्यर्थ है, बस प्रेम का ही अर्थ है.! ©Sameera Raghuwanshi #umeedein #प्रेम #का #अर्थ #Hindi #Love #Poetry
Nirupa Kumari
अफ़सोस करने ना कर समय व्यर्थ आत्मविश्वास जगाओ खुद में तुम हो समर्थ कर्म कर जीवन को अपने दो तुम अर्थ ©Nirupa Kumari #adventure #अर्थ
Abhishek Trehan
शब्द तो बहुत हैं,अर्थ खो गए हैं देखो तेरे बिन यारा,हम क्या हो गए हैं अपने तो बहुत हैं,अपना कोई नहीं है खुली आंखों में जैसे ज़िंदा सपने सो गए हैं आहिस्ता-आहिस्ता हो रही हैं,गहरी माथे की लकीरें रास्ते तो बहुत हैं लेकिन मकसद खो गए हैं यूँ तो है बहुत अच्छा,शब्दों में तुम्हें लिखना फिर से तुम्हें जीना जख़्म गहरे हो गए हैं बड़ी मुख़्तसर सी ज़िंदगी है,अंजान कोई शख्स रह गया है अंदर शोर उठ रहा है,कान बहरे हो गए हैं वक्त ने है सिखाया,उसके फ़ैसलों पर गिला न करना न जाने किसके हिस्से के गुनाह भी अब मेरे हो गए हैं... © trehan abhishek #शब्द #अर्थ #manawoawaratha #yqbaba #yqdidi #hindipoetry #hindishayari
Abhishek Trehan
कभी शब्द भूल जाऊँ, कभी अर्थ भूल जाऊँ तुम्हें इस कदर चाहूँ, हर शर्त भूल जाऊँ कभी तुम मुझमें उतरो, कभी मैं तुझमें डूब जाऊँ तुम्हें इतनी शिद्दत से इश्क करूँ मैं, हर फर्क भूल जाऊँ थोड़ा तुम टूट जाओ, थोड़ा मैं बिखर जाऊँ समेट लो मुझको ख़ुद में ऐसे, हर दर्द भूल जाऊँ पानी सा मेरा जीवन, दो बूँदों से बना है छलका दो थोड़ी खुशियाँ, हर मर्ज़ भूल जाऊँ तेरा इश्क अगर नशा है तो बेपनाह मुझ पे चढ़ा है डूब जाऊँ तुझमें साकी, हर कर्ज़ भूल जाऊँ हमें भी वो मिलेगा, जो नसीब में लिखा है लगा लो तुम सीने से, मैं नब्ज़ भूल जाऊँ... © trehan abhishek #शब्द #अर्थ #इश्क़ #फर्क #नसीब #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba
Red_Words
Suresh Kumar Chaturvedi
बंद कर बत्ती दिमागी, जो कर रही पर्यावरण क्षरण हरी भरी धरती का चीर क्यों, नित्य करता है हरण बंद कर बत्ती अभागी, नित नए अंधे विकास की बंद कर बत्ती ये वागी, अंधी दौड़ और रफ़्तार की कितना खोदेगा धरा को, कितना तोड़ेगा पहाड़ कितना गला घोंटेगा नदी का, क्यों रहा कचरे को गाड़ कितना विनाश करेगा,हरे भरे जंगलों नीले समंदरो का जलीय और जंगली जीवों का कितना घोलेगा हबाओं में जहर, क्यों बरपा रहा है पर्यावरण पर कहर क्यों मिटा रहा है जैव विविधता संभलकर कर चल,बदल अपना रास्ता बंद कर अनंत इच्छाओं की बत्तियां दुस्वार न कर अपनी ही जिंदगियां चल पर्यावरण के संग संग, क्यों पी रखी है नासमझी की भंग खबरदार एक दिन,धरा पर मिट जाएगा जीवन न हबा न पानी और न भोजन केबल मौत,मरण और मरण सुरेश कुमार चतुर्वेदी ©Suresh Kumar Chaturvedi #अर्थ आवर डे
#अर्थ आवर डे
read more