Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best palayan Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best palayan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about palayan meaning in hindi, palayan meaning in marathi, palayan meaning, palayan, pyaar ke pal song download,

  • 19 Followers
  • 22 Stories

Kuldeep Singh

Happy promise day #promiseday #pahad #palayan #विचार

read more

दोफरा रैबारी

Härsh Päñdëy

मेरे उत्तराखंडी भाई बहनों को बुरा लगेगा, लगना जरूरी भी है । 👏 "तू भी झूठा तेरा मान भी झूठा ए पहाड़ी तेरा तो अभिमान भी झूठा" #migrants #uttrakhand #palayan #Pain #pahadi thoughts #yqdidi

read more
—उत्तराखंड की वादियों में वीरान पड़े 
एक गांव की आवाज—

तू भी झूठा तेरा मान भी झूठा
ए पहाड़ी तेरा तो अभिमान भी झूठा,
मैं भी पहाड़ी मैं भी पहाड़ी चिलाने वाले
बता जरा तेरा पुस्तेनी घर कैसे टूटा ?

तूने गांव भी लूटा शहर भी लूटा
सामों सुबह हर पहर में लूटा,
क्यों सुने पड़े है तेरे घर के गलियारे
क्यों दौड़ में तेरा पहाड़ पीछे छूटा ?

एक वजह बता मुझे मुंह फेर लेने की
क्यों दिखाया तुने मुझे अंगूठा
जल,अन्न,जीवन सब कुछ दिया है मैने
फिर भी तेरा मन मुझसे क्यों रूठा मेरे उत्तराखंडी भाई बहनों को बुरा लगेगा, लगना जरूरी भी है । 👏

"तू भी झूठा तेरा मान भी झूठा
ए पहाड़ी तेरा तो अभिमान भी झूठा"

#migrants #uttrakhand #palayan #pain #pahadi  #thoughts #yqdidi

Rahul Singh

Hjjj Follow #ukinblood on instagram

#uttarakhand #pahadii_shayar #pahadi  #migration #palayan #pahadan #nasnasmeuttarakhand

Jitendra Singh

हों प्रतिकूल परिस्थिति,
अरु मन माँहिं विषाद।
तो क्या इसका उचित हल,
सिर्फ पलायनवाद।।
✍परेशान✍

©Jitendra Singh #palayan

Radhabangari15

Sushil Sundriyal

#पलायन


उस जगह की ये कहानी है, जहा के जंगल ही जिंदगानी है।
उस जगह की अलग रवानी है, बरसात में अब पानी पानी है।
कभी बिन मौसम पड़ती थी बर्फ जहा, अब सर्दियों में ही बस आनी है।।

जहां पेड़ो की छावं बस रहती थी, अब सड़क उस जगह बनानी है।
हाँ माना, की बिजली का था ना नामोनिशां यहाँ, तो डैम की कथा बनानी है।
अब, जब डैम घरों को ले डूबा, अब बिजली तुमने कहाँ ले जानी है।।

तब छोड़ के आए पहाड़ो को, अब वही दुनियां बड़ी निराली है।
उस जगह से दूर सब रहते हैं, हम भी जाते है ये सबसे कहते है।
सच्चाई मगर दिल जानता हैं, की किस जगह को अपना मानता है।
वो छोड़ के मस्त पहाड़ो को, तन्हा तू कहाँ चलता जाता है।।

वो बंद दरवाज़े पहाड़ो के आज भी यही पुकारते हैं।
लौट आओ वापस इस जगह में, हम दिल से अपना मानते है।
दिल सोचता है कि लौट चले, बस बहुत हुआ अब वापस चले।।

कभी लौटेंगे वापस उस जगह में, जीना जिसने सिखलाया था।
जिन टेढ़े मेढ़े रास्तो ने हमें, जिंदगी में चलना सिखाया था।
चाहें कितनी भी मुश्किल हो, उनसे लड़ना भी सिखलाया था।।

उन रास्तो में कब लौटेंगे, ये तो अभी हमको पता नही।
पर लौटेंगे कभी इसका है यकीन, यादो का दिया अगर बुझा नही।
और बुझा अगर ये दिया मगर, तो फिर कहाँ वापस जाना है।।

हैं बंद अगर तो बंद सही, तालो ने जंक तब खाना है।
फिर सालों के बाद ये सब सोच के, आखिर में तब पछताना है।
और जो टूट चुका है उसे बनाने, वापस पहाड़ में जाना है।।




 #Pahad #uttrakhand  #Poet #palayan #garhwali #uttrakhand❤️ #Love #Mountains #pahadi

Amit "Benam"

Sonam Singh(वि❣️रेखा💗)

सांझ हो गई चलते चलते 
गांव का रास्ता ना मिला 
निकले थे जब घर से अपने 
शहर को आने को 
तब तो मंज़िल छोटी लगी थी 
थे हजारों बहाने गांव को 
अलविदा कह जाने को
पर तब पता नहीं था 
मुश्किल में शहर मुह फेर लेता है
छोड़ कर जिस गांव को निकले थे शान से
वो ही आखिर गोद में अपने आसरा देता है
-Sonam Singh #Moon#nojoto#nojotohindi#palayan#gaon

Shikkha Sharrma

किसको दोषी ठहराए कौन है जिम्मेदार
फिंगर प्रिंट से राशन मिल रहा, फुटप्रिंट से घर

Unspoken Thoughts
Shikkha Sharrma #lockdown #corona #coronavirus #majdur #gharwapisi #palayan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile