Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भगवा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भगवा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभगवा धारी है डीजे सॉंग, भगवान की फोटो डाउनलोड करें, राम भगवान की आरती, भगवा का अर्थ, भगवा status hindi,

  • 73 Followers
  • 192 Stories

वंदे मातरम् (आदि महादेव )

#भगवा

read more
सभी प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया और परशु राम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
 सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।

©वंदे मातरम् (आदि महादेव ) #भगवा

Mamta Singh

आप सब काे राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत शुभकामनाएं🙏🙏 इरादा #ज्ञान #विज्ञान #युवादिवस #भगवा #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi

read more
जाेर है इतना बाजूओं में
आस्मां काे आगाेश में भर लेते है
फाैलादी है इरादे इनके 
गंगा भी धरा पर ला देते है
ज्ञान हाे विज्ञान हाे हर जगह है
 इनका जलवा 
रण बांकुड़े ऐसे की देते सबकाे 
हाेड़ है
वाणी में है जाेड़ इतना कि सिर्फ
भगवा पहन के भी पूरे विश्व काे
एक सूत्र में देते जाेड़ है आप सब काे राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत शुभकामनाएं🙏🙏
इरादा #ज्ञान #विज्ञान #युवादिवस #भगवा #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi

चौधरी अमित वर्मा

हरे रंग का सपना लेकर आया था अफजल इस माटी में,
छत्रपति ने घुसा दिया भगवा उसकी छाती में।✊🚩

©चौधरी अमित वर्मा #भगवा #छत्रपति_शिवाजी_महाराज #War #Attitude 

#Moon

Chaitanya Bhalerao

read more
कुछ नशा हैं #केसरिया की आन का 🚩 
कुछ नशा हैं #मात्रभूमि की शान का 🌷🇮🇳🌷

लहरा देगे हम #भगवा पूरे भारत में 🚩🔱
क्योकि हैं ये नशा #श्रीराम के सम्मान का…
 🌷🔱🌷

जब सच्चे #स्वयंसेवक होंगे तो
दुश्मनों के दिल तो दहलेंगे…
जय श्रीराम 🙏🙏

©Chaitanya Bhalerao

Death_Lover

 भज मन! चरण-कँवल अविनाशी।

 जेताई दीसै धरनि गगन विच, तेता सब उठ जासी।।

 इस देहि का गरब ना करणा, माटी में मिल जासी।। 

  यों संसार चहर की बाजी, साझ पड्या उठ जासी।। 

 कहा भयो हैं भगवा पहरया, घर तज भये सन्यासी। 

 जोगी होई जुगति नहि जांनि, उलटी जन्म फिर आसी।।

 अरज करू अबला कर जोरे, स्याम! तुम्हारी दासी। 

मीराँ के प्रभु गिरधर नागर! काटो जम की फांसी।।

अर्थ

मीराबाई इस पद में कहती हैं कि हे मन तू कभी नष्ट ना होने वाले भगवान् के चरणों में ध्यान धरा कर। तुझे इस धरती और आसमान के बीच जो कुछ दिखाई दे रहा हैं। इसका अंत एक दिन निश्चित हैं। यह जो तुम्हारा शरीर हैं इस पर बेकार में ही घमंड कर रहे हो, यह भी एक दिन मिटटी के साथ मिल जाएगा। यह संसार चौसर के खेल की तरह हैं। बाजी शाम को खत्म हो जाती हैं।उसी प्रकार यह संसार नष्ट होने वाला हैं। भगवान् को प्राप्त करने के लिए भगवा वस्त्र धारण करना काफी नही हैं। इसके साथ ही मीरा ने इस पद के माध्यम से लोगों को यह भी बताने की कोशिश की है कि – सन्यासी बनने से न ही ईश्वर मिलता हैं, न जीवन मरण के इस चक्कर से मुक्ति मिल पाती है। इसलिए अगर ईश्वर को प्राप्त करने की युक्ति नहीं अपनाई तो इस संसार में फिर से जन्म लेना पड़ेगा। वहीं मीराबाई ने अपने प्रभु से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा है कि – मै तुम्हारी दासी हूं, कृपया मुझे जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति दिलवाओ।
(मेरे राम)

©Himanshu Tomar #मेरे_राम #मीराबाई #मन #भगवा #सन्यासी #महंत #दास

Shashikant

भगवा रंग में रंगकर,सूरज दिन की  शुरूवात करे |
ठण्डी ठण्डी सरल पवन में अपना शुभप्रभात करे |
जलने वाले जाने क्यों जलते रहते है भगवा से |||
जबकी रग में दौड़ने वाला भी भगवा 
की बात करे ||||
                  .....saurabh #भगवा_रंग #भगवा 

#Sun

St Borana

read more
तन्हाजी फिल्म का सुपरहिट डायलॉग #भगवा ना मिटा है 
और ना मिटेगा क्योंकि उगता हुआ सूरज और डूबता हुआ सूर्य इसका प्रमाण है!!

संजय निराला

#भगवा

read more
#SolarEclipse2019 मानवता है ,
संस्कृति हमारा ,
क्षमा दया ही है ,
स्वभाव हमारा ,
भगवा है ,
पहचान हमारा ,
जिसकी गाथा गाता ,
नभ में देखो सूर्य ,
सुबह शाम हमेशा ,
फिर तुम काहे हो ,
कुंठित प्यारे ,
जिस चांद को देख ,
तुम ईद की खुशियां मनाते ,
वो भी तो ,
गुणगान करता ,
भगवा का ही प्यारे  ,
मानवता है ,
संस्कृति हमारा ,
क्षमा दया ही है ,
स्वभाव हमारा ,
भगवा है,
पहचान हमारा ।🤔
धन्यवाद 🙏
               _____संजय निराला ✍️ #भगवा

Ahsas Alfazo ke

Modi ji KO pyar -Punit #Indianelection,#PM,#Modi,#India,#Ragakihar,,#nojotoquotes

read more
मोदी जी पर प्यार ऐसे उमड़ा है,
कि देश में हर जगह भगवा ही भगवा पड़ा है!
 #NojotoQuote Modi ji KO pyar -Punit
#Indianelection,#Pm,#Modi,#India,#Ragakihar,#Nojoto,#Nojotoquotes

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile