Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rajneeti Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rajneeti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutavni or raj love shayari images, love aur rajneeti 1300, love aur rajneeti, poem on rajneeti in hindi, rajneeti shayari in hindi 320,

  • 87 Followers
  • 94 Stories

Vaibhav Shrivastav

#rajneeti..kavita ka sheershak

read more

chetan(suthar)

#rajneeti

read more

Anand Dadhich

गिरगिट से तेज रंग बदलू सारे,
मैं तुम्हारा नेता हूँ ओ प्यारे..ओ प्यारे। 

गिरगिट से तेज रंग बदलू सारे,
मैं तुम्हारा नेता हूँ ओ प्यारे,
सत्ता के सुख दुःख तुम क्या जानो,
सत्ता में है मजे न्यारे न्यारे !

टीवी वाले खेल बताते..हमारे,
ठेका लेखा चलता हमारे..सहारे,
दलाली के खेल बड़े ही निरालें,
उसी लाली से खिलते गाल प्यारे !

तुम हमारे, पर हम कब थे..तुम्हारे,
वादें हमारे होते हरदम..करारे,
वादों की गाथा है भूल भुलैया,
वादों के बल ही जीते है..कुंवारे!

चुनावों में हम बन जाते...बेचारे, 
हम जीते या नही, तुम हरदम हारे,
वोटों से चोट खाते हो तुम सदा.. 
अरे..लोकसाक्षी है परिणाम सारे!

कवि आनंद दाधीच 'दधीचि'

©Anand Dadhich #BiharPolitics #netagiri #rajneeti #kaviananddadhich #poetananddadhich #poemonpolitics

'Bebaaq' Bhimesh

Sankalp jain Vegan

Vikash Kamboj

#rajneeti

read more
"राजनीति" 

सरकारे बदलती है वादे टूट जाते है राजनीति में,
देश की हालत नही बदलती।
अनदेखे हो जाते हैं नेताओं के पुराने अपराध,
तरक्की नही दिखती।
टिक जाती है सरकारें पाँच साल,
सड़के नही टिकती।
रुक जाते संसद के काम-काज,
महंगाई नही रुकती।
दवा रोटी के बगैर मिट जाते है गरीब,
गरीबी नही मिटती।
लूट खसोट करके भी सुरक्षित रहे नेता,
चोरी डैकती नही रुकती।
घट जाते हैं खजाने सरकार के,
बेरोजगारी नही घटती।
बढ़कर मिल जाते हैं ऋण व्यापरियों को,
मजदूरी नही बढ़ती।
देश का धन लेकर रफुचक्कर व्यापारी,
सजा कोई नही मिलती।
वोट लेने के वक्त बड़ी चापलूसी,
कोई अक्खड़ नही दिखती।
आ जाए अगर सत्ता में एक बार,
फिर गर्दन नही झुकती।

©Vikash Kamboj #rajneeti

Gudiya Gupta (kavyatri).....

Dilkhush Rao Suras

जंग लगी  गाड़ी को  अब  घर  से  बाहर  निकाल  रहे  है
वो  देखो   डेरा   डाल  रहे  है   देखो   डेरा   डाल  रहे  है

रुको   पिताजी    मैं   लडूंगा,  रुक  जा  बेटा    लड़ने  दे
जिनसे खुद का घर नही संभला वो सबको संभाल रहे है

काम  कभी नही  आते  फिर  भी  जयकारे  लगवाते  जो
चार  कंधो  पर   बैठकर   के   रैलियां   निकाल   रहे   है

पांच  साल  मस्ती   में  बीते   अब   बस्ती  में   आये  तो
काम  तुम्हारा  मैं कर दूंगा  कह कहकर  वो  टाल  रहे है

©Dilkhush Rao Suras #binod #Politics #rajneeti

Chetanya Jagarwad 2.0

मुझमे ज्ञान है मुझे सब पता है,

तुम्हे सुनाने के लिए मैने बहुत कुछ रट्टा है,

बहस मत कर, में सब खोकर कर तुझे हराऊंगा,

खोकली दलीलें दूँगा, खुद को सस्ते में बेच आऊंगा,

ईमान को ज़मीन पे गिरा दूँगा, पर तुझसे जीत जाऊंगा,

आलतू के फालतू के गूगल के सोशल  सूचना भंडार के,

ज्ञान इकठ्ठे कर लाऊँगा, वादा है तुझे तो जरूर हराऊंगा।

बीवी आवाज लगाती रहे, बच्चे पापा-पापा बोलते रहें,

माँ का फोन काट दूँगा, टाइपिंग में विराम नही आने दूँगा,

फलां पार्टी को, नेता को में हरहाल में सूत्रधार बताऊंगा।

वो मेरे घर का नही है, पर अपनो से गाली गलौज पर उतर आऊंगा।।

ज़िद करली मैंने अब पक्की, रात में सोने से पहले तुझे जरूर हराऊंगा।। #yqbaba #yqdidi #yqtales #hindi #politics #rajneeti

Shitanshu Rajat

अमलीजामा तो तुमने अपने वादों को पहना रखा है,
इस मुल्क के लिए एक अदद उम्मीद निर्वस्त्र बैठी है। #सरकारी_वादे
 #yqbaba
#yqdidi 
#yqbhaijan 
#napowrimo 
#rajneeti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile