Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best MeriMatiMeraDesh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MeriMatiMeraDesh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ho jati hai ab to har maqbool dua meri lyrics, tu hi to meri dost hai lyrics, tu hi to meri dost hai, tu meri hi to hai soniye, wo ladki nahi zindagi hai meri school love story,

  • 906 Followers
  • 1081 Stories

Govindkumar Banjare

Shashi Bhushan Mishra

Saurav life

Meri Mati Mera Desh       अकेला

मेघो की गर्जना ये;
क्या नूर बन जाऊं?
लगती कहाँ चिंगारी अब यहाँ ?
रात्रि में कैसे प्रभात बन जाऊं ?

चलती है कश्ती यहाँ, जरा धीरे;
बेड़िया, कैसे पार कर जाऊं ?
कहते वो, अकेले हो तुम ;
भला क्या, अब रार कर जाऊं ?

फूलों में महकना भी;
देख उन्हें क्या मंडराना सीख जाऊं ?
जन्नत की इन झूठी लकीरो में-
क्या जिंदगी को सहलाना भूल जाऊं ?

नजरंदाजियो का यहां खौफ भी 
लकीरें उनकी, क्या संभालने को मिट जाऊं ?
अभी हूँ मैं, यहाँ अकेला ?
क्या अब महफ़िल को आनंद लुटाना भी भूल जाऊं ?

©Saurav life #MeriMatiMeraDesh 
#sauravlife

Dr Deepak Kumar Deep

Meri Mati Mera Desh आँख नम ना कीजिये विश्वास बन ने दीजिये,
एक नया सूरज उगेगा सांस चलने दीजिये।

रेत हो, पाषाण हो, हो शूल या फिर घाटियां,
आस को हर पल मगर अपने साथ चलने दीजिये।

कुछ प्रतीक्षा तो करें चाह होगी पूरी भी,
बस राह में बिखरे काँटों को चुन ने दीजिये। 

जिंदगी के इस सफर में मिलेंगे राही बहुत,
बस साथ देने वाले को साथ चलने दीजिये।

चाहने वाले यहाँ आप से कैसे मिलें,
बस नैनों को नैनों से दो चार होने दीजिये। 

इस अँधेरे रास्ते पे दीप देगा रौशनी,
बस हाथ में ले हाथ अपने साथ चलने दीजिये।

डॉ दीपक कुमार 'दीप'







.

©Dr Deepak Kumar Deep #MeriMatiMeraDesh

शायरी अच्छी है

Meri Mati Mera Desh 🍃🌷🍃
हमारे सीने पर रखो सर अपना,
हमारे सीने पर रखो सर अपना,
फिर देखो कितने हसीन ख्वाब आते हैं.!
❣️🙂


ं

©दिल की कहानियां #MeriMatiMeraDesh

sanjay Kumar Mishra

Meri Mati Mera Desh वेदांत अक्सर ब्रह्म को सत्-चित-आनंद के रूप में वर्णित करता है। सत (अस्तित्व, वास्तविकता, अस्तित्व), चित (चेतना, या ज्ञान), और आनंद (आनंद)। अस्तित्व, चेतना और आनंद ब्रह्म के नहीं बल्कि स्वयं ब्रह्म के गुण हैं। बेद तुम्हें ब्रह्म नहीं दिखा सकते, तुम पहले से ही वही हो; वे केवल उस पर्दे को हटाने में मदद कर सकते हैं जो हमारी आंखों से सच्चाई को छुपाता है। जीवित, चेतन मानव शरीर, और इस वेदी पर पूजा करना किसी भी मृत प्रतीकों की पूजा से कहीं अधिक ऊंचा है। जब आत्मा को यह एहसास हो जाता है कि सब कुछ भगवान से, ब्रह्म से भरा हुआ है, तो उसे इसकी परवाह नहीं होगी कि वह स्वर्ग में जाए, या नरक में, या कहीं और; चाहे वह दोबारा इस धरती पर जन्म ले या फिर स्वर्ग में। उस आत्मा के लिए इन बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है, क्योंकि हर जगह एक जैसी है 🙏🙏

©sanjay Kumar Mishra #MeriMatiMeraDesh

इक _अल्फाज़@airs

Ravikant Dushe

#MeriMatiMeraDesh Geet Sangeet vineetapanchal Neel Parul (kiran)Yadav Himaani #लव

read more

संगीत कुमार

#MeriMatiMeraDesh (चुनाव) चला दौर चुनाव का भैया पार्टी सार्टी मन रहा दारू मुर्गा खूब चल रहा नेता जनता का पैर पकड़ रहा खूब वादा कर रहा अपने को जनता का बेटा बता रहा घर घर सब से मिल रहा #कविता

read more
Meri Mati Mera Desh (चुनाव) 
चला दौर चुनाव का भैया 
पार्टी सार्टी मन रहा 
दारू मुर्गा खूब चल रहा 
नेता जनता का पैर पकड़ रहा 
खूब वादा कर रहा 
अपने को जनता का बेटा बता रहा
घर घर सब से मिल रहा
अपने को जनता का हितैषी बता रहा
पैदल गाँव गाँव घूम रहा 
एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा 
अपना गुणगान गा रहा 
सबको उल्लू बना रहा 
चुनाव चुनाव में ही मिल रहा 
चुनाव जीतने पर जनता को भूल रहा
अपना जेब सब भर रहा 
जनता का खून चूस रहा
सब अपने को ईमानदार बता रहा
सच्चाई ऐसा न दिख रहा 
दागी दोषी से है भरा पड़ा 
कोई जेल का चक्कर काट रहा 
तो कोई जेल से चुनाव लड़ रहा 
कुछ तो बीबी,बेटे को चुनाव उतार रहा 
कर जोड़ विनती कर रहा 
जाँच परख कर वोट डालना 
किसी के बहकावे में मत आना 
जर्जर हाल है शिक्षा व्यवस्था का
महाविद्यालय, विश्वविद्यालय सिर्फ चमक रहा 
ज्ञान न अब उसमे मिल रहा 
नेतागिरी सिर्फ हो रहा 
प्रोफेसर साहब कक्षा में न दिख रहे 
लगता जैसे शिक्षण संस्थान बंद पड़ा 
अंचल, अनुमण्डल,  जिला कार्यालय में लोग भटक रहे 
समय से न काम हो रहा 
पर नेता जी कहते खूब तरक्की हो रहा 
बाढ़ सूखे से ग्रस्त रहा 
 नहर नाले का न व्यवस्था हुआ 
 लोगों का जीवन बदहाल हुआ 
मच्छर सब जगह भनभना रहा 
अस्पताल सब गंदगी से भरापरा 
लोगों को उपचार न मिल रहा 
उद्योग धंधा कुछ न स्थापित हुआ
जनता तो प्रांत छोड़ चला 
गुंडागर्दी दिख रहा
लोग बात -बात पर लड़ रहा 
हाल बहुत बुरा है भैया 
जात पात से ऊपर उठना 
अच्छे प्रत्याशी को मिल चुनना 
चला दौर चुनाव का भैया

©संगीत कुमार #MeriMatiMeraDesh (चुनाव) 
चला दौर चुनाव का भैया 
पार्टी सार्टी मन रहा 
दारू मुर्गा खूब चल रहा 
नेता जनता का पैर पकड़ रहा 
खूब वादा कर रहा 
अपने को जनता का बेटा बता रहा
घर घर सब से मिल रहा

Banjara

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile