Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मां_की_ममता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मां_की_ममता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 18 Followers
  • 17 Stories
    PopularLatestVideo

विकास मौर्य "विक्कू"

मां तू ममता की मूरत है,
भोली सी प्यारी सी मां तेरी सूरत है,
मां मेरी एक आहट से,
तेरे सीने की धड़कन बढ़ जाती है,
मां मेरा रोना और बिलखना,
तेरे अंतस मन को छू जाता था,
मां पालने से झटपट मुझे उठा कर ,
तू अपने सीने से लगाती थी ,
मां तेरी यह ममता देख,
मेरी आंख भर आती है,
मां तू प्रेम की मूरत है,
मेरे नयनों में मां तेरी ही सूरत है,
मां तेरी मीठी सी, प्यारी सी,
वाणी मेरे मन को भा जाती हैं,
नींद चैन कि मैं तब सो पाता हूं,
जब मां प्यारी - प्यारी लोरी सुनाती है,
और थपकी दे - देकर मुझे सुलाती है,
तब मेरे रातों के सपनों में,
मां बस तेरी ही सूरत आती है,

©Vikku_Alfaaz #मां_की_ममता

atrisheartfeelings

#मां_की_ममता एक नवविवाहित दंपति पति जय प्रकाश रामपुर के सरकारी दफ्तर में क्लर्क थे और बहुत ईमानदार थे और पत्नी किरन घर की संचालिका थी दोनो बहुत प्यार से गुजर करते और भगवान का शुक्र मानते थे। ईमानदारी से कमाए गए तनख्वाह से ही वह अपना सारा जीवन जीना चाहते थे। और सरकारी क्वार्टर में रहते थे। विवाह के दो वर्ष बीत जानें पर उन्हे एक बेटा हुआ उन्होंने उसका नाम सिद्धांत रखा। सिद्धांत के 2 वर्ष बीत जानें के बाद उन्हे एक पुत्र हुआ उसका नाम कौशल रखा #Trending #yqbaba #yqdidi #मां_मां_नहीं_ईश्वर_का_रूप_है #ananttripathi #atrisheartfeelings

read more
जननी मां के छुपे हुए अश्क....



कृपया इस कहानी को पढ़ कर बताएं कैसी लगी।
आपके सुझाव सराहनीय होगें और मुझे आगे लिखने की प्रेरणा देंगे। #मां_की_ममता 

एक नवविवाहित दंपति पति जय प्रकाश रामपुर के सरकारी दफ्तर में क्लर्क थे और बहुत ईमानदार थे और पत्नी किरन घर की संचालिका थी दोनो बहुत प्यार से गुजर करते और भगवान का शुक्र मानते थे। ईमानदारी से कमाए गए तनख्वाह से ही वह अपना सारा जीवन जीना चाहते थे। और सरकारी क्वार्टर में रहते थे।

विवाह के दो वर्ष बीत जानें पर उन्हे एक बेटा हुआ उन्होंने उसका नाम सिद्धांत रखा।

सिद्धांत के 2 वर्ष बीत जानें के बाद उन्हे एक पुत्र हुआ उसका नाम 
कौशल रखा

रिंकी✍️

मेरी आंखे नहीं खुलती ।
जब तक तुम्हारी गालियां.....
मेरे कानों तक न आए।
मेरी तो हर सुबह ऐसी ही होती हैं
तुम्हारी डांट और सुबह की चाय ।
मेरे हर कामों में ..…
तुम कमियां निकालती हो...।
नहीं देखती जगह अब भी ,
आता है गुस्सा...
तो डांटने लग जाती हो
सच बताऊं तो बुरा लगता है मुझे
कि मां अब हम बड़े हुए
लेकिन तुम्हारे लिए , हम कब बड़े हुए 
मां.. वो तुम्ही हो 
जो मेरी थाली में , एक रोटी ज्यादा डालती हो
मेरी जरूरतों का ख्याल , मुझसे ज्यादा है तुम्हे
जो सोती नहीं आंखे रात भर वो तुम्हारी है
रात में हट जाए चादर मेरे ऊपर से 
ठंड में वो तुम्ही हो मां
जो मेरे ऊपर डालती हो।
✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या



 #रातकाअफ़साना #मां_की_ममता #मां_तेरा_कोई_मोल_नही  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi    #rzसुबहकेसपने

Sumeet Pathak

DQ :261 मैंने सुना है जन्म से पहले ही बेटियों को मार दिया जा रहा माँ , क्या आप भी मुझे..........😣 " कन्या ही जीवन का वरदान , इन्हें मार कर " कैसे जिंदा रखोगे अपना स्वाभिमान ......!! वो बेटी है उसे भी मां का दुलार पाने दो #yourquote #yqdidi #YourQuoteAndMine #मां_की_ममता #दीप्ती #devinesoul07 #अजन्मीबच्ची #मां_बच्चे_का_रिश्ता

read more
मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले
कुछ इस कदर मुझमें खुद को बस ले...

रहती हूँ मैं तेरे दिल में न मां..? 
जननी कैसे करे संघार खुद के रूप का
चाहे लाख कहे ये दुनिया 
मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले...

चाह नही है मुझको
इस संसारी मृगतृष्णा का
गेहनों के रूप में तेरा बस प्यार रहे मां

मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले...

दो परिवारों की धूरी बन 
सवारूँगी किस्मत अपनो संग 
मत जाना मुझको तुम भूल 
बेटी  बहन पत्नी मां बन 
कर दूंगी सबके शिक़वे दूर...

मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले...


हो काबिल लाख चाहे ज़माना,
बिन बेटी रहेगा न ठिकाना ,
आख़िर इंदिरा कल्पना सेना भी तो है मेरा ही रूप
तू इस कदर मुझमें दुनिया बसा ले...!!

 DQ :261

मैंने सुना है जन्म से पहले ही बेटियों को मार दिया जा रहा माँ , क्या आप भी मुझे..........😣
          
              "  कन्या ही जीवन का वरदान , इन्हें  मार कर "
                    कैसे जिंदा रखोगे  अपना स्वाभिमान ......!!

वो बेटी है उसे भी मां का दुलार पाने दो

तेरे बिन अधूरा सा हूं...!!❤️

मां मेरी मां
________
मेरी जिंदगी तेरी अमानत है
तेरे बिना कौन मेरा यहां पे है,
जब मैं इस दुनिया में आया
मुझको किसी ने कुछ न बताए
फिर भी मेरे जुबां पे पहला नाम तेरा ही आया,
मां मेरी मां
कितने दर्द सहे है तूने मुझको चलना सिखाया है
पकड़ के उगली तूने मेरी मुझको संसार दिखाया है,
मां मेरी मां
मेरे दुख दर्द का तू ही सहारा
तू मेरी मां मैं तेरी आंख का तारा
भूख मुझे जब लगती थी तू कितने प्यार से खिलाती थी
रात-रात भर जागकर तू मुझको लोरी सुनाती थी।
मां मेरी मां मां मेरी मां
#मां_की_ममता 
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही 
#मां 
#मां_की_गोद 
@sudhansusinghgaharwar
#sudhansusinghgaharwar 
@ssgshayari

DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان }

mute video

Pk Pankaj

हजारों दुःख है, मैं दिखाना नहीं चाहता ।
मां को मै दुखी करना नहीं चाहता ।।

औलादों के मुस्कानों में छिपी होती है मुस्कान ।
दिखा गमों को उसकी मुस्कान छीनना नहीं चाहता ।। #माँ
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही
#मां_का_प्यार
#मां_की_ममता
#मांतोमांहोतीहै
#Pk_Pankaj

Abhinav

mute video

शिवानन्द

उस  #मां_की_ममता  क्या कहू  जिसने आज बात करते हुए बोला
👇
" जब घर आना तो थोड़ा मोटा हो के आना वरना मैं तुम्हें देखूंगी  ही नहीं " #Miss_u_maa 😥

🕊️🕊️ #नदान_परिंदा 🕊️🕊️ #मां #ममता 
🕊️🕊️  #नदान_परिंदा 🕊️🕊️
  #yqdidi #yqquotes #yqhindi   #नमस्ते_इंडिया

Akash Yadav

अपना दुख भी भूलकर 
अपने आंशुओं को पीती है,
संतान के दुख में रोती 
मां तो बस मां होती है। #माँ #माँ_का_प्यार #माँकीदुआ #मां_की_ममता #yqbaba #yqdidi #mothersdayspecial #yqwritersclub
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile