Find the Best पर्दे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपर्दे के पीछे शायरी, पर्दे की रेसिपी, पर्दे में रहने दो, दरवाजे खिड़की के पर्दे, खिड़की दरवाजे के पर्दे,
Vijay Kumar
यादों की उस आलमारी में सुख दुःख के कई रंग जोड़ रखे हैं, मन के हर मचलते जज्बातों पर अब जिम्मेदारी के पर्दे औढ़ रखे है। ©Vijay Kumar #पर्दे #Nojoto2liner #NojotoFamily #hindicommunity #hindiwriters #hindilovers R Ojha Arshad Siddiqui Raja Yadav Priya Gour Ganesha•~•
#पर्दे 2liner #NojotoFamily #hindicommunity #hindiwriters #hindilovers R Ojha Arshad Siddiqui Raja Yadav Priya Gour Ganesha•~•
read moreMukesh Poonia
White जीवन में कामयाबी हासिल होने के बाद आपकी सारी कमियों पर पर्दे पड़ जाते हैं। . ©Mukesh Poonia #GoodMorning #जीवन में #कामयाबी #हासिल होने के बाद आपकी सारी #कमियों पर #पर्दे पड़ जाते हैं। अच्छे विचार शायरी अच्छे विचार फोटो अच्छे विचारों अनमोल विचार नये अच्छे विचार
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
तुम अच्छी लगी पर कह नहीं सकता तुम्हें देखे बिना मैं भी रह नहीं सकता परिसीमाओं से ज्यादा बह नहीं सकता पर भावना दबाकर भी रह नहीं सकता उदघोषणा के बाद दर्द सह नहीं सकता पत्नी की प्रकोप मर्द सह नहीं सकता ©Anushi Ka Pitara #प्यार #का #इजहार #पर्दे #में #humantouch
Saurav Das
#MessageOfTheDay अपनी किरदार में बेहतरीन बहुत हैं यहाँ बस फ़र्क इतना है कि इसे पर्दे में दिखाया नहीं जाता! ©Saurav Das #किरदार #पर्दे #Messageoftheday
#किरदार #पर्दे #Messageoftheday
read moreRakesh Kumar Dogra
सुना है वो हिरोइन बन गई है, जो पर्दे में थी पर्दे पर आ गई है। उसको expose करने वालों शुक्रिया आपका ऐसा exposure मिला लोगों की जान पर छा गई है।
व@हिD️
पर्दे पर्दे में बात उसकी थी, दिल में पोशीदा ज़ात उसकी थी, तुम ने दुनिया का ज़िक्र छेड़ दिया, मेरे होंठों पे बात उसकी थी, वो गया तो अंधेरा छोड़ गया, रोशनी जैसी ज़ात जिसकी थी, सुबह से छलकी छलकी है आंखें, गुफ्तगू कल रात उसकी थी, बेनियाज़ी शेआर था जिसका, कायनात व हयात उसकी थी, नोहे लिखना है उम्र भर वाहिद, ज़िन्दगी बेसुबात उसकी थी... पर्दे पर्दे में बात उसकी थी, दिल में पोशीदा ज़ात उसकी थी, तुम ने दुनिया का ज़िक्र छेड़ दिया, मेरे होंठों पे बात उसकी थी, वो गया तो अंधेरा छोड़ गया, रोशनी जैसी ज़ात जिसकी थी,
पर्दे पर्दे में बात उसकी थी, दिल में पोशीदा ज़ात उसकी थी, तुम ने दुनिया का ज़िक्र छेड़ दिया, मेरे होंठों पे बात उसकी थी, वो गया तो अंधेरा छोड़ गया, रोशनी जैसी ज़ात जिसकी थी,
read moreauthorless
ना कैद हुआ ना ज़मानत हुई।। ना कैद हुआ ना ज़मानत हुई।। पर्दे के एक तरफ वो रह गए दूसरी तरफ हम, पर्दे में हमारी मोहब्बत हुई।। #NojotoQuote #हिज़ाब
Neelam jangra
उतार दो रुख से जबरदस्ती का पर्दा कुछ दिवानों का दिल तुमपे आया हुआ है, ना आया तेरा चेहरा पर्दे के बाहर अब तक दिल दिवानों का सीने से बाहर आया हुआ है, कुछ तेरे काबिल नहीं कुछ के काबिल तू नहीं सब को तेरे पर्दे ने उलझाया हुआ है, अपने हाल से अंजान हुए बैठे हैं लोग सबको तुमने बेहाल बनाया हुआ है, तुम खुदा नहीं मगर कुछ तो जरूर हो जो दिवानों ने तुम्हारे सजदे में सिर झुकाया हुआ है, #NojotoQuote