Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तश्वीर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तश्वीर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 17 Followers
  • 65 Stories

प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"

सिर्फ अपने वो नहीं यहाँ जो "तश्वीर" में पास खड़े होते हैं
अपने तो वो हैं जो आपके तकलीफ़ो में साथ खड़े होते हैं

©अनुषी का पिटारा.. #तश्वीर 
#पास 
#साथ 
#तकलीफ 
#अनुषी_का_पिटारा

प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"

तुम हो या तेरी आईना है, पता नहीं इन्डियन है या चाइना है 
तस्वीरों में उलझ गया दो पल के लिए नायरा है या साइना है

©अनुषी का पिटारा.. #तश्वीर #कि #चाहत

Rishika Srivastava "Rishnit"

ग़ज़ल:- फ़िर एक बार तेरी तश्वीर को
*************************

फ़िर एक बार तेरी तश्वीर को बनाने चला हूँ मैं
अपनी रूठी तकदीर को एकबार फ़िर मनाने चला हूँ मैं....

जिसे कब से ख़्वाबों में सजा रखा था मैंने.,,
आज उसे काग़ज पर दोबारा उतारने चला हूँ मै....

वो नज़ाकत, वो मासूमियत, वो आँखों की हया,,
हूँ-ब-हूँ तुझे उन्हीं रंगों में निखारने चला हूँ मैं....

स्याह रात के अँधेरे में वो तेरी बातों का सिलसिला,,
तेरी आँखों की उसी चमक को सजाने चला हूँ मैं....

मोहतरमा सुनो ! एक शायर की ब्रश से तुम्हारी,,
हुस्न की चाँदनी को फिर से और चमकाने चला हूँ मैं....!!

©rishika khushi #NationalSimplicityDay  
#तश्वीर

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

काँच भी शर्मा गया, देख तेरे हुस्न को! चंदा भी शर्मा गया ,,,देख तेरे हुस्न को तेरे हाठो की हँसी है ,कहानी मेरी तेरे यौवन की मस्ती,जिदंगानी मेरी कैसे बनाई कुदरत तश्वीर तेरी

read more
 काँच भी शर्मा गया,
देख तेरे हुस्न को!
चंदा भी शर्मा गया ,,,देख तेरे हुस्न को


तेरे हाठो की हँसी है ,कहानी मेरी
तेरे यौवन की मस्ती,जिदंगानी मेरी
कैसे बनाई कुदरत तश्वीर तेरी

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

बहती नदियाँ कह रही, चलती हवाएँ कह रही,,,! पेड़ो की डाली झुम रही, बागों में कोयल कुक रही! ,वो नाच नाच के मोरनी, गुलशन से वो यह कह रही,,,,! तश्वीर बदल रही है,तकदीर बदल रही है,

read more

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

तश्वीर बदल रही है,तकदीर बदल रही है,,,हाँ मेरे वतन की तश्वीर बदल रही है,,,,,,,,,,,,,युगो से युगो कोई पुरोधा निकलता है,,जिनके ख्वाबो का मकसद देशभक्ति ही होता है,,,,, ओम भक्त मोहन बनाम कलम मेवाड की,,9549518477 Wakil Mandal Jyoti Yadav Nilam Kumari Samhita Nandi Sugandha Kumari

read more

Devashray Kumar

आज भी उनकी तस्वीरों को चूम लेता हूँ मैं
ए  इश्क़ हैं कि खत्म होने का नाम ही नही लेता #ईश्क#चूमना#तश्वीर
#nojoto#nojoto hindi#love

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile