Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best devrajsinghrathore Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best devrajsinghrathore Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdev joshi and anushka sen ki love story, dev joshi and anushka sen love story, anushka sen and dev joshi love story, guru nanak dev ji quotes on love, dev i love you,

  • 1 Followers
  • 40 Stories

Devraj singh rathore

#devrajsinghrathore devrajsinghrathore #sad_shayari

read more
White भागवत का जैसे एक पावन अंश तुम,
कहूं तुम्हे कविता की पहली पंक्ति,
कहूं मोहब्बत की छाया तुमको,
या कह दू मेरे हृदय की रानी,
सच है तो बस इतना मेरा,
तुम बिन अधूरी खुशियां मेरी,
तुम बिन अधूरी मेरी जिंदगी की कहानी ।।
~देववाणी

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore devrajsinghrathore 
#sad_shayari

Devraj singh rathore

Love partner SMS quotes जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया,
मेरे दिल को तुमने मंदिर बना दिया,
मै तो आया था कदमों पर तेरे,
मैंने पूछा था तुमसे प्रेम डगर का पता मगर,
तुमने खुद को मेरे प्यार की मंजिल बना दिया ।
जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया,
वो सब अब करता हूं जो तुम तब चाहती थी मुझसे,
तुम्हारी सब इच्छाओं को मैने अपनी आदत बना लिया,
जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया ।।
तुम जैसे चाहती थी हा मै दुनिया में वैसे दिखूंगा,
तुम जब भी आओगे मेरे पास
 मै तुम्हे फिर वैसे ही मिलूंगा।।

©Devraj singh rathore #devvani #Love #Best #devrajsinghrathore #devrajkidevvani

Devraj singh rathore

White तुम्हारे आंचल के अंदर रहूं तो यमराज भी लौट जाए,
बच्चे का निवाला कैसे गले से उतरे,जब तक मां न खिलाए,
मुझे याद है बचपन में ,मैं मां के लिए बहुत रोता था,
मां न हो बगल में, रात भर नही सोता था,
स्त्री की संवेदनाओं को समझना, मां ने सिखाया है,
मुझे चांद तारे नदी तितलियां,
सब बचपन में मां ने दिखाया है,
मै स्कूल जाता तो पैर छू कर जाता,
मां सावधानी से जाने को कहती,
कुछ देर से अगर हो जाती आने में,
मां मेरी चिंता में रहती,
हम बच्चो के लिए तुमने अपने सपने तक को छोड़ दिया,
जहां थक हार के बैठा उदासी में,
मां ने तब खुशियों का मोड़ दिया,
मै आज भी जब दुनिया की दौड़ भाग से थक जाता हूं,
मै आराम पाने के लिए,अपनी मां के पास जाता हूं ।।

©Devraj singh rathore #bestofmothersday #devvnai #Best #Love #devrajsinghrathore #devvani 

#mothers_day

Devraj singh rathore

मैं नाम लूं तुम्हारा या खुदा का नाम लूं,
चलो ऐसा करते हैं कि,दोनों को एक ही मान लूं,
कुछ साल हो गए तुम्हारी मेरी मोहब्बत को,
पर दिल अब भी करता है, तुम्हे थोड़ा और जान लूं,
तुम्हे रूठने का हक़, पूरा है जान पर,
पर रूठ नही पाओगी,अगर मैं मानने का ठान लूं,
इश्क को इबादत कहा था किसी साधु ने,
तुम्हे जान के लगा कि, चलो उसकी बात मान लूं ।
इसीलिए तो कहता हूं कि,,,,
मैं नाम लूं तुम्हारा या खुदा का नाम लूं,
चलो ऐसा करते हैं दोनों को एक ही मान लूं ।।

©Devraj singh rathore #lovedevvani #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #devvani #viral #Trending #Love 

#boatclub

Devraj singh rathore

त्रिनेत्र त्रिकाल है त्रिशूल धारी,
जो करते श्री नंदी की सवारी,
हाथ में डमरू,तांडव नाचे,
जटाओ में गंगा की कल कल बाजे,
हे भोले नाथ हे अर्धनारीश्वर,
तेरी महिमा का बखान ये सारी दुनिया गाती रहे,
कुछ कृपा कर दो विधाता,
सब पर खुशियों की ये शिवरात्रि रहे ।।

©Devraj singh rathore #Trending #viral #topsearch #devrajsinghrathore #devvani #bestofdevvani #devrajkidevvani 

#mahashivaratri

Devraj singh rathore

क्या बदल जाऊं मैं
बदलना इतना आसान है क्या,
जिसे सोच के पल है जीते,
उसे भूलना आसान है क्या,
और बदल गए तो नए कैसे बने,
ये भी तो कोई बताओ,
बिना प्रेम दया और करुणा के,
जीवन होता क्या है ये बताओ,
शाश्वत है जो इस दुनिया है,
उस पर मुझे विश्वास है,
प्रेम है मजाक नही,मुझे ईश्वर पर आस है,
मेरी हार मेरी जीत सब उसकी मुस्कान है,
देववाणी उसका प्रेम अब यही इसकी पहेचान है,
कवि कहता है,,,
वर्तमान युग में के चलन में, मै ही खुद की बाधा हूं,
वो बने भले ही कृष्ण तो मैं अब से उसकी राधा हूं ।।

©Devraj singh rathore #lovewithalways #devvani #love #bestyqhindiquotes #best #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #Trending #viral #nojohindi

Devraj singh rathore

महतारी हमर दुलारी हे,
ए हर छत्तीसगढ़ संगवारी हे,
पूरा भारत मा जेन राज ला,
महतारी के दर्जा देथन,
मा ममता के रूप मा जेखर ले,
कोयला बिजली पानी हवा ल लेथन,
अइसे मां के बेटा होए के अभिमान हे,
हम छत्तीसगढ़िया 
मा छत्तीसगढ़ से ही हमर सम्मान हे।।

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #best #devvani #chhattisgarh #November

Devraj singh rathore

सच है ये न कोई कहानी,
उससे प्यारी और भी कोई,
ये बात हमने कभी न मानी,
उसके साथ हर पल सुहाना,
दिन बीते पर चाहत यही,
संग उसके बीते ज़माना,
उसके सिवा और कोई न भाए,
प्रेम में मेरी अर्धशक्ति कहलाए ।
देववाणी की यही है वाणी,
उससे प्यारी और भी कोई,
ये बात,हमने कभी न मानी।।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #bestofnojoto #Love #best_of_nojoto #I💖nojoto #india #bharat

Devraj singh rathore

प्रेम राधा,या रुक्मिणी,या फिर क्या वो मीरा है,
नयन में हो तो सुख मिले,ओझल हो तो पीड़ा है,
वो एक उंगली में चक्रधर तो,दोनों हाथो में बंशीवाला है,
मां यशोदा के आखों का तारा,तो गांव के लिए नंदलाला है,
इस दुनिया का सबसे प्यारा,गौ मैया का ग्वाला है,
64 कलाओं का स्वामी,हर रंग रूप में प्यारा है,
हे नंदकिशोर हे माखन चोर,हर नाम बड़ा ही निराला है,
कभी रचाए रास कहीं तो,कभी करे वो संहार 
दुनिया में पाप का फिर से बढ़ रहा हाहाकार,
लूट रहे अस्मिता को करके पाप,और भ्रष्टाचार,
हे माधव फिर से कृपा करो और नाश करो इन पापो का,
तुमसे फिर से आस बढ़ी है,लेलो आज फिर एक अवतार।।

©Devraj singh rathore #Krishna  #janmashtami #devrajsinghrathore #devvani #devrajkidevvani #India #bharat #janmastmi2023 #lordkrishna

Devraj singh rathore

गुरु ज्ञान का सागर है,
चेला तो बस एक गागर है,
जो मानव को मानवता का पाठ पढ़ाता है,
बैठे कक्षा में हमे अंतरिक्ष का कक्ष घूमता है,
जब बीते की कल याद न रहता, 
वो सदियों पहले की कहानी बताता है,
गुरु एक बगिया का माली, खाद रखे और कैची भी,
ज्ञान डाल के पोषण करे,दंड देकर सही सिखाए,
इसलिए तो कहते है,
गुरु बिना कौन भला ईश्वर को पाए ।
देववाणी कहती है,,
नमन मेरे उन गुरुजनों को,
जिन्होंने मुझे यह ज्ञान दिया है,
गलती हो माफ करना,किंतु,,,
आपके इस शिष्य ने सदैव आपको सम्मान दिया है।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #bestyqhindiquotes #lovequotes #devrajkidevvani
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile