Find the Best ankahe_alfaaz Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlife in a metro baatein kuch ankahee si 210, ankahe alfaaz in hindi, ankahe alfaz in hindi, ankahe alfaaz shayari, ankahe alfaz shayari,
Sadhna Sarkar
संवेदना हृदय की उसकी अपनी सारी मर चुकी है ना जाने कितनी दफा वो मज़बूरी में बिक चुकी है कभी अपने बच्चे की भुख ने उसे बिकवाया , तो कभी खोटे नियति की मार ने उससे ये करवाया जिसकी चाहत ने उससे उसका घर है छुड़वाया उसी ने आज उसे बाज़ार में नीलाम है करवाया लेकिन अब अपनी नियति पे ना उसे रोना आता है और ना ही उसके लबों पर कोई मुस्कान आती हैं जो हो गया था और जो हो रहा है उसके साथ मजबूरी बन गई उसकी जो वो अब एक मां भी है निकलना चाह कर हुए भी ना निकल पाती हैं वो अब एक ऐसे ही जगह की पिंजरे में कैद है कोई तगमा तो नहीं है उन सब स्त्रीयों के लिए लेकिन, थोड़ी सहानुभूति इतना तो हो ज़रूरी चाहें मान सम्मान ना देना हो तो ना दीजियेगा लेकिन उनका कभी अपमान भी ना कीजियेगा। ©Sadhna Sarkar #ankahe_alfaaz वक्त के हाथों मजबूर हैं सहानुभूति ज़रूरी है।
#ankahe_alfaaz वक्त के हाथों मजबूर हैं सहानुभूति ज़रूरी है।
read moreMonika verma
समय एक अरसे से बंद पड़ी एक किताब हैं, कहीं पर अक्षर धुंधले तो कहीं पर पन्ने खराब हैं। पाई पाई से जुड़कर खनकते हुए ये सिक्के, पूछते मुझसे पाई पाई का हिसाब हैं। मिलो किसी मोड़ पर तो बन जाना अजनबी फिर से, ये न पूछना कि नजरंदाजी किस प्रश्न का जवाब हैं। चुप रहना कोई जुर्म कुबूल करना तो नहीं होता, कभी परदे का ख्याल हैं तो कभी उम्र का लिहाज हैं। चमकते शीशों में भी देखी हैं कई दरारें मैने, निशानेबाज की मेहरबानी से उठते पत्थरों पर सवाल हैं। तुम्हारे हुनर कौन तराशेगा इस भरी महफिल में, नोट बिखरे तो नाचेंगे सिक्के इरशाद हैं, इरशाद हैं। #मोनिका वर्मा 04.01.24 ©Monika verma #ankaha_ehsaas #ankahe_alfaaz #ankahe_jazbat #poetry_by_heart #cold_winter
K.Shikha
मैं गवाह हूँ उन वादों की जो तूने मेरे साथ किए मैं गवाह हूँ उन रातों की जो तूने मेरे संग जिए मैं रूह हूँ उस बदन की जिसे प्यार के नाम पर छला तूने जो भर न सके कभी ऐसे ज़ख्म दिए। ©K.Shikha #ankahe_alfaaz
Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
तुझे इतना चाह कर भी क्या मिला मुझको, खुदा ने तो मेरी तकदीर में तुझको लिखा ही नहीं रह गई अपनी मोहब्बत की कहानी अधूरी इस कदर तू दूर हो गया पर दिल से मेरे तेरा नाम मिटा ही नहीं ©Ƈђɇҭnᴀ $ Ðuвєɏ #dard_e_dil_ki_dastan💔 #adhuri_kahani #ankahe_alfaaz #trending
dard_e_dil_ki_dastan💔 #adhuri_kahani #ankahe_alfaaz #Trending
read moreƇђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
हरदम मैं ही क्यूं समझूं तुझको, कभी तू भी समझ लिया कर, देख कर मेरी आंखों में, हाल ए दिल पढ़ लिया कर नादान सी मेरी चाहत क्यों बेवजह लगती है तुझको, कभी तो इस मासूम दिल का प्यार समझ लिया कर हरपल शिकायत बस मुझसे ही करता है तू यारा कभी तो तड़पते इस दिल के जज़्बात समझ लिया कर, क्यों मेरे ही अश्क बहे तुझे मायूस देख कर, कभी तू भी प्यार से मुझपर हाथ फेर दिया कर, हर बात लफ़्ज़ों से कहूं, ये ज़रूरी तो नहीं कभी तो मेरी खामोश लफ्ज़ बिन कहे समझ लिया कर, बहुत कुछ कह देती हूं तुझसे क्योंकि फिक्र होती है तुम्हारी, कभी तो मेरी नाराजगी के पीछे वो प्यार समझ लिया कर, नहीं देख सकती तकलीफ़ में तुझको इतना जान लिया कर, कभी समझ कर तू भी प्यार से मुझे गले लगा लिया कर.... ©Chetna Dubey #ankahe_alfaaz #pyar😍 #shikayatein #dilkejazbaat❤ #nojotovideo #MeraPyarTeraPyar🌹#loveuforever💞😘
#ankahe_alfaaz pyar😍 #shikayatein dilkejazbaat❤ nojotovideo MeraPyarTeraPyar🌹loveuforever💞😘
read moreयंग शायर
अब कुछ दिन खामोशी से गुजारूंगा। देख लेना किसी को याद नहीं रहूंगा। 😊👈🏻Aरमान #ankahe_alfaaz #SAD
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited