Find the Best इंतिज़ार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Drg
मेरी हर सुबह इसी कश्मकश में गुज़रती है कि मैं उससे बात करूँ या ख़ामोश रहकर घुट ती जाऊँ.. इंतिज़ार करूँ उसके कुछ कहने या करने का.. और मेरी तन्हा रातें एक फ़ैसला सुना देतीं हैं कि उसकी हर एक ज़िद मानकर, ख़ुद को भूल जाऊँ.. वादा करूँ साथ दे कर पल पल मरने का.. #कश्मकश #इंतिज़ार #तन्हा_रातें #घुटन #yqdidi #yqbaba
Drg
है मालूम उस सितमगर को कि कोई नहीं मेरा उसके अलावा, है फिर भी उसे आदत ये बुरी, मुझे इंतिज़ार कराने की #सितमगर #इंतिज़ार #yqdidi #yqbaba #366days366quotes #writingresolution 25/366
#सितमगर #इंतिज़ार #yqdidi #yqbaba #366days366quotes #writingresolution 25/366
read moreDrg
कुछ वक़्त से नाउम्मीद सी चल रही है ज़िंदगी, एक उम्मीद की तलाश में, नए साल के इंतिज़ार में हूँ #नाउम्मीद #ज़िंदगी #इंतिज़ार #newyear #yqdidi #yqbaba
Drg
ना मोहब्बत है तुझसे, ना अपनापन इतना गहरा, फिर भी ना जाने क्यों किसी और का तेरे क़रीब होना खलता है मुझे। तूने कभी न महसूस किया वो, जो मैं समझ बैठी, फिर भी ना जाने क्यों तुझपर ऐतबार है मुझे। छोड़ गया तू भी मुझे हर एक ख़ुशी की तरह, फिर भी ना जाने क्यों तेरी दीद का इंतिज़ार है मुझे। फिर भी ना जाने क्यों.. तेरी दीद का इंतिज़ार है मुझे.. #इंतिज़ार #दीद #मोहब्बत #unrequitedlove #yqdidi #yqbaba Photo credit: pinterest
Drg
जी चाहता है कि हो एक रात ऐसी भी कभी, मैं खोयी रहूँ ख़ुद में और तुझे मेरा इंतिज़ार हो बेक़ाबू हो जाए मन तेरा जब मिले ना कोई ख़बर मेरी, जागे तेरी आँखें भी और सपनों को मेरा इंतिज़ार हो तड़प की पीड़ क्या होती है कभी तू भी तो सहना जानाँ, आँसू में बहे ख़याल कयी और मुस्कान को मेरा इंतिज़ार हो डरे तू भी मुझे खोने से कभी ऐसा भी एक मक़ाम आए, तेरी पुकार में हो नाम मेरा और लौटने का बस इंतिज़ार हो #इंतिज़ार #तड़पन #पीड़ #yqdidi #yqbaba #drgpoems Photo credits: skogshymn instagram handle
Drg
नदी की बेचैनी को तो मिल जाता है सागर का सहारा, कहीं शांत बहता झरना सूख जाता है प्रीत की आस में मोहब्बत उसके हिस्से, दोस्ती का हक़ भी उसका.. क्या तुम्हारी दोस्ती पर भी मेरा अधिकार नहीं..? #cinemagraph #बेचैनी #झरना #प्रीत_की_आस #इंतिज़ार #yqdidi #yqbaba
मोहब्बत उसके हिस्से, दोस्ती का हक़ भी उसका.. क्या तुम्हारी दोस्ती पर भी मेरा अधिकार नहीं..? #cinemagraph #बेचैनी #झरना #प्रीत_की_आस #इंतिज़ार #yqdidi #yqbaba
read moreDrg
इस पल में चाहे तुम किसी और के हो लो, दुःख तो होगा ही, पर जाओ तुम जी लो.. हम मिलेंगे ज़रूर, ज़िंदगी की सेकंड इनिंग्स में, साथ बिताएंगे दोबारा, मासूम सा बचपन वो.. ज़िंदगी की सेकंड इनिंग्स.. इंतिज़ार रहेगा.. #इंतिज़ार #मिलन #secondinnings #yqdidi #yqbaba #drglove
Drg
कुछ शरारती ख़याल है मन में, जो अब पन्नों पर नहीं उतरते कुछ सिसकते जज़्बात है दिल में, जो अब कोई हरकतें नहीं करते है उमड़ता सैलाब सा दर्द सीने में, जो अब आँखों में नहीं झलकता होती है बेचैनी आज भी रातों में, जो बिस्तर की सिलवटों में नज़र नहीं आता डगमगाते विश्वास के साथ है इंतिज़ार किसी का, जो आज भी ये आँखें चाँद को है तकती हालात भी अब कुछ ऐसे हो चले है कि, अंदर ही अंदर घुट कर हर रोज़ जी लेती #ख़याल #दर्द #इंतिज़ार #घुटन #yqdidi #yqbaba Photo credits : qygyzx.com
Drg
मेहंदी सजे हाथों में,उनका नाम ‘इंतिज़ार’ लिखा है , ‘अपने से’ किसी 'ग़ैर' के लिए हाल-ए-दिल 'बेक़रार' लिखा है, अल्फ़ाज़ में पिरोया, एक झूठ सा ‘इंकार’ लिखा है, पर इस 'मासूम' से दिल में उनका नाम ‘प्यार’ लिखा है #मेहंदी #इंतिज़ार #हाल_ए_दिल #बेक़रार #इंकार #प्यार #yqdidi #drglove Photo credits : wallpapercave.com
Drg
महरूम रहीं है वो सुर्ख़ आँखें मोहब्बत की गलियों से, इंतिज़ार की घड़ियों में करती है गुफ़्तगू 'उनकी' यादों से #महरूम #सुर्ख़_आँखें #मोहब्बत #इंतिज़ार #यादें #yqbaba #yqdidi Photo credits : qyzyxz.com