Find the Best मेरागांव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
AJAY NAYAK
अजय नायक वशिष्ठ ©AJAY NAYAK #मेरागांव गांव भाग जाऊंगा मुझे लुभलुभाती, चमकती, दमकती, इन शहरों की भीड़ में, फसकर नही मरना है! देखना, जब भी मौका देगी ये जिंदगी भागकर, मेरे गांव की टूटी–फूटी, पगडंडी पकड़ लूंगा! –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ R K Mishra " सूर्य " Disha Tileshwar Raj Ravikant Dushe repost please Deep Pankaj μtales Bappa Mandal Shubham Bhardwaj AD Grk Ritu Tyagi nojoto 1 Sethi Ji Lalit Saxena Ashutosh Mishra Suhana parvin Anupriya @Rajesh Rj AD Grk udass Afzal khan nojoto 1 Gyansingh Rathor Rakesh Srivastava Raj Gur
#मेरागांव गांव भाग जाऊंगा मुझे लुभलुभाती, चमकती, दमकती, इन शहरों की भीड़ में, फसकर नही मरना है! देखना, जब भी मौका देगी ये जिंदगी भागकर, मेरे गांव की टूटी–फूटी, पगडंडी पकड़ लूंगा! –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ R K Mishra " सूर्य " Disha Tileshwar Raj Ravikant Dushe repost please Deep Pankaj μtales Bappa Mandal Shubham Bhardwaj AD Grk Ritu Tyagi nojoto 1 Sethi Ji Lalit Saxena Ashutosh Mishra Suhana parvin Anupriya @Rajesh Rj AD Grk udass Afzal khan nojoto 1 Gyansingh Rathor Rakesh Srivastava Raj Gur
read moreAnand mokhra
जन्नत से कम नहीं होते गांव हमारे कभी ठहर कर देखो तो सही ठिकाने हमारे ज़िन्दगी से मोहब्बत ना कर बैठो तो कहना शब्द ग़लत थे हमारे ©Anand mokhra #मेरागांव
Jai Singh
दूरियां दिलों की ही मायने रखती हैं बेटियां दिलों से दूर कभी नही रहती हैं 🌸⚜️🌸आज फिर घर की याद 🌸⚜️🌸 हल्दी कुमकुम मेहंदी का यह त्यौहार नहीं होता बेटियां अगर नहीं होती तो यह संसार नहीं होता 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 JUST A PROSE NOT A POETRY✌️✌️ Image credit goes to pinterest
🌸⚜️🌸आज फिर घर की याद 🌸⚜️🌸 हल्दी कुमकुम मेहंदी का यह त्यौहार नहीं होता बेटियां अगर नहीं होती तो यह संसार नहीं होता 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 JUST A PROSE NOT A POETRY✌️✌️ Image credit goes to pinterest
read moreBharat Bhati
हर बीमारी का इलाज मिलता है...... आओ कभी मेरे गांव यहां बस प्यार मिलता है । ©Bharat Bhati #मेरागांव
sonu jediya
#अपना गांव सबसे अलग सबसे प्यारा 😊🤗 ©sonu jediya saab #अपनापन #गांव #मेरागांव #लव❤ सायरी
Neeraj Saroha
कहीं गांव जैसी ताजी हवा नहीं, ना गांव जैसा मीठा पानी , कोयल की यहां कुकू हैं, ओर मोर का नाच दिखाना, यहां चारों तरफ हैं हरियाली, और दूध दही का खाना, गांव में सारे रिश्ते है, ओर रिश्तो में प्यार पुराना, जन्नत से भी सुंदर है, ये गांव मेरा हरसाना।। ©Neeraj Saroha #मेरागांव##gaon
Ankur Mishra..
कुछ दिन पहले हम अपने गांव में रहा करते थे अपने भाईयो जैसे दोस्त के साथ खेला करते थे ना जाने किसकी नजर लग गई उन दिनों को अब तो हम अपनो से ही दूर रहा करते है। ए शहर तू तो सजी है बहुत पर ,मेरे गांव जैसे नहीं दिखती महक तो बहुत है तेरे में पर ,मेरे गांव की मिट्टी जैसे नहीं लगती कहानियां तो बहुत सिखाती है तू ए शहर पर मेरे दादाजी के कहानी के आगे तेरा कुछ सुनाई ही नही देता। सुबह सुबह चिड़ियों का चहचहाना अच्छा लगता है शाम होते ही दोस्तो के साथ खेलना अच्छा लगता है दो अंगुलियों के मिलने से सच्चा मित्र मिल जाए, अच्छा लगता है इस हरियाली में सांस लेना अच्छा लगता है मम्मी की डांट उसके बाद अपने ही हाथों से खाना खिलाना, अच्छा लगता है दादाजी के साथ उनके बचपन को जीना अच्छा लगता है और ना जाने कितने यदि को अपने में समेटी ए गांव मुझे तो बस तू ही अच्छी लगती है। ©Ankur Mishra.. #मेरागांव
Rashmi Shankar
रस्ता और गाँव वो अपने गांव की मिट्टी, और मुट्ठी भर का धूल दूर दूर तक हरीयाली, और बगीया में वो फूल बच्चों में मसुमियत , वो लोग सीधे साधे सच्ची सारी रस्में और सच्चे सबके वादे मेरे हसिन ख्वाब , और घना सा वो मंजर पेड़ पौधे, पहाड़, और छोटा-सा वो कंकड़ सौ शब्द भी कम है, वो खुशियों का बहार मेरा कैसे करुं बयां बड़ा प्यारा है वो गांव मेरा!! बड़ा प्यारा है वो गांव मेरा!! #मेरागांव
Eshayar
चंद सिक्कों की ख़ातिर, छूट गया मेरा गांव मुझसे, अब कहां रह गया है किसीका, वों लगाव मुझसे। मेरा गांव #मेरागांव #घर #सूकून #RDV19