Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दुवाओं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दुवाओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 64 Stories

kumar ramesh rahi

#हिन्दीकविता #मन #दुवाओं #लाडो #मौसम #बदले #तुम #testimonials to Shilpa yadav मेरी प्यारी गुड़िया रानी तुम्हारे लिए,,,,,,👸💞👍 #standAlone

read more
मन के उसरित कण-कण को 
      हरियाली से भर...देना तुम,
 कविताओं से सिंचित करके
       उन्हें अमर.....कर देना तुम...

पछुवा जब-जब चलती है
     पत्ते 🌿भी झुलसाये से रहते,
प्रेम से प्रेम अलग ना हो
     सदा उर को हुलसाये से रहते! 

फसलें पनपे यूं भावों से
         रिश्तों को जोडे़ रखना तुम...

दुवाओं में मेरे पंख लगे
      स्वप्नों में उँची.........उडा़न हो,
जो ना कर पाये अब तक
       ऐसी उर्मिल लाडो़ पहचान हो!

मौसम चाहे जितना बदले
        स्वयं को थामे रखना तुम...

©kumar ramesh rahi #हिन्दीकविता #मन #दुवाओं #लाडो  #मौसम 
#बदले #तुम #testimonials to Shilpa yadav  मेरी प्यारी गुड़िया रानी तुम्हारे लिए,,,,,,👸💞👍

#standAlone

sanjana-jp

#दुवाओं का कोई असर ही नहीं.....

read more
जलने वालों की बदुवाओ में इतनी असर होने लगी कि,
प्यार करने वालों की दुवाओं  का कोई असर ही नहीं।।। #दुवाओं का कोई असर ही नहीं.....

Ashhar Ali

#दुवाओं की दरख़्वास्त।।

read more
वो बच्चा शायद रूठ गया है,
अब जो बच्चपन पीछे छूट गया है।
अब लोगों की उम्मीदें हैं और 
ज़माने की जिम्मेदारियां।
दिनों में छोड़िये साहब,
रातों में ख़ाब देखना छूठ गया है।
वो बच्चा शायद रूठ गया है,
अब जो बच्चपन पीछे छूठ गया है।।
-ALY #NojotoQuote #दुवाओं की दरख़्वास्त।।

Ashhar Ali

#दुवाओं की दरख़्वास्त।।🙏🙏😊😊

read more
कुछ कदम चल के थकने वालों,
मेहनत करना सीख लो।
मिलते नही गुलाब,
बीन काटों के।।
-ALY #NojotoQuote #दुवाओं की दरख़्वास्त।।🙏🙏😊😊

Samad Iqbal

#MeraShehar

read more
उनकी दुवाओं का ही असर है इक़बाल,जो तू है आज,
माँ-बाप फ़क़त लफ़्ज़ ही नही,
जज़्बात से हैं भरी उनकी हर बात,

दिखावे की दुनिया मे हैं कई झूठे मक्कार,
माँ की दुवाओं से ही बनेगा तू होनहार।।

ना डर ज़ालिम की फ़ौज से,तू बढ़ लगातार, 
तू अकेला नही Samad, तेरे साथ है माँ बाप का प्यार❣ #MeraShehar

Ashhar Ali

#दुवाओं की दरख़्वास्त।। #nojotoofficial #lonely #Love #Shayari

read more
लोगो ने कहा शायद शायर की कलम थम गई,
उन कम्बख्तों को क्या मालूम,
कि मुझे जिए हुए ज़माना हुआ है।।
-ALY #NojotoQuote #दुवाओं की दरख़्वास्त।।
#nojotoofficial #lonely #love #shayari

Vikas Jain

read more
साथ चलता है दुवाओं का काफिला
अरे साथ चलता है दुवाओं का काफिला
मेरी किस्मत से कह दो 
तन्हा नही हूं में

चन्देल साहिब

माँ की दुवाओं का असर

read more
मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
हर पल हर लम्हा जन्नत सा महसूस हो रहा है
लगता है मुझ पर मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा हैनदियां साथ बहा ले गयी आज एक तिनका साथ दे रहा है लगता है मुझ पर मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा है घोर अंधेरे में फंसे साहिब को एक चिराग़ नजर आ रहा है लगता है मुझ पर मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा है
दोस्तों ने छोड़ दिया हाथ पर दुश्मन निभा रहे हैं साथ ये मेरी मां की दुवाओं का असर हो रहा है
थक गया हूं बहुत पर नींद नहीं आ रही चुपके से कोई मीठी लोरी सुनाए जा रहा है लगता है मुझे मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा है
कोई छीन के ले गया मेरे मुँह से निवाला खाली पेट भी अब भरा सा लग रहा है कड़ी धूप में कोई साया बनकर शीतल पवन बहाए जा रहा है लगता है मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा है
गम में कोई हंसाये जा रहा है चन्देल को कोई अपना बनाये जा रहा है फ़कीर की तरह जी रहा था ज़िंदगी कोई फरिश्ता सा बनकर आ गया है मानो या न मानो मुझ पर मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा है
छोड़ दिया था हर किसी ने राह में मेरा साथ कोई हाथ पकड़कर मंजिल की ओर बढ़ाये जा रहा है ये मेरी माँ की दुवाओं का असर हो रहा है
कोई डाँट रहा है तो कोई तड़फा रहा है फिर भी एक मुस्कान भरा चेहरा नजर आ रहा है ये मुझे मेरी माँ की दुवाओं का असर लग रहा है माँ की दुवाओं का असर

motivational writter Surendra kumar bharti

माता पिता की दुवाएँ आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना Akshita Jangid(poetess) Vinay Vinayak @bhishek shukla Arun Raina

read more
अपने ,,, माता पिता ,,,

हम ना मन्दिर ना मस्जिद ना गुरुद्वारे चलते है
हम तो बस अपने और अपने माता पिता के दुवाओं के सहारे चलते है
इस्पर्स करते हैं माता पिता के चरणों को
और जब वो सर पे प्यार से हाँथ मलते हैं
बस हम हर मुकाम पे उन्ही की दुवाओं के सांथ चलते हैं

राइटर ,,,, सुरेंद्र कुमार भारती
 #NojotoQuote माता पिता की दुवाएँ
आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना Akshita Jangid(poetess) Vinay Vinayak @bhishek shukla Arun Raina

Ashhar Ali

तेरी परछाई।। #दुवाओं की दरखास्त।। #Poetry #Nojoto #nojotohindi

read more
तेरी परछाई।।
किस बात से यूं तू रूठ के बैठा है,
बस कुछ हालात से यूं तू टूट के बैठा है।
अपने-पराए,वफाई- बेवफाई,
के किस्से तू उस दिन सुनाना
जिस दिन अँधेरे में भी तेरी परछाई तेरे साथ खड़ी हो और
तूने खुद से खुद की लड़ाई लड़ी हो।
झोंक दे खुद को ये वक़्त खुद ही सम्भल जाएगा,
एक पत्थर तो मार के देख पूरा समंदर हिल जाएगा।।
-ALY तेरी परछाई।।
#दुवाओं की दरखास्त।। #poetry #nojoto #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile