Find the Best लाडो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाडो का अर्थ क्या होगा, लाडो नाम का मतलब, लाडो का अर्थ, लाडो रोवे मत ना, लाडो meaning,
अदनासा-
Harvinder Ahuja
मेरी बेटी बड़ी हो गई है, सामने आ कर खड़ी हो गई है, ओस सी जो नाजुक थी, चट्टान सी कड़ी हो गई है, हरदम जैसे सोई रहती है, ख्यालों में बस खोई रहती है, कभी पागलों की तरह हंसती है, कभी पागलों की तरह रोती है, दिखने में वो अहमक नहीं है, लेकिन मुझसे वो सहमत नहीं है। ©Harvinder Ahuja #लाडो #LookingDeep
Harvinder Ahuja
मैंने देखा है तुम्हें घूमते हुए, उठा कर इक मुर्दा सा बदन, रूह लाचार सी घिसट रही थी पीछे पीछे, लेकर निराशाओं से भरा भारी मन, रो कर खुद को हलाक करना कहां अच्छा है, हर खुशी के लिए नहीं काम आता यह बदन, कभी मां-बाप के बारे भी तुमने सोचा है, या यूं ही खा ली थी, उनकी झूठी कसम। ©Harvinder Ahuja #लाडो
kumar ramesh rahi
मन के उसरित कण-कण को हरियाली से भर...देना तुम, कविताओं से सिंचित करके उन्हें अमर.....कर देना तुम... पछुवा जब-जब चलती है पत्ते 🌿भी झुलसाये से रहते, प्रेम से प्रेम अलग ना हो सदा उर को हुलसाये से रहते! फसलें पनपे यूं भावों से रिश्तों को जोडे़ रखना तुम... दुवाओं में मेरे पंख लगे स्वप्नों में उँची.........उडा़न हो, जो ना कर पाये अब तक ऐसी उर्मिल लाडो़ पहचान हो! मौसम चाहे जितना बदले स्वयं को थामे रखना तुम... ©kumar ramesh rahi #हिन्दीकविता #मन #दुवाओं #लाडो #मौसम #बदले #तुम #testimonials to Shilpa yadav मेरी प्यारी गुड़िया रानी तुम्हारे लिए,,,,,,👸💞👍 #standAlone
#हिन्दीकविता #मन #दुवाओं #लाडो #मौसम #बदले #तुम #testimonials to Shilpa yadav मेरी प्यारी गुड़िया रानी तुम्हारे लिए,,,,,,👸💞👍 #standAlone
read moreAnwar Hussain Anu Bhagalpuri
मेरी लाडो तुझ बीन अधुरा संसार ..! ****--***-*--*--********-- बहनो की उम्मीद , भाई का प्यार , धागे की गाँठ, पे आस्था का संचार, रेडियो की धुन, मन मे बजे रूनझुन, हर उम्र मे जागी बचपन की गुनगुन, बहना की बातें , भाई की जज्बाते , लड़ना झगड़ना , वो दिन व रातें ! मोहब्बत के पल, वो खुशी के सौगातें, आज फिर हो आई ताज़ा वो सारी यादें !! (२) हर बहना को मुबारक ,भाई की सौगातें, दामन हो तेरी खुशीयों से भरी, खुश रहे तुझसे हर रिश्ते नाते !! हर दुआ मे है तु , तुझपे मेरा प्यार , तुझ बीन मेरी लाडो, अधुरा मेरा संसार ! हर भाई , बहना को दे असीम दुलार , भाई-बहन का मुबारक हो त्योहार !! ----अनवर हुसैन अणु "भागलपुरी" १०/०८/१४ Happy Raksha bandhan..! #लाडो तुझ बिन अधूरा संसार
#लाडो तुझ बिन अधूरा संसार
read morePriya Jangir
मोहब्बत के लिए घर नहीं छोड़ा तो मैं बेवफा हो गई , और मोहब्बत के लिए घर छोड़ दिया तो मैं बेहया हो गई ।। लड़की होकर जीना कहाँ आसान है मेरे देश में.... शायद पूर्वजों को सच में भविष्य दिखता था जो उन्होंने कहा दिया था कि #ना#आना#इस#देश#मेरी#लाडो
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited