Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best 22march Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best 22march Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 24 Followers
  • 36 Stories

Sethi Ji

White आज कल लिखने में भी किठनाई आती हैं 
मेरे अल्फाज़ो में मेरे महबूब की तन्हाई आती हैं 

किसी से मुलाक़ात नहीं होती चांद की रातों में 
लगता लोगों को बात करने में महंगाई आती हैं 

एक उम्र बितने के बाद जवानी की विदाई आती हैं 
तब सामने सबकी सच्चाई आती हैं 

दुत्कारते हो जिसके हुनर हो सबके सामने 
कामयाब होने पर , नज़र सिर्फ उसकी अच्छाई आती हैं 

अब मुँह पर तारीफ की जगह बुराई आती हैं 
सच्ची मोहब्बत करने में जैसे सबको अंगराई आती हैं 

ज़िन्दगी गुज़र जाएगी लोगों की शादियाँ देखते - देखते
झूम उठता हैं मेरा मन जब कानों में किसी अपने की शहनाई आती हैं 

हर रात मुझसे मिलने मेरी परछाई आती हैं 
लोगों की सगाई आती हैं , मेरी रुसवाई आती हैं 

ऐसा लगता हैं मेरा नसीब ही नहीं लिखा , मेरी हाथों की लकीरों में 
मेरी किस्मत आज कल किसी और की मेहंदी में सजाई आती हैं

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

©Sethi Ji #sad_qoute 
#Sethiji 
#22march 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoapp 
#nojotoshayari

Sethi Ji

White आज कल चारों तरफ लोग दिखावा करते हैं
 
हुस्न के चरणों में अपने हुनर का चढ़ावा करते हैं 

ज़रा गौर से पढ़ना मेरी शायरी में छुपे हुए जज़्बातों को 

हम अपने जलते हुए दिल पर अपने अल्फाज़ो का पहनावा करते हैं

किसी को कहाँ सुकून मिलता दुनिया में

कौन अपनी किस्मत लगाता डूबती हुई नैया में 

मिल जाएं बितने को कुछ पल अपनों के साथ ज़िन्दगी में  

लोग बस एक दूसरे को लड़ाने का बढ़ावा करते हैं

हर रोज़ खुद को बदलना पड़ता हैं
हमको भी ज़माने के साथ चलना पड़ता हैं 

चाहें सबको हर दिन कुछ नया अपना मन बहलाने को 

यहाँ सब एक दूसरे से आगे निकलने के लिए 
आँखों में आँखें डाल कर छलावा करते हैं 

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji #sad_quotes 
#Sethiji 
#22march 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoapp 
#nojotoshayari

Sethi Ji

White ना जाने किसकी कशिश पर यह दम निकले 
ढूंढ़ने खुद को एक दिन हम निकले 

ज़िंदा रह गए हम अपनों का वार सह कर भी दोस्तों 
शायद हमारी मौत चाहने वाले कम निकले 

खुशियों के दिनों में जिस्मो के जख्म निकले 
जीते जी दिल से मोहब्बत के भरम निकले 

लिखता होगा कोई और भी हमारी वफ़ाओं के बारे में 
क्या पता एक दिन हम भी किसी के सनम निकले 

हर रोज़ कुदरत में ख़ुदा का करम निकले 
पीने के बाद , यहाँ हर किसी की आँखें नम निकले 

कोई तो जरूर होगा आज भी ज़माने में हमारे जैसा 
हॅसते हॅसते जिसकी रूह से इश्क़ के सितम निकले

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

©Sethi Ji #Sad_Status 
#Sethiji 
#Trending 
#22march 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoapp

Sethi Ji

White हॅसते हुए इंसानों के राज़ गहरे होते हैं 
धोखा देने वालों के बाल सुनहरे होते हैं 

कितने सितम सहे हमने उनकी मोहब्बत में 
अब किसी से आँखें मिलाने के भी पहरे होते हैं

इश्क़ के जख्म हरे होते हैं
ना जाने ज़िन्दगी में लोगों के कितने चेहरे होते हैं 

किसको सनाऊं अपने दिल की दास्तान ऐ मेरे ख़ुदा 
दुनिया में बेवफाई करने वाले अक्सर बहरे होते हैं

वोह सोचते थे हम उनकी मोहब्बत के काबिल नहीं
अब हम उनकी डूबती हुई कश्ती के साहिल नहीं 

ढूँढ़ते रहे हमको टूटे हुए दिलों की महफ़िलों में 
हर आने - जाने वाली मुश्किलों में 

उनको क्या पता उनके इंतज़ार में , उनके हुस्न के एक दीदार मे हमारे कदम आज भी वही ठहरे होते हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji #GoodMorning 
#Sethiji 
#22march 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotoapp 
#nojotohindi 
#nojotoshayari

Sethi Ji

White जो छूट गया , कभी उसका अफ़सोस ना करो
आज की दुनिया में खुद को निर्दोष ना करो 

सिर्फ़ याद आए तुमको अपनी महबूब की गलतियां 
कभी अपने इश्क़ में इतना जोश ना करो

खुद को किसी के हुस्न में मदहोश ना करो 
कभी अपने अल्फाज़ो को खामोश ना करो 

खा चुके हो एक बार धोखा सबके सामने
फ़िर से दिल लगाने का होश ना करो 

मोहब्बत आती हैं ज़िन्दगी में सिर्फ़ एक बार
जब किसी अजनबी से हो जाती हैं आँखें चार 

अगर मिलना होगा किसी का साथ 
मिल जाएगा बिना किसी फ़रियाद के 

तुम अपने ख़ुदा पर किसी तरह का तोश ना करो 

राहें चलती हैं सफ़र में , मुसाफिर की तरह 
तुम जी रहे हो ज़िन्दगी किसी काफ़िर की तरह 

पा जाओगे तुम भी एक दिन मांज़िल मेहबूब की बाहों में 
तुम अपने हुनर को अभी से सरफ़रोश ना करो

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

©Sethi Ji #Thinking 
#Sethiji
#22march 
#Trending 
#Zindagi 
#ishq 
#nojotohindi 
#nojotoapp

Sh@kila Niy@z

Priya Gour

❤🌸 #22march 5:50

read more

Anjali Singhal

"बूँद-बूँद बने सागर, जो बूँद-बूँद बचाए। जल बड़ा ही कीमती, सबको मिलता जाए। प्रकृति की धरोहर है इससे, आने वाली पीढ़ियाँ भी तर जाएँ।।"

read more

Sh@kila Niy@z

Priya Gour

नवरात्रि और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे नोजोटो परिवार को माँ दुर्गा हर पल हम सबका साथ दे 😍🙏अपनी कृपा बनाये रखें 😍❣️ Ramzan Mubarak 🌸 #navratri #नववर्ष #22march 7:21

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile