Find the Best अनकहे_अल्फ़ाज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनकहे अल्फ़ाज़ शायरी, अनकहे अल्फाज शायरी, अनकहे अल्फाज,
Moksha
कुछ पीड़ाएँ मौन होते हुए बेइंतेहा शोर मचाती है..... कुछ दर्द अदृश्य होते हुए रूह को जख्मी कर जाते है....!! ©Moksha #अनकहे_अल्फ़ाज़ #Nojoto #poetry #shayari #nojotohindi #poem
#अनकहे_अल्फ़ाज़ poetry shayari #nojotohindi #poem
read morepihu sharma
तुम्हारी खामोशी के पीछे छुपे अनकहे अल्फाजों को मुझसे बेहतर कौन समझ सकता है मैंने तुम्हारी बातों से पहले जज्बातों को सुना हैं तुम्हारी हंसी के पीछे छुपे दर्द को मुझसे अच्छा कौन जान पाया है तुम्हारे होठों से पहले आंखों को पड़ा है मैने तुम्हारे Pihu इतना कह देने मात्र से मैने जान लिया तुम्हारे भीतर की व्यथा और तुम्हारी व्यथा को मैंने हमेशा अपनी बेफिजूल बातों के साथ तुम्हारी मुस्कुराहट में बदलने की कोशिश करी है और तुम भी मेरे बिना कहे समझ जाते हो मेरे जज़्बात मेरे अनकहे अल्फाज़ ©pihu sharma #Hum #शायराना #अनकहे_अल्फ़ाज़ #मन_की_व्यथा #आंखे👁
#Hum #शायराना #अनकहे_अल्फ़ाज़ #मन_की_व्यथा आंखे👁
read moreDas Nitish
जो तू ना मिली तो अधूरी रह जायेगी सारी ख्वाहिशें.…..... तेरे बाद ना कुछ पाने की चाहते ,ना मेरे दिल को सुकून पाने की हसरतें.. जो तू नहीं तो वीरान मेरी जिंदगी , खुशियों से परे!! ©Das #sadquotes #अनकहे_अल्फ़ाज़ #dasnitish9
#sadquotes #अनकहे_अल्फ़ाज़ #dasnitish9
read moreNeetish Patel
मै अपना दर्द तो बयां कर दूं पर क्या कोई मलहम बनेगा जो कह नही सकता अल्फ़ाजों से क्या उसका दर्द वो समझेगा #दर्द #समझोतो #अनकहे_अल्फ़ाज़ #यादें #बेवक्त #yqbaba #yqhindi
Writer1
जो चाहे आपको,दिल से,उस से, हालात बयां नहीं किए जाते, चेहरे की एक झलक में ही,दर्द सारे है समझ जाते। #अनकहे_अल्फ़ाज़ काश कोई समझ पाता🙂 #YourQuoteAndMine Collaborating with Geetanjali Yadav
#अनकहे_अल्फ़ाज़ काश कोई समझ पाता🙂 #YourQuoteAndMine Collaborating with Geetanjali Yadav
read moreazad satyam
हीरा परखने वाले से पीड़ा परखने वाला व्यक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, अगर आपका प्रेम आपकी पीड़ा नही परख सकता तो, उस व्यक्ति ने आपको, प्रेम किया ही नही था। ©azad satyam हीरा परखने वाले से पीड़ा परखने वाला व्यक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, अगर आपका प्रेम आपकी पीड़ा नही परख सकता तो, उस व्यक्ति ने आपको, प्रेम किया ही नही था। #अनकहे_अल्फ़ाज़ #ek_panchi_diwana_sa #Love
हीरा परखने वाले से पीड़ा परखने वाला व्यक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, अगर आपका प्रेम आपकी पीड़ा नही परख सकता तो, उस व्यक्ति ने आपको, प्रेम किया ही नही था। #अनकहे_अल्फ़ाज़ #ek_panchi_diwana_sa #Love
read moreMonika verma
हंसता हुआ चेहरा भी अक्सर रूठ जाता हैं, जब इंसान अंदर ही अंदर से टूट जाता हैं। दफन हैं एक चेहरे में लाखों किरदार यहां, हर दफा कोई अपना ही तुम्हें लूट जाता हैं। ज़िन्दगी की किताब की इतनी सी कहानी हैं, पलक झपकते ही कोई पन्ना छूट जाता हैं। ज़रूरी नहीं कि उसे सर पर ही सजा रखा हो, ठोकर लगे तो हाथ पकड़ा घड़ा भी फूट जाता हैं। मुमकिन नही हैं ज़िन्दगी भर का साथ यहां, समय आने पर गर्म चाय से धुआं भी उठ जाता हैं। नही पहचान पाते स्वाद उसका रंग देख कर, चीनी हो या नमक, पानी में अच्छे से घुट जाता हैं। ऐन मुमकिन हैं कि तुम हर दफा बच कर चलते रहो, जरा सा ध्यान हटते ही वो तुम्हें कूट जाता हैं। हंसता हुआ चेहरा भी अक्सर रूठ जाता हैं, जब इंसान अंदर ही अंदर से टूट जाता हैं। #मोनिका वर्मा #SushantSinghRajput #अनकहे_अल्फ़ाज़ 💔💔💔
#SushantSinghRajput #अनकहे_अल्फ़ाज़ 💔💔💔
read moreMonika verma
मेरे घर के करवा चौथ की ख़ुशी वो तय करके निकला ही हैं। और उसके घर की ईद का जश्न भी वो तय कर आया। सुना हैं....... शरद पूर्णिमा की खीर और दिवाली की मिठाई भी वो ही तय कर रहा हैं। बधाई हो चाँद!!!! आसमां में रहते हुए भी तुझमें धरती चलाने का हुनर आ गया हैं। #मोनिका वर्मा #अनकहे_अल्फ़ाज़ 💖✍️
#अनकहे_अल्फ़ाज़ 💖✍️
read moreMonika verma
ये आसमानी आँचल सितारों से सज रहा हैं, क्या सच में अमावस्या आने वाली हैं, या फिर युहीं कोई चाँद बेवजह घट रहा हैं। एक सितारे के लिये आसमान से बादल हट रहा हैं, क्या इस बार भी तेरी कोई साजिश हैं, या फिर सितारा अम्बर में रह के धरती को पढ़ रहा है। फिर से कुछ याद आया हैं तेरी घड़घड़ाहट सुन कर, क्या सच में बरसने का मन हैं, या फिर मेरी तरह तू भी कोई चेप्टर रट रहा हैं। #मोनिका वर्मा #अनकहे_अल्फ़ाज़ 💖✍️
#अनकहे_अल्फ़ाज़ 💖✍️
read more