Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yogini Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yogini Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about yogini meaning in marathi, yogini anu priya, chausath yogini meaning, yogini meaning, chausath yogini temple upsc,

  • 4 Followers
  • 25 Stories
    PopularLatestVideo

Manik Sheikh

mute video

Yogini Kajol Pathak

#nojotonews #Life is really so critical your every activities have a lot of question #Life #बात #yogini

read more
उल्फतों के साए में उलझ कर बैठे हैं,
कांटे है चारो तऱफ,हम खुद को जकड़ कर बैठे हैं।

बात सच कह दो तो,रूठ अपने हीं जाते हैं
हम बेवजह यहां बेदम से बैठे हैं!

जिन्दगी का कुछ अता पता नहीं हैं
हम खुद ही खुद से उखड़ कर बैठे हैं।

सफर लम्बा है राह पथरीली है,फिर भी
छाले पड़े पैरो को राह में मसल कर बैठे हैं!

मिजाज गरम है थोड़ा,बाते बरदाश नहीं होती,
मतलब ये नहीं की हम बेमुरौबत से होकर बैठे हैं।

चलो मान लिया आज से खुद को बेलगाम ही सही
हम बुद्धिमानों के बीच असभ्य होकर बैठे हैं..!

           ---#Yogini jaunpuri #Nojoto #nojotonews #life is really so critical your every activities have a lot of question
#Life

Yogini Kajol Pathak

#backseat #Dear #Zindagi Varsha Singh(शिल्पी शहडोली) Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Reetika Joshi #शायरी #yogini

read more
मुझे समझ नहीं आ रही बेबसी मेरी,
क्युँ उलझ सी गई है जिन्दगी मेरी,!

कहती थी तू कुछ भी तो नहीं मेरा,
फिर क्युँ रह-रह कर तड़पा रहीं हैं यादे तेरी!

अभी तुझसे बिछड़े पल भी नहीं गुजरा
कि दिल को चाहिए जैसे रहनूमियत तेरी!

शायद मगरूर थी मैं किसी दिखावे में,
जो समझ ना सकी पाख मोहब्बत तेरी,!

तु कोई सामान तो नहीं जो नापसंद करु मैं
नहीं,आखिर कैसे पूछू मैं खैरियत तेरी,,

तेरे बेमिसाल इश्क का मुकाबला कर सकूं मैं
इतनी तो नहीं है सच में हैसियत मेरी!

लौटकर ना आऊँ शायद कभी मैं हमनशीं
जिन्दा रहेगी तमाम उम्र दिल में शख्शियत तेरी!

              ---#Yogini jaunpuri #backseat #Dear #Zindagi #Nojoto  Varsha Singh(शिल्पी शहडोली) Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Reetika Joshi

Yogini Kajol Pathak

तमाम तकलीफें मेरे हौसलों को गिरा दें तो मैं मानू की
 जिन्दगी कठीन है!
ये जीवन की बधाएं मेरे इरादों को हिला दें तो मैं मानू की
 जिन्दगी कठिन है!
मैं मानू तब की जिन्दगी कठिन है,जब हर एक गम के बाद
 मैं मुस्कुराऊं ना,
मैं मानू तब की जिन्दगी कठिन है,जब हजार तुफान रास्ता रोंक रहे हो,
और मैं साहिल तक पहुँच पाऊं ना,
इन उलझनों,इन बाधाओं,इन परशानियों को तब मैं तवज्जो दू 
की जब मैं इनसे लड़ पाऊं ना,
नहीं अबतक तो ये न हुआ गम की बात ना करो 
इससे हमारा मुकाबला खूब हुआ है... 
पस्त है वो हौसलों से मेरे,क्युकीं यारों की हमारे हम पर
 बरसती दुआ है,!
ये गम साज हैं जिन्दगी के साहब...
हम गुनगुनाए ना इन्हें तो जीवन में धुन नहीं छिड़ता!
हारा वही है इन मुश्किलो से जो इनसे डटकर नहीं लड़ता!
                        
                                        --#Yogini jaunpuri #DryTree #Nojoto #nojotonews

R. eXis

🧘
अंग दामिनी, रंग रागिनी
मोहिनी सी इठलाये। 
बन तरल गामिनी, काट दे परबत 
योगिनी वह कहलाये....। 

साधा श्वेत सूती कपड़ा भी, 
लिपटे जो तन से तेरे, 
हर रंग सिमट के शिथिल हुए, 
जो वक्रों पे तेरे लहराए। 

तुझे देख तो स्वयम कामदेव भी, 
तेरी रचना पर ललचाए।
स्त्री पौरुष के भेद से बाहर, 
योगिनी तू कहलाये। 
🍒nazrat🍒
🧘 #yogini 
#Beautiful 

#Yoga

Yogini Kajol Pathak

#Isolated ,#Life critical #Dont be sad Nojoto Varsha Singh(शिल्पी शहडोली) Yishu Tiwari आशुतोष यादव Saurav Tiwari .....और दोस्तों कैसे हैं आप सब? #yogini

read more
शराफत से जिए तो अपनाए न गए,
खल रही अब क्युँ जरा सी बेईमानी मेरी!

बचपने से मेरी शिकायत थी बहुत सबको,
क्युँ भा नहीं रही लोगों को समझदारी मेरी!

बन गया था सच्चा दिल मेरा खिलौना सभी का,
बड़ी भारी पड़ी हमको नादानी मेरी..!

मासूमियत का करके सौदा पाए शयानापन,
अजब-गजब सी जा रही इन दिनों जिन्दगानी मेरी!

कहें तो भी कहा जाए ना,ऐसे हालात मेरे,
बड़ी उलझी सी हो गई है कहानी मेरी.!

बात इतनी सी अब तू समझ जा ऐ दिल,
जा रही जैसे जाने दे अब यूं ही जिन्दगानी मेरी.!

                  ---#Yogini Jaunpuri🙏 #Isolated ,#Nojoto#life critical #Dont be sad #Nojoto  Varsha Singh(शिल्पी शहडोली) Yishu Tiwari आशुतोष यादव Saurav Tiwari .....और दोस्तों कैसे हैं आप सब?

Yogini Kajol Pathak

हमसे ना पूछो दर्द का मंजर, 
देखा है हमने आँशुओं का समंदर!

दौर भूलता ही नहीं वो जालिम,
रोए थे हम सभी होकर इधर-उधर!

जाना कैसे ना अखरें उनका, 
जिनके जाने से जाए सबकुछ बिखर!

होता होगा उजाला सबके लिए,
हमारे लिए तो सूरज चला गया ढ़लकर!

सपनों में भी नहीं दिखते अब वो,
जिनको देखकर हम मुस्कुराते थे मिलकर!

गुजरेगी अब बिन उनके तमामा उम्र ये,
मुश्किल है जिनसे, जीना बिछड़कर!

              --#yogini kajol pathak #Pain #Memories #Nojoto #nojotoenglish #nojotohindi  #nojotonews उनकी यादें..!!

Yogini Kajol Pathak

plzveins #Women #Culture #nojotohindi Shivam Tiwari Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी) Rajesh rajak #शोहरत आजकल लगभग हर जगह मिल जाते हैं लेकिन #सहूलियत कहीं कहीं देखने को मिलता है आज सुबह उठते ही बड़ी ही कर्कश आवाज कानों में पड़ी तो दिल ने कहा कि जरा देखा जाए क्या बात है, एक महिला की कर्कश आवाज ?बहुत गलत बात मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रही! हो सकता उस महिला के साथ गलत हुआ हो,जो हमारी धरोहर है सादगी से रहना वह बड़ी जरूरी चीज है! इस पर सवाल उठा रही ह #विचार #अधिकार #विवेकानंद #yogini

read more
नारी हो तुम, सृजन कर्ता हो तुम,
ना सभ्यता का विनाश करो,!
भविष्य पलता है आँचल में तुम्हारे,
करके जग को प्रकाशित,उसका सुभाष करो!
तुम संजीवनी समाज की, तुम ही संरचना करता हो,
तुम युगो-युगों की द्योतक हो ,तुम ही काली दुर्गा हो!
अरे कर्म की बड़ी सुभागिनी,नारी जन्म पाई हो,
तुम जग की जननी,अरे तुम प्रकृति की जाई हो!
बन उदन्ड ,बनकर उजड्ड ,ना अपना मान हरो,
तुम गंगा-यमुना,सीता-अनुसईया हो,नाज करो!
कभी देख तुम्हारी सादगी,मन देवो का भी हरता है,
तुम सुन्दरता की मूरत हो,धन तुम्हारी लज्जा है!
करुण रूदन की क्रन्दन हो,तुम हर्ष की चन्दन हो,
तुम नूतन नवल नंदन हो,तुम वर्षा सी अभिनन्दन हो!
कभी मन हर्षित हो जाता है,देख तुम्हारे मर्यादा को,
हृदय कुपित हो जाता है,देख तुम्हारे अशिष्टता को!
शिव तांडव ना कर बैठे,ये श्रृगांर तेरा न हर बैठे,
तु प्रकृति की अदभुद देनी,स्वाभिमान ना तुमसे ले बैठे!
जग में सबकी पराकाष्ठा है,माना की वीर बड़ी हो तुम,
खोओ न दौलत सौम्य सी,बड़ी अनमोल धरोहर हो तुम!
गंगा की निर्मल धार हो तुम,देवों के गले का हार हो तुम, 
संसार का सारा मान तुम,अदभुद अतुलनिय सार हो तुम,!
मधुरता क्युँ खो देती हो,क्युँ मानहानि कर लेती हो,?
क्युँ ममता जैसी मूरत को,कुरूप रुप दे देती हो !?
खुद संरक्छण कर सको इतना बाहुबल तुम में है,
मणिकर्णिका तुम,झलकारी तुम,दुर्गावती तुम में हैं,
संसार सकल सुन्दरता,सहित समाहित तुम में हैं!!

               ---#Yogini kajol pathak plz#veins #Nojoto #Women #Culture #nojotohindi  Shivam Tiwari  Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी)  Rajesh rajak #शोहरत आजकल लगभग हर जगह मिल जाते हैं लेकिन #सहूलियत कहीं कहीं देखने को मिलता है आज सुबह उठते ही बड़ी ही कर्कश आवाज कानों में पड़ी तो दिल ने कहा कि जरा देखा जाए क्या बात है, एक महिला की कर्कश आवाज ?बहुत गलत बात मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रही! हो सकता उस महिला के साथ गलत हुआ हो,जो हमारी धरोहर है सादगी से रहना वह बड़ी जरूरी चीज है! इस पर सवाल उठा रही ह

Yogini Kajol Pathak

#Beauty #nojotonews #nojotohindi अब तक हम दी बहलाते थे यहाँ यूं ही लिखकर लेकिन अब लिखना चाहते हैं बस एहसास कुछ कहना चाहते हैं #आशुतोष यादव #Saurav Tiwari #yishu Tiwari #yogini

read more
जिन्दगी आजकल कुरबानी सी हो गई है,
गम की हर रोज नई कहानी सी हो गई है!

हम कितना भी कर ले मुकम्मल खुद को
खुशियों की दुनिया विरानी सी हो गई है!

देखा हर रोज रवैया नया-नया,कौन अपना?
निभाना हर किसी से बेईमानी सी हो गई है!

यहाँ तोड़ कर दिल मुस्कुराते हैं सब
दर्द में जिन्दगी बितानी सी हो गई है!

हमने देखा है तौलते जज्बात,दिन महिने सालो में
धूमिल सच की निशानी सी हो गई है!

बह गए सारे रिश्ते टूट कर शाजिशों के दरिया में
जिन्दगी सच में तू आज एकदम पानी-पानी सी हो गई है!
          ---#Yogini kajol pathak #Beauty #Nojoto #nojotonews #nojotohindi अब तक हम दी बहलाते थे यहाँ यूं ही लिखकर लेकिन अब लिखना चाहते हैं बस एहसास कुछ कहना चाहते हैं #आशुतोष यादव #Saurav Tiwari #Yishu Tiwari

Yogini Kajol Pathak

#twilight #Dear #zindgi ,,,, #हमनें गिनाया ही नहीं कभी, कारवाँ तरक्कियों का,डर लगता है नाम बुजुर्गो में न आ जाए!😁😁😁अब है तो छिपाएँ कैसे आते रहेगें एहसास दिलाने,बात अलग है कि दिल्लगी वैसी न रहेगी,,!!! Omi Sharma Saurav Tiwari आशुतोष यादव #अनुभव #yogini

read more
नजर तो एक लेकिन नजरिया अलग-अलग 
हमने देखा है इंसानों का रवैया अलग-अलग!

अक्सर जब भी हमारा मशहूर कभी नाम हुआ 
वहीं और उसी वक्त मैं बदनाम भी हुआ,,!

कहने को तो मिले लोग बहुत मगर,हर बार 
मिलने का रहा सलीका अलग-अलग,,!

यकीन खुद और खुदा के अलावाँ किसी पर न करना वरना,
हर रोज मिलेगा जिन्दगी में दर्द-ए-कारवाँ अलग-अलग,,!

जिन आँखो से मुस्कुराते हैं,उन्हीं आँखो से तार-तार करतें हैं,
बेहतर है जानवर इंसानों से,कम से कम 
रखता नहीं,बदमिजाजी का नजरिया अलग-अलग!

बेतहजीबी कर देते हैं अक्सर तहजीब समझाने वाले
फिर देतें हैं परवरिश का मशवरा अलग-अलग,,;!

जाने कहाँ से आते हैं ये लोग,ओढ़े परत-दर-परत चादर फ़रेब का
,हम तो हैरान हैं साहब,देख ये,मुसलसल-ए-तजु़र्बा अलग-अलग!

नज़र तो एक है लेकिन नज़रिया अल़ग-अल़ग,
हमने देखा है गिरता किरदार-ए-इंसा अल़ग-अल़ग
         
                        ---#Yogini kajol pathak (Jaunpuri) #twilight #Dear #zindgi #Nojoto ,,,,
#हमनें गिनाया ही नहीं कभी, कारवाँ तरक्कियों का,डर लगता है नाम बुजुर्गो में न आ जाए!😁😁😁अब है तो छिपाएँ कैसे आते रहेगें एहसास दिलाने,बात अलग है कि दिल्लगी वैसी न रहेगी,,!!! Omi Sharma Saurav Tiwari आशुतोष यादव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile