Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इसलिये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इसलिये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसलिये in hindi meaning, इसलिये का english, इसलिये meaning in english, इसलिये translate in english, इसलिये तो,

  • 56 Followers
  • 320 Stories

विवेक कान्हेकर(जिंदगी का मुसाफिर,.🚶)

#proud to be a #girl

read more
#DaughtersDay  बेटीया है 
इसलिये
आज है
इसलिये
बेटीया सब से खास है #Proud to be a #Girl

Akram Qumar

read more
World Ozone Day  सबसे समझदार लड़के क़स्बे के होते है।
 बारीक सी बात है लेकिन गौर कीजियेगा। गाँव का लड़का जब पहली बार शहर जाता है, शुरू शुरू में शहर वाले उसे जमकर बेवकूफ़ बनाते है। क्योंकि उसे शहर की ज़िंदगी की बहुत सी चालाकियां नही पता होती है और न उनके जोक्स और न उनकी बातें समझ आती है।
शहर के रहना वाला लड़का जब पहली बार गाँव जाता है तो उसे गाँव वाले खूब बेवकूफ बनाते है क्योंकि उसे ये भी नही पता होता कि खेत की पगडंडियों पर कैसे चला जाता है। 
वहीं कस्बे के लड़को को दोनों बेवकूफ नही बना पाते क्योंकि उसे खेती किसानी की भी समझ होती है। उसे शहर की बुनियादी चीज़े सोच रहन सहन भी पता होता है।
शहर में आप कोई भी नैतिक अनैतिक काम करते है तो आस पास के लोगो से कोई मतलब नही होता, क्योंकि आप सबके घर नही जाते सबके आपसे ताआलुक़्कात भी नही होते, मसलन इश्क़ भी कर रहे है जबकि घनी आबादी है लेकिन कोई ध्यान नही देग़ा इसलिये आपको इतना चालाक या समझदार नही होना पड़ता।

दूसरी तरफ़ गाँव मे लोग इतने कम होते है कि आप किसी से भी इश्क़ करे तो कोई देखने वाला नही। एक तो पूरा गांव परिवार है किसी के भी घर मुंह उठाकर चले जाओ लिहाज़ा समझदारी दिखाने की ज़रूरत ही क्या है।
जबकि कस्बे का अजब माहौल है। घनी आबादी है लेकिन आप सबके घर जा नही सकते। मुहल्ले वाले आपसे इतना मतलब नही रखेंगे लेकिन इश्क़ करने की सोचा तो हर आदमी आपके पीछे खड़ा रहेगा। आप न तो गांव की तरह खेत नदियों नालों मैदानों में मिल सकते है और न शहर की तरह पार्क रेस्त्रां मॉल्स में जाकर मिल सकते है।
कस्बे वाले लड़के इश्क़ भी करते है तो भयानक किस्म का दिमाग़ लगाकर। इसलिये मैं हमेशा से मानता आया हूँ कस्बाई लड़का बड़ा दिमागी होता है।

(रजां इन मूड)

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

गण पति बप्पा मोरियाँ,,,,,,भगवान कृष्ण के अलावा "गणपति के मुकुट मे """मोर का पँखी"लगी होती है---- गणपति और कृष्ण दोनो की कामदेव जयी है,,,, अर्थात् प्रेम की पराकाष्ठा गणपति के आलय मे निवासित हो सकती है,,, जब महाभारत लिखना था उस वक्त यह शर्त थी कि,,,,,,,ऐसा व्यक्ति या देवता चाहिये जो """बिना रुके लिख सके

read more
 गण पति बप्पा मोरियाँ,,,,,,भगवान कृष्ण के अलावा "गणपति के मुकुट मे """मोर का पँखी"लगी होती है----

गणपति और कृष्ण दोनो की कामदेव जयी है,,,,

अर्थात् प्रेम की पराकाष्ठा गणपति के आलय मे निवासित हो सकती है,,,

जब महाभारत लिखना था उस वक्त यह शर्त थी कि,,,,,,,ऐसा व्यक्ति या देवता चाहिये जो """बिना रुके लिख सके

Sujal ki Mehfil

read more
#OpenPoetry अपना ब्रेसलेट छोड़ सिर्फ इस घड़ी से ही काम चला लेना
बस जरा सी बात है
तेरी पढाई न छूटे इसलिये तुझसे थोड़ी सी ही बात करना
बस जरा सी बात है
मुझे अच्छा लगता है वो इसलिये उसकी प्रोफाइल बार- बार न देख
 उसकी पिक्चर को देख लेना
बस जरा सी बात है
#SJL #NojotoQuote

Dharmendra Azad

बचपन का पहला प्यार ये तो होनी थी जिसको होना था ।
हमको मिलना था , दूर जाना था ।
प्यार के गहरे नीले सागर में,
मेरी किश्ती को डूब जाना था ।

उसके बाजू में दवाखाना था ।
मेरी बीमारी तो बहाना था ।
मेरी दीदी की वो सहेली थी, 
इसलिये घर पे आना-जाना था ।

मेरी किस्मत का डूबा सूरज भी,
दोपहर की तरह चमकता था ।
क्या कहें ये भी तो मुकद्दर था ,
कुछ चमकना था डूब जाना था ।

खत वो सखियों से पूछ लिखती थी,
मैं भी यारों से पूछ लिखता था ।
शे'र लिक्खा किये थे "गालिब" के 
इसलिये लहजा शायराना था ।

आँधी तूफां को करके अनदेखा ,
वो चली आती भींगी भागी सी ।
दरअसल हमको मिलना होता था,
पाठशाला तो इक बहाना था । #पाठशालातोइकबहानाथा

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

हम हसीनाओ को इसलिये ज्यादा तवज्जो नही देते,, क्योकि दोस्ती का मजा कुछ ओर है,,,,,,,,,हम कर्ण है,,,हमे सब मालुम है कि सामने स्वंय श्री कृष्ण है,,,जिसका दुसरा नाम मौत है,, तथापि दोस्ती एक अटुट संबंध है इसलिये हम मौत की परवाह भी नही करते ,,,,,,,,,,,,,,,हम श्री कृष्ण है जो दोस्त का नाम सुनते ही दौड पडते है,,,वह सुल्तान हो या फकीर,,,बस दोस्त ही हमारी तकदीर,,,,,,आई लव माय फ्रैण्ड्स,,,,,,,, ओम भक्त मोहन बनाम कलम मेवाड की9549518477

read more
 हम हसीनाओ को इसलिये ज्यादा तवज्जो नही देते,, क्योकि दोस्ती का मजा कुछ ओर है,,,,,,,,,हम कर्ण है,,,हमे सब मालुम है कि सामने स्वंय श्री कृष्ण है,,,जिसका दुसरा नाम मौत है,, तथापि दोस्ती एक अटुट संबंध है इसलिये हम मौत की परवाह भी नही करते ,,,,,,,,,,,,,,,हम श्री कृष्ण है जो दोस्त का नाम सुनते ही दौड पडते है,,,वह सुल्तान हो या फकीर,,,बस दोस्त ही हमारी तकदीर,,,,,,आई लव माय फ्रैण्ड्स,,,,,,,, ओम भक्त मोहन बनाम कलम मेवाड की9549518477

खराब अल्फाज

तकलीफों के घाघर में मैं उतरा अकेले,
घर वार छोड़ तेरे घर आया हूँ अकेले।

ये मामूली लौ नहीं जलता है,
ये शहादत की शांति को शांति मिले इसलिये जलता हूँ अकेले।

40 की शाहदत खाली नही जाती,
इसलिये 400 से ज्यादा मार के आ गया तेरे घर में अकेले।

बक्स देते ग़र बम बारी नही करता,
अब देखना पानी पीने को तरसा देंगे तुमको हम अकेले।


 #gif #desh #love #yqshivamkhare #yqdard #yqpyar

Subhash Regar

मैं हंस रहा हूँ...!! (Dil Ki Baatein) #Nojoto #nojotohindi #Baat #Poetry #Love #Yaad #ishq #Lafz #Dil

read more
मैं हंस रहा हूँ... 
तुझसे दूर हो जाने की खुशी में नहीं... 
तेरी यादों को याद करके... 

मैं हंस रहा हूँ... 
तुझसे जुदा होने की खुशी मे नहीं... 
जुदा होकर तु खुश हैं इसलिये... 

मैं हंस रहा हूँ... 
तुने मेरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली इसलिये नहीं... 
मुझ चिंगारी को आग बना खुद राख हो मेरी ज़िन्दगी से इसलिये...

मैं हंस रहा हूँ... 
तेरे ही कहने पर... 
तुने ही कहा था हमेशा हंसते रहना... 
चाहे में खफा हो कर जुदा हो जाऊ इसलिये... मैं हंस रहा हूँ...!! (Dil Ki Baatein) 
#nojoto #nojotohindi #baat #poetry #love #yaad #ishq #lafz #dil

Subhash Regar

तु ये मत समझ कि तु मेरे साथ इसलिये नहीं... 
क्योंकि तु मेरी हाथ की लकीरों मे नहीं...
तु मेरे साथ इसलिये नहीं... 
क्योंकि तेरी औकात नहीं... Dil Ki Baat
#nojoto #nojotohindi #baat #attitude #single

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile