Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आम_आदमी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आम_आदमी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 4 Stories
    PopularLatestVideo

Rohit Kahar

रिश्ते यूं ही नहीं बनाए थे तुमने
कुछ तो खास था मुझमें 
जो अब आम हो गया हूं।

©Rohit Kahar #अजीब_रिश्ते
#आम_आदमी 
#टैलेंटेड_होना
#CalmingNature

आशीष गर्ग 'रायसाहब'

#आशु
#स्वरचित
#आम_आदमी
मैं कोई शायर नही 
जिसकी शायरी पर वाहवाही हो 
मैं कोई नेता नही 
जिसके #भाषण पर तालियां हो 
मैं कोई अभिनेता नही 
जिसकी एक्टिंग पर सीटियां बजें
मैं कोई आशिक़ नही
जिसपर कहानी लिखी जाए
मैं हूँ एक आम इंसान
जिसकी पूछ परख कहीं भी नहीं 
जानता नहीं जिसे कोई
रोज जूझता है जो बाजारों से 
हर चीज बाजार की 
जिसे मंहगी लगने लगी है 
बस अपनी ही मेहनत 
उसे अब छोटी लगने लगी है 
मैं वो किसान हूँ ,
जिसे #फसल का भाव नही मिलता 
मैं वो दुकानदार हूँ
जो रोज मन्दी की मार झेलता है 
मैं वो #तरकारी वाला हूँ
जिसका ठेला भरा का भरा रह जाता है 
मैं वो ग्राहक हूँ जो
अपनी ख्वाहिशों को मार देता है 
मैं वो पागल इंसान हूँ
जो #बिजली का बिल ज्यादा आने पर भी भर देता है 
मैं वो बेख्याल हूँ
जो 1.5Gb नेट में सब भूल जाता है
जो हो रहा है आजकल
देख कर भी आंखे मूंद लेता है
मैं वही आदमी हूँ 
जो #ट्रैफिक पुलिस को देखकर राह बदल लेता है
मैं वही इंसान हूँ 
जो घूमता है बाजारों में खानाबदोश सा
घर से लंबी लिस्ट बना
समान अपनी जेब के हिसाब से खरीदता है
झूठ बोल देता हूँ 
घर पर की ये समान मिला ही नही बाजार में
मैं वही हूँ जो 
मुस्कुरा देता हूँ अपने बच्चों का चेहरा देखकर
भूल जाता हूँ मैं 
अपना हर गम ,शिकवे शिकायतें ,सब चाहतें 
मैं वही तो हूँ 
जो टूटी हुई चप्पलों से साल गुजार देता है
लेकिन अपनी बेटी को 
बाजार से महंगे सैंडल दिलवा कर लाता है 
बात करता हूँ मंहगी शिक्षा की
लेकिन अपने बच्चे सरकारी में पढ़ाता है
अरे वही तो हूँ 
जो 370 हटने की खुशी मानता है 
लेकिन वो भी हूँ
जो ट्रैफिक के मंहगे चालानों से डरता है 
कौन पूछता है मुझे 
इस शहर की भरी हुई सड़कों पर 
लेकिन चुनावों के वक़्त
नेता लोग से तलवे चटवाता है 
बाद में वो घास न डालें 
लेकिन इतने में ही खुशी मनाता है 
मैं कौन हूँ 
ये तो मैं भी नही जानता 
सरकार कहती है 
की मैं एक आम आदमी हूँ 
हाँ मैं हूँ आम 
जो खास आदमियो के काम आता है 
सड़को पर आजकल
धरने प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है 
परवाह किसीको नही मेरी 
लेकिन हर जगह बात मेरी ही होती है 
#संसद में बातें 
आम आदमी की भलाई की होती है
भला तो लेकिन
मालूम है सबको किसका हो रहा है 
मैं हूँ या नहीं हूँ
फर्क किसको पड़ता है यहां 
मेरे मरने पर 
कौन इक्कीस #तोपों की सलामी देगा 
मिल जाएं चार कंधे 
इतना ही मेरे लिए काफी है 
जय हिंद
#copyright
#ashish_kumar #आदमी

आशीष गर्ग 'रायसाहब'

#आशु
#स्वरचित
#मेरी_रचना
#आम_आदमी
मैं कोई शायर नही 
जिसकी शायरी पर वाहवाही हो 
मैं कोई नेता नही 
जिसके #भाषण पर तालियां हो 
मैं कोई अभिनेता नही 
जिसकी एक्टिंग पर सीटियां बजें
मैं कोई आशिक़ नही
जिसपर कहानी लिखी जाए
मैं हूँ एक आम इंसान
जिसकी पूछ परख कहीं भी नहीं 
जानता नहीं जिसे कोई
रोज जूझता है जो बाजारों से 
हर चीज बाजार की 
जिसे मंहगी लगने लगी है 
बस अपनी ही मेहनत 
उसे अब छोटी लगने लगी है 
मैं वो किसान हूँ ,
जिसे #फसल का भाव नही मिलता 
मैं वो दुकानदार हूँ
जो रोज मन्दी की मार झेलता है 
मैं वो #तरकारी वाला हूँ
जिसका ठेला भरा का भरा रह जाता है 
मैं वो ग्राहक हूँ जो 
अपनी ख्वाहिशों को मार देता है 
मैं वो पागल इंसान हूँ
जो #बिजली का बिल ज्यादा आने पर भी भर देता है 
मैं वो बेख्याल हूँ
जो 1.5Gb नेट में सब भूल जाता है
जो हो रहा है आजकल
देख कर भी आंखे मूंद लेता है
मैं वही आदमी हूँ 
जो #ट्रैफिक पुलिस को देखकर राह बदल लेता है
मैं वही इंसान हूँ 
जो घूमता है बाजारों में खानाबदोश सा
घर से लंबी लिस्ट बना
समान अपनी जेब के हिसाब से खरीदता है
झूठ बोल देता हूँ 
घर पर की ये समान मिला ही नही बाजार में
मैं वही हूँ जो 
मुस्कुरा देता हूँ अपने बच्चों का चेहरा देखकर
भूल जाता हूँ मैं 
अपना हर गम ,शिकवे शिकायतें ,सब चाहतें 
मैं वही तो हूँ 
जो टूटी हुई चप्पलों से साल गुजार देता है
लेकिन अपनी बेटी को 
बाजार से महंगे सैंडल दिलवा कर लाता है 
बात करता हूँ मंहगी शिक्षा की
लेकिन अपने बच्चे सरकारी में पढ़ाता है
अरे वही तो हूँ 
जो 370 हटने की खुशी मानता है 
लेकिन वो भी हूँ
जो ट्रैफिक के मंहगे चालानों से डरता है 
कौन पूछता है मुझे 
इस शहर की भरी हुई सड़कों पर 
लेकिन चुनावों के वक़्त
नेता लोग से तलवे चटवाता है 
बाद में वो घास न डालें 
लेकिन इतने में ही खुशी मनाता है 
मैं कौन हूँ 
ये तो मैं भी नही जानता 
सरकार कहती है 
की मैं एक आम आदमी हूँ 
हाँ मैं हूँ आम 
जो खास आदमियो के काम आता है 
सड़को पर आजकल
धरने प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है 
परवाह किसीको नही मेरी 
लेकिन हर जगह बात मेरी ही होती है 
#संसद में बातें 
आम आदमी की भलाई की होती है
भला तो लेकिन
मालूम है सबको किसका हो रहा है 
मैं हूँ या नहीं हूँ
फर्क किसको पड़ता है यहां 
मेरे मरने पर 
कौन इक्कीस #तोपों की सलामी देगा 
मिल जाएं चार कंधे 
इतना ही मेरे लिए काफी है 
जय हिंद
#copyright
#ashish_kumar #आमआदमी

बिलखते अल्फ़ाज़

*आम आदमी*

आज एक अद्भुत दृश्य देख कर
मन मे विकराल तुफान उठने लग गया....
मे 07:30 PM मन्दिर जा रही थी
वही बीच रस्ते में मेरी नजर सड़क के किनारे
पड़े कचरे के ढेर मे खड़े एक व्यक्ति....
जिसके चहरे पर कई झुर्रिया ,
आँखों में नमी....
हाथो मे कई दरारें....
मेरी नजर उन बुढ़े हाथो पर जा अटक गई....
जो(हाथ) उस कचरे के ढेर मे
पड़े टमाटर को अपनी झोली में भर रहे थे....
.
ये आम आदमी नहीं....
ये तो वो खुदा है....
जिसके दर्शन करने में मन्दिर जा रही थी....
क्योंकि एक खुदा ही है जिसके लिए कुछ भी अमूल्य नहीं है

©बिलखते अल्फ़ाज़ #आम_आदमी
#खुदा #nojotopoetry #nojotohindi #Nojoto


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile