Find the Best जुड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुड़ा कैसे बनता है, जुड़ा बनाने की विधि, जुड़ा की डिजाइन, क्लेचर से जुड़ा बनाना, भौहों का जुड़ा होना,
shayar_dillwala
मद्धम मद्धम तेरी खुशबू महसूस कर रहा हूं इतनी दूर से भी... तेरी धड़कनों का तार कहीं मेरे दिल से तो जुड़ा नहीं... #मद्धम मद्धम तेरी #खुशबू #महसूस कर रहा हूं इतनी #दूर से भी... तेरी #धड़कनों का #तार कहीं मेरे दिल से तो #जुड़ा नहीं... #spark
Saket Ranjan Shukla
2 Years of Nojoto मेरा जमीं से रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे, उड़ती पतंग से जुड़ा हो कोई धागा जैसे, मेरा अस्तित्व ही कुछ नहीं है इसके बिना, जमीं से ही मिलती हो मुझे मेरी पहचान जैसे, मेरी इन ऊंचाइयों को सहारा दिया है इसने, मेरी नादानियों को भी बर्दाश्त किया है इसने, मैं लहरों से जूझता हुआ कोई नाविक था कभी, मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों को किनारा दिया है इसने, जिस्म से जुड़ी है अब तक मेरी जान जैसे, मेरा इस जमीं से ये रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे। :—🙇✍️@my_pen_my_strength✍️🙇—: सुप्रभात। हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर क्यों न पहुँच जाएँ लेकिन ज़मीं से अपना रिश्ता नहीं तोड़ सकते। #ज़मींसेरिश्ता #nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #bond #soil #earth
सुप्रभात। हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर क्यों न पहुँच जाएँ लेकिन ज़मीं से अपना रिश्ता नहीं तोड़ सकते। #ज़मींसेरिश्ता nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #Bond #Soil #Earth
read moreBRIJESH KUMAR
#OpenPoetry वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी.... बैरन बड़ी वो चूड़ी थी... बिन उसके, मुझे लगती वो अधूरी थी..... जैसे छुई -मुई सा -पल्लव हो ऐसे -वो-शर्माती थी..... नैनों से अक्सर मुझे , उसके बड़ी शिकायत होती थी..... मेरे लाख गुज़ारिश करने पे जब आँखों में काजल लगाती थी...... काजल लगते ही आँखों में वो मेरा चाँद पूरा हो जाता था..... गौर से झाँकता उसकी आँखो में चक्छुओ में जब प्रतिबिंब बस मेरा नजर आता था..... अजब अदा थी,उसकी ईठलाती और बलखाती थी बात -बात पे घूँट -घूँट वो पानी मुझे, पिलाती थी..... साँस ले के थम जाता दिल वहीं पलभर में जब दाँतों में दबा क्लिप को अपने वो स्वतंत्र #जुड़ा बनाती थी ओह......... सच री.... सखी.....वो दिन कितनें प्यारे थे जब सजनी संग हमारे थे बिरह कि आग लगी है, ह्रदय में , प्रीत में लिपट के तन, मन, दिल जल रहा है ,धधक -धधक फूँक दिया है, जमाने के 150 लोगों ने कर दिया #ब्रजेश को अलग -थलक सच्च वो दिन कितनें प्यारे थे जब झुमके कानों से होकर,गुजरते हुए गालों से लगे तुम्हारे थे...... 😊😊😊😊😊 #एक #छोटी-#सी #कोशिश ✒.ब्रजेश कुमार वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी....
वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी....
read moreBRIJESH KUMAR
वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी.... बैरन बड़ी वो चूड़ी थी... बिन उसके, मुझे लगती वो अधूरी थी.....
वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी.... बैरन बड़ी वो चूड़ी थी... बिन उसके, मुझे लगती वो अधूरी थी.....
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited