Find the Best अभिषेक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअभिषेक नाम की रिंगटोन, अभिषेक बच्चन की फिल्म, इत्र से अभिषेक, श्रृंगी से अभिषेक, अभिषेक बच्चन का रन फिल्म,
Abhishek verma
कल जो वी हुआ , जैसा वी हुआ ओ बीत गया, और आज एक नई शुरुवात है । एक नया दिन है , और एक नई उम्मीद है । #अभिषेक वर्मा ©Abhishek verma #SuperBloodMoon
Abhishek G Upadhyay
Abhishek G Upadhyay
Ankit verma 'utkarsh'
हाँ, लड़के भी रोते हैं। सिर पर रखे सती, शंकर के अविरल आँसू बहते जब। 'हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी' राम तड़प कर कहते जब। जब 'चंदन की गुंजा' बड़के 'ओमकार' को वर जाती। 'धर्मवीर' के उपन्यास में एक 'सुधा' जब मर जाती। अपने जैसी पीड़ा पढ़कर नहीं रात भर सोते हैं। हाँ, लड़के भी रोते हैं। प्रेयसि किसी और का कुमकुम जब माथे पर धर लेती। इन आँखों के ही सम्मुख जब किसी और को वर लेती। तब सहसा ही गहन अंधेरे इन आँखों पर छा जाते। बिना विदाई दिए किसी को हम घर वापस आ जाते। दाब हथेली से मुह अपना तकिया खूब भिगोते हैं। हाँ, लड़के भी रोते हैं । स्टेशन से रेल कभी जब बड़े शहर को है ढुलके। बाहर हँसकर हाँथ हिलाते भीतर रोते हम खुलके। जब अनजाने ही सब्जी में बहुत नमक पड़ जाता है। बचा हुआ जब सारा आटा ही गीला मड़ जाता है। तब-तब लाल थके मैया के आँसू पीकर सोते हैं। हाँ, लड़के भी रोते हैं। लड़के तब भी रोते जब-जब उनके लड़के रोते हैं। रोने वाले लड़के सच में सबसे प्यारे होते हैं। बोबिन के धागे सी माँ जब एक रोज चुक जाती है। जब पापा की हाथ घड़ी की टिक-टिक-टिक रुक जाती है। तब-तब आधे बूढ़े लड़के एक रसातल होते हैं। हाँ, लड़के भी रोते हैं। #अभिषेक 🥰🥰🥰😊😊☺☺ #raindrops Pragati Jain Lipsita Palei Arohi singh 🌿 anjali vinod sharma khubsurat
🥰🥰🥰😊😊☺☺ #raindrops Pragati Jain Lipsita Palei Arohi singh 🌿 anjali vinod sharma khubsurat
read more