Find the Best भरता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबैंगन का भरता बनाने की विधि, बदलूंगी भरतार चंडीगढ़ मेले में, बैंगन का भरता, भरता meaning in english, भरता कला,
Rkumar
कहते है जैसी हुई समझ इंसान वैसा करता गया और जैसी हुई करनी वैसा भोग भरता गया ©Rkumar कहते है #जैसी हुई #समझ #इंसान वैसा करता गया और जैसी हुई करनी वैसा भोग #भरता गया #rkumar #SunSet
Vijay Ratiya
बातें चाहे #कितनी भी कर लूं मैं तुमसे..🤭 पर ये मन कभी नहीं #भरता...😍 ©Vijay Ratiya love
love
read moreJitesh soni ( Yash )
दिल कहता है कि " जी भर के " सिर्फ आपको देखता रहूँ पर सच कहूँ तो मेरा " जी कभी भरता " ही नहीं । . ©Jitesh soni ( Yash ) . ना जाने क्यो इतनी खूबसूरत हो आप ? आपको जितना भी देखूं पर मन नही भरता बस दिल करता है कि सिर्फ आपको ही देखता रहूँ हमेशा........ ❤ #I #love #you #मन #नहीं #भरता #है #मेरा #Nojoto
Dr Manju Juneja
बोझ है दिल पर पड़ा बोझ है, जो कभी उतरता नही.. घाव ऐसा है दिल का, जो कभी भरता नही । ©Dr Manju Juneja #दिलपर #पड़ा #बोझहै #कभी #उतरता #भरता #घाव #twoliner #शायरी #PoetInYou
Anuj Ray
एक ज़िन्दगी इतनी छोटी है जिंदगी कि, i एक से दिल नहीं भरता .. तू तो दाता तेरा क्या घटता दो-चार जिंदगी एक ही मैं अता करता फिर पूछता आकर के कभी , अपनी रहमत का पता करता किसी गलती पर छीन लेता, मोहब्बत तो मैं, मना न करता इतनी छोटी है जिंदगी कि, एक से दिल नहीं भरता.. #Life एक जिंदगी
#Life एक जिंदगी
read moreDEV FAIZABADI
कोई पंख की उड़ान भरता है कोई उम्मीद की उड़ान भरता है कोई दर्द से ही रोता है कोई दर्द में भी हंसता है कोई कुछ खोकर पाता है कोई पाकर सब खोता है कोई रोटी ही नहीं पाता है कोई रोटी रोज बहाता है कोई आँसू छुपाता है कोई आँसू बहाता है कोई ख्वाब मिटाता है कोई ख्वाब दिखाता है कोई जीत भी जाता है कोई हार भी जाता है कोई कम मे सुखी है कोई ज्यादा में दुःखी है देव फैजाबादी #nojotohindi #shayari #love #poem #quotes
#nojotohindi #Shayari #Love #poem #Quotes
read moredeshank sharma
कम अक्ल मै कम अक्ल वो..... तो, ना पेट मेरा तू भरता ना भरता है जेब, खुद मेहनत की खाता खुद हू मेरा सेठ, तू गैरो की खाता है तू गैरो से पाता, पानी भर की कीमत मे फिर दूध मलाई चाहता, ना मुन्ना रे ना काहे बात का जोर, तू खुद ही है कम अक्ल और नियत से भी चोर -देशांक काहे बात से कम अक्ल है रे किसान🌴 . . #deshank #kisan #nojoto @prilaga #nojotoquotes #prilaga #nojotohindi #nojotoofficial
काहे बात से कम अक्ल है रे किसान🌴 . . #deshank #Kisan nojoto @prilaga s #prilaga #nojotohindi #nojotoofficial
read moreBrijendra Dubey 'Bawra,
Prem quotes in hindi कष्टदाता कोई तो विघ्नहर्ता कोई कुछ हैं सबसे अलग मेरे नाता कई, कुछ ने अश्रु दिये तो छलक कर मिट गये कुछ ने जख्म ऐसे दिये कि भरता ही नहीं.... पूरी कविता कृपया अनुशीर्षक में पढ़े....... #NojotoQuote "रिश्ता" कष्टदाता कोई तो विघ्नहर्ता कोई कुछ हैं सबसे अलग मेरे नाता कई, कुछ ने अश्रु दिये तो छलक कर मिट गये कुछ ने जख्म ऐसे दिये कि भरता ही नहीं।। पथ के कंटक कई, तो पथ-प्रदर्शक कोई
"रिश्ता" कष्टदाता कोई तो विघ्नहर्ता कोई कुछ हैं सबसे अलग मेरे नाता कई, कुछ ने अश्रु दिये तो छलक कर मिट गये कुछ ने जख्म ऐसे दिये कि भरता ही नहीं।। पथ के कंटक कई, तो पथ-प्रदर्शक कोई
read moreVijаY Gupтa ( Сall_me_Viјјu)
वक्त युहीं निकलता गया । मेरी यादो का बस्ता भरता गया। बनावटी इस दुनिया मे। अपना मन भरता गया । ज़िन्दगी को देखा एक पहेली की तरह थोड़ा वक्त लगा मगर में वो भी समझ गया कुछ नए रिश्ते बनाये । कुछ पुराने छूट गए ।
वक्त युहीं निकलता गया । मेरी यादो का बस्ता भरता गया। बनावटी इस दुनिया मे। अपना मन भरता गया । ज़िन्दगी को देखा एक पहेली की तरह थोड़ा वक्त लगा मगर में वो भी समझ गया कुछ नए रिश्ते बनाये । कुछ पुराने छूट गए ।
read moreAnushka Verma
2018 ने सिखाया दिखावे वाले दाँत सिर्फ़ दिखने में ही मज़बूत लगते है मग़र उनसे पेट नहीं भरता खाना हमेशा छुपे हुए दाँतों से ही चबाना पड़ता है तभी पेट भरता है । इसलिए दिखावे के लिए नहीं अपनों के लिए जियो #NojotoQuote #Nojoto