Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उड़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 27 Followers
  • 225 Stories
    PopularLatestVideo

Shubham Bhardwaj

mute video

Shubham Bhardwaj

mute video

Ajay Kumar

Sad quotes in hindi #उड़ा कर नींद मेरी बेवजह तुमने ये क्या कर दिया..!
#खुद भी "तन्हा" हो गए मुझको भी "तन्हा" कर दिया.!!

©Ajay Kuma

Patel_ki_Kalam

इंतज़ार और मोहब्बत चल अब रुक मत
किसका इन्तजार
जो मोहब्बत को 
उड़ा ले जाए हवाओं संग
चल नदी के पानी भाँति
आगे मोहब्बत का सागर
कर रहा इन्तजार तेरा!! #चल #अब #रुक #मत
#किसका #इन्तजार
जो #मोहब्बत को 
#उड़ा ले जाए #हवाओं #संग
चल #नदी के #पानी #भाँति
आगे #मोहब्बत का #सागर
कर रहा #इन्तजार #तेरा!!

aman6.1

बीती यादें
देखो देखो उड़ा जा रहा ये वक़्त कैसे वापिस मुड़ा जा रहा है,में तो सोचना चाहता हूं आगे का,ये क्यों ये क्यों बीती यादों के खेत 
बोए जा रहा है. 
में छोड़ आया हूँ जो तड़प किनारों पे ये क्यों जानी पहचानी लहरों को टकरा रहा है. 
भुझ गए जो दीये अंधेरा बनकर ये क्यों उन पे बिजलियां गिरा रहा है.
सूखा पड़ा जो आंखों का समंदर,ये क्यों बादल घने चमका रहा है.
हो गया ये क्यों बेवफ़ा वक़्त मुझसे,क्यों ये मेरे कदम डगमगा रहा है,जो छोड़ दिये रास्ते ये ज़िकर फिर उनका ही क्यों दोहरा रहा है.
चुप हो गये थे जो यादों के मंजर ये आज उन्ही यादों की गलियां में खोए जा रहा है.देखो देखो उड़ा जा रहा है ये वक़्त वापिस मुड़ा जा रहा है.
कर रहा है मुझसे ये खेल,लिए आ रहा दर्द की वही रेल,कैसे करूँ सवारी ये तो फिर वही सफ़र 
दोहरा रहा है. #MeraShehar #merikahani #teriyadFollow more such stories on @Nojotoapp
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub reet kaur Archna tiwari shweta menariya Vishakha singh Nisha khan  Soniya Sharma

Subhash Ambani

"खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं 
धुँआ बनकर पर्वतों से उड़ा करते है ये कैंचीया खाक हमे,उड़ने से रोकेगी ।
हम परों से नहीं,हौंसलों से उड़ा करते है ," #motivationline 
#motivationshayari 
#motivethouts #motive #mo 
#Subhashambani #motivation2019

SHIVAM CHITTOUR

जब वो मुस्कराती है मेरा भी मन मुस्कराने का करता है,जब वो बुझी बुझी सी लगती है तो मैं भी उड़ा उड़ा सा हो जाता हूं।खुश रख सकूं उसे बस इतना चाहता हूं।
कितना प्यार है उससे ये तो पता नहीं लेकिन उसके बिना रह नहीं पाता हूं।
हंसती है हंसाती है बड़ा मन को मेरे भाती है,छोटी छोटी बात पर प्यार वो जताती है,आखिर क्या क्या बताऊ उसके प्यार का रोज नए नए सपने वो सजाती है।
कितना प्यार है उससे ये तो पता नहीं लेकिन मेरे दिल मे वही समाती है।
चाहकर भी उससे कभी कुछ छिपा नहीं पाता हूं,जैसे उसकी बांहो में ही सुकून सा पाता हूं,मिले वही हर जन्म में यही उस रब से दुआ कर पाता हूं।
कितना प्यार है उससे ये तो पता नहीं लेकिन उसके सोने के बाद ही सो पाता हूं।
#Shivamchittour 

  #shivamchittour
#shayari
#शायरी #love
#nojoto

Virendra Singh Sisodiya

#OpenPoetry चाँद की गोदी मैली है ।
तारे देख मुझे करते ठिठोली है ।
डाँट दे ना इनको आके 
तू माँ क्यों इतनी भोली है ।

सारा जहान आँख दिखाता है ।
सिसक मेरा सारा बदन जाता है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
तुझसे कैसे माँ देखा जाता है ।

कांटो की ऊँगली थामी है ।
ऐसी क्या मुझमें ख़ामी है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ ना भरती तू हामी है ।

ख़ुशी चिढ़ा चिढ़ा के खाते है ।
नींदे उड़ा उड़ा कर जाते है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ बस लम्हे ही वापस आते है ।

दर्द की बातें बस तर्ज़ हुई है ।
जीने में ज़िन्दगी क्यों क़र्ज़ हुई है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ ना फिक्रें अब मर्ज़ हुई है ।

ये आँखों में भरते तीखा उजाला है ।
मन इनका घनघोर काला है ।
डाँट दे ना इनको आके ।
क्यों माँ इतने नाज़ों से पाला है । #OpenPoetry  #माँ #world

Yogesh Kumar

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry दर्द बढ़ता रहा , मैं सहता गया ,
आंसुओ से कहानी मैं कहता गया ।
फर्क इतना सा था,वो हवा बन उड़ा,
मैं जमीं बन जमीं पर भटकता गया ।
वो हवा से गिरा फिर न उठना हुआ  ,
मैं जमीं पर गिरा पर उठता गया ।
बात इतनी सी थी ,मैं ये भुला नहीं ,
था जमीं से,जमीं में ही मिलता गया ।
वह उड़ते गए बदलो से भी ऊपर ,
मैं जमीं पर निरंतर चलता गया ।
खोया उन्होंने बहुत कुछ सफर में ,
पर मेरे संग कारवा जुड़ता गया ।
फर्क इतना सा था वो हवा बन उड़ा ,
मैं जमीं बन जमीं पर भटकता गया ।

Aiddy navab Nishad

Life without #साले धुल #उड़ा नहीं सकते
और हमें #उड़ाने की बात करते हैं !! navb nishad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile