Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हैप्पीनेस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हैप्पीनेस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहैप्पीनेस क्या है, हैप्पीनेस का मतलब, हैप्पीनेस शायरी इन हिंदी, हैप्पीनेस कोट्स इन हिंदी, हैप्पीनेस स्टेटस इन हिंदी,

  • 12 Followers
  • 28 Stories

निम्मी की कलम से

उस गरीब औरत का बेटा मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बना था।

©शब्दकार निम्मी #हैप्पीनेस

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स #म्यूजिक #विचार Sohel Abbasi Adesh Kumar SingerRahulOfficial Shashank Agrawal karam vir Brar

read more
हम तो सर्कस के जोकर है जनाब
 पैरों तले जमी हो ना हो
 चेहरे से कभी हंसी नहीं हटती,
 खुशियों की कमी लाख क्यों ना हो
 पर मुस्कान बाँटने की खुशी कभी नहीं घटती

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स #म्यूजिक #विचार  Sohel Abbasi Adesh Kumar SingerRahulOfficial Shashank Agrawal karam vir Brar

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #विचार #कोट्स #पोएम Ahmed jutt //diksha// singer Neha Gølû Kumar jha MD Mannan anssri

read more
मैं कली नहीं अब पुष्पो की, की तोड़ मुझे तुम फिर लोगे
 पक्के है इरादे अब मेरे, मत सोचना, मोड़ उन्हें दोगे
 आ जाए कयामत तो भी क्या? मिट न पाएगा  वजूद मेरा
 जल रहा जो, मैं वो दीपक हूं, लौ न पाएगा बूझ मेरा
 मैं ना केवल वो पंछी हूं,  उड़ रहा जो  सिर्फ गगन में है
 देखो मुझमें है बाज़ छीपा, जो भीतर के अगन मे है 
संघर्ष की ऊँगली थाम के मैंने, अरमानों को  पाया है 
तू खुद सर्वस्व है, ये मुझको,  इस जग ने ही  बताया है
थम जाऊ, मैं वो ज्वार नहीं, 
मैं बाढ़ हूँ, बहती धार नहीं
 तूने नन्हे से बचपन को, जंजीरो तक मे कैद किया 
तेरे जोखिम को सहकर भी, इक क्षण मैंने न खेद किया 
डूबी थी जो कस्ती कलतक  , मिला उसे  किनारा है 
जो बुझबुझकर जला था कल , चमकता वो सितारा है
मुश्किल था कल जीना मेरा, पर मरना था स्वीकार नहीं 
कर रही थी जंग खुद से ही मैं, माना था अबतक हार नहीं 
कोमल माटी का घड़ा नहीं, मैं पत्थर की अब मूरत हूँ 
 वर्षो तक जग से छुपा रखा  , तू देख,  वही मैं सूरत हूँ 
जिन आँखों मे पानी थे कभी, तेरे जुल्म को उसने कैद किया 
मछली के आँखों को मैंने, अर्जुन की भांति भेद दिया 
अरमा ने गगन भी छुआ है, पर पाँव अभी भी तल पर है 
पाकर भी कमी सी खलती है, गुस्सा क्यू मेरा कल पर है 
बदला न लुंगी, समझ लो तुम , इंसाफ करुँगी बेशक़ मैं 
जिन अधिकारों से  जुदा किया, लुंगी तुझसे सारे हक़ मैं

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #विचार #कोट्स #पोएम  Ahmed jutt  //diksha// singer Neha Gølû Kumar jha MD Mannan anssri

Priya Kumari Niharika

#होली #पोएम #कोट्स #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #विचार Pavan Sa Choavan Pavan Sa Choavan bipin mishra AK sinha HOLOCAUST #BM27

read more
रंग दे मुझे मां,  तीन रंगों से, दूजा रंग मोहे भाए ना
 वतन की खुशबू तीन रंगों में,  दूजा रंग चढ़ पाए ना
 प्रीत की डोर बंधी जो तुझसे, संग तेरा छोड़ा जाए ना
 वचन मुझे दो,  वतन को अब कोई,   शत्रु छू  भी पाए ना
 रंग गुलाल ही खेले दुनिया, रक्त से कोई नहाए ना
 खुश हो सारे धरती अंबर, मुख पर गम अब छाए ना
 बारी आए समर की भी तो, फौजी अब घबराए ना
 शत्रु के षड्यंत्र से,  हे, माँ, देश मेरा डर पाए ना #होली #पोएम #कोट्स #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #विचार  Pavan Sa Choavan Pavan Sa Choavan bipin mishra AK sinha HOLOCAUST #BM27

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #कोट्स #पोएम #सनसेट #BM27 रोहित तिवारी । Shikha Sharma Gulshan_Dwivedi Kavi Rajeev Nayan

read more
मैंने शमशान के भस्म से खेला होली का पावन उत्सव 
जब मेरी दहलीज  से तीन रंगों मे लिपट के  निकला
 मेरे प्राण प्रिय रंगों का शव 
प्राण प्रिय था पूत हमारा 
एकलौता था सूत हमारा 
तीन रंगों की रक्षा हेतु प्राणो को अपने त्याग दिया 
आज पुत्र की अर्थी को एक पिता ने आग दिया
क्या फागुन क्या फाग और क्या सुनु मै फगुआ गीत 
जब एक पुत्र के लिए विवश माँ,  की पाई न दुआ ही जीत 
राग सुना दो शोक का मुझको, 
परवाह नहीं है लोक का मुझको
बैसाखी अब तो छुट गई 
आज ये राखी टूट गयी 
सिंदूर मांग की लूट गई 
किस्मत हमसे अब रूठ गई 
अक्षर भी टूट रहे मेरे, सुर मे भी अब वो राग नहीं 
बगीया  की कलीया सूख गई, बंजर है, अब वो बाग़ नहीं
मासूम परिंदे पूछ रहे , क्या दादी? हम अनाथ है 
कैसे समझाऊ उनको मै, तू आज भी हमारे साथ है

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #कोट्स #पोएम #सनसेट  #BM27 रोहित तिवारी । Shikha Sharma Gulshan_Dwivedi Kavi Rajeev Nayan

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स ROHIT KUMAR Sangeeta Vishwakarma Raja Sharma Deepak Kumar Anuj Yadav

read more
सृष्टि नहीं दृष्टि बदलिए, 
 सृष्टि खुद ब खुद बदल जाएगी #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स  ROHIT KUMAR Sangeeta Vishwakarma Raja Sharma Deepak Kumar Anuj Yadav

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज #कोट्स #विचार AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa

read more
एक व्यक्ति जब 'इन्कमटैक्स अफसर' ,  जो उनकी
 होने वाली पत्नी थी, उनसे दो बार मिले, एक बार घर और 
दूसरी बार उनके कार्यालय मे, तो उन्होंने उनका दो रूप देखा 
पहली बार वो बिल्कुल मासूम बच्चे की तरह विन्रम थीं, दूसरी बार वो 
पत्थर की भांति काफ़ी सख्त मिली, अगली बार जब 
वे फिर मिले तो उन्होंने उनसे एक सवाल पूछा कि वे बाहर 
काफ़ी सख्त और घर मे एकदम विन्रम मिली, क्यू? 

तो उस इन्कमटैक्स अफसर ने क्या कहा गौर कीजियेगा -

" मैं वहां सदैव सख्त ही मिलूंगी, जहाँ मेरा कार्यालय है 
क्युकि पेशा ही मेरा खतरनाक है, जहाँ मेरे कई शत्रुओ
की नजर मुझपर होती है, वैसी परिस्थिति मे मेरा विन्रम व्यवहार 
मुझे खतरे मे डाल सकता है, क्युकि वे मेरी विन्रमता का लाभ उठाकर
 मुझपर दवाब डालकर अपने अवैध कार्यों मे मुझे हस्ताक्षेप 
करने के लिए विवश कर सकते है, और मेरे घर मे 
मेरे शत्रु नहीं, अपने रहते है और अपने कभी अपनों पर दवाब 
डालकर उन्हें विवशकर उनका लाभ नहीं उठा सकते, साथ ही 
विन्रमता से अपनों का काफ़ी स्नेह अर्जित किया जा सकता है 
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे अपने तो मुझसे
 भली भांति परिचित है, तो भला मैं उनसे
 अपना वास्तविक स्वरुप कैसे छुपा सकती हुँ "

व्यक्ति : निशब्द !

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज  #कोट्स #विचार  AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स Nonstop Boy KRISHNA N.I.S.H Mr_Farman_🇮🇳 Mukul Dancer Mdg Vikas Diwakar

read more
बेशक हमारी सोच ही सच मे परिवर्तित होती है 
मगर इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं है की 
हम अपनी सदियों पुरानी थोथी सोच को 
आज भी और आगे भी सच मानकर जिये 

आखिर परिवर्तन तो संसार का नियम है ना 
तो भला इसके परिवर्तन के मार्ग मे 
हम क्यू बाधा बनकर खड़े है? 
और आखिर कब तक उन पुरानी रुढ़ीवादी विचाधारा 
और मिथ्याचारो का समर्थन और अनुसरण करेंगे? 
और ग़र जिनकी इच्छा नहीं भी है उन विचारधाराओ को 
अपनाने की, उनपर जबरन हम अपनी विचाधाराओ  को 
आखिर कबतक थोपेगे,यहाँ ये हरगिज न समझें कि मैं संस्कृति
 या परम्परा का विरोध कर रही हुँ बल्कि मेरा ये विचार सामाजिक
 विसंगतियों के विरोध मे है, जिसे परम्परा मान,  हम,  औरो का शोषण कर रहे है  
क्या ये उचित है या अनुचित, हमें जरूर बताये?

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #सनसेट #पोएम #कोट्स  Nonstop Boy KRISHNA N.I.S.H Mr_Farman_🇮🇳 Mukul Dancer Mdg Vikas Diwakar

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #कोट्स #पोएम #सनसेट #म्यूजिक #विचार sakshi CHAUHAN Akshay tekade shivam rai सूर्यवंशीRohit Deepak Kumar

read more
वक़्त बदला 
चेहरे बदले 
मगर समस्या नहीं बदली, 
न ही परिस्थितियां बदली, 
 
कारण?  

लोगो की मानसिकता नहीं बदली

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #कोट्स #पोएम #सनसेट #म्यूजिक #विचार  sakshi CHAUHAN Akshay tekade shivam rai सूर्यवंशीRohit Deepak Kumar

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #peace #कोट्स #पोएम #म्यूजिक Nakul Shahani maheshkumarkushwaha@gmail.com Sanjeev Verma Abhishek Verma Abhishek Verma@1812

read more
जहां परिवार नहीं वो घर कैसा
 ग़र इंट की छत नहीं भी हो, जिसके पास परिवार का साथ हो, वो बेघर कैसा
 जैसे एक पेड़ अपनी डालियों के बिना महत्वहीन है, 
क्योंकि डालिया छोटी हो या बड़ी सभी एक साथ छाया प्रदान करते हैं
 यदि एक भी छोटी या बड़ी डाली उस पेड़ से अलग हो जाए
 तो उस पेड़ को अधिक पीड़ा होगी, साथ ही छाया का एक स्रोत घट जाएगा
 अर्थात परिवार अमीर हो या गरीब, छोटे हो या बड़े, सभी घर का अंग होते हैं
 सभी एक साथ मिलकर ही उस घर को छाया प्रदान करने में सक्षम है
 परिवार एक दूसरे सदस्यों की सदैव रक्षा करते हैं, चाहे बीमारी हो या शत्रु, 
उनमें समस्त ब्रह्मांड से अपनों के लिए लड़ने का जज्बा विद्यमान रहता है
 आपकी शक्ति आपका परिवार है न कि मकान

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #peace #कोट्स #पोएम #म्यूजिक  Nakul Shahani maheshkumarkushwaha@gmail.com Sanjeev Verma Abhishek Verma Abhishek Verma@1812
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile