Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मुंशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मुंशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मुंशी प्रेमचंद की कहानी का सारांश, मुंशी प्रेमचंद की जीवनी इन हिंदी, मुंशी प्रेमचंद की कहानी गोदान, मुंशी प्रेमचंद की कहानी, मुंशी प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियां,

  • 21 Followers
  • 23 Stories
    PopularLatestVideo

Harjeet

mute video

Anjali Jain

#मुंशी प्रेमचंद०१.०८.२०३४९ #SilentWaves

read more
एक-एक पंक्ति में इतना भाव और मर्म भरा है कि हर पंक्ति की एक-एक पृष्ठ में व्याख्या की जा सके!
उनके साहित्य को पढ़ कर, उनके पात्रों की अच्छाइयों को काश हम अपना सकें और पूरे समाज में फैले, तभी हमारे पढ़ने-पढ़ाने ओर लिखने की सार्थकता है!
उपन्यास सम्राट प्रेमचंद को कोटि-कोटि नमन!जब तक यह सृष्टि है यह मानव जाति है पुस्तकें हैं प्रेमचंद का साहित्य अमर और अमिट रहेगा!ऐसा कालजयी  और रुचिकर साहित्यहै उनका!सभी से गुज़ारिश है प्रेमचंद का साहित्य अवश्य अवश्य पढ़ें और अलौकिक आनंद में डूब जाएं!!! #मुंशी प्रेमचंद#०१.०८.२०#३४९

#SilentWaves

Anjali Jain

#मुंशी प्रेमचंद०१.०८.२०भाग२ #SilentWaves

read more
नमक का दरोगा, जो सच्चाई और ईमानदारी पर अंत तक अड़ा रहा, सभी की हँसी, उपेक्षा और दीनता का पात्र बना, पिता और पत्नी भी नाराज़ हुए किन्तु अंततः स्वयं पंडित अलोपीदीन ने अपनी समस्त जायदाद का मैनेजर नियुक्त किया और स्वयं को धन्य समझा।उनकी सभी कहानियाँ दिल को छू लेती है और अभिभूत कर देती है, क्या ईदगाह,क्या दो बैलों की कहानी, क्या बड़े भाईसाहब,क्या नशा और तमाम कहानियाँ!
पर इस कहानी ने सत्य और ईमानदारी के आदर्श को जिस तरह से स्थापित किया है, अद्भुत है।आज भी इस कहानी के पात्र हमें इर्दगिर्द फ़ैले दिखाई देते हैं।कहानी की भाषा-शैली अति सरल और सादगी से युक्त, फ़िर भी ऐसा चुटीला पन है जो हमें हल्का सा गुदगुदाता रहता है और यह हर कहानी की विशेषता है।
अर्थ और भावों की गहराई लिये हुए हर पंक्ति होती है जिसे दुबारा-तिबारा पढ़ने का मन करता है इतना रस और आनंद आता है कि कुछ न पूछो!P. T. O. #मुंशी प्रेमचंद#०१.०८.२०#भाग२

#SilentWaves

Anjali Jain

#मुंशी प्रेमचंद०१.०८.२०३४८भाग१ #SilentWaves

read more
उपन्यास सम्राट प्रेमचंद, हर हिन्दी प्रेमी और साहित्य प्रेमी के हृदय के भी सम्राट होंगें, निश्चय पूर्वक कह सकती हूँ।समाज के कटु और खुरदरे यथार्थ से गुजरती हुई कहानियाँ और समस्त सहित्य अंत में जिस आदर्श को प्रतिष्ठित करता है वह अद्भुत है और साहित्य लेखन के उद्धेश्य को पूरा करता है।
उपन्यास सम्राट प्रेमचंद जी का तमाम साहित्य मुझे बहुत बहुत प्रिय है।बचपन से ही पिताजी-चूँकि वे भी शिक्षक थे-अपने विद्यालय के पुस्तकालय से अच्छा-अच्छा साहित्य पढ़ने के लिए लाते थे तभी मैंने मानसरोवर के न जाने कितने भाग पढ़ लिये थे,.... और तभी से उनकी कहानियाँ मेरे हृदय में बस गई थी।किसी एक कहानी या उपन्यास को अधिक अच्छा कहना, खुद को ही दुःखी करेगा, फिर भी 'नमक का दारोगा'कहानी न जाने क्यों मुझे बहुत बहुत प्रिय है!P. T.O. #मुंशी प्रेमचंद#०१.०८.२०#३४८#भाग१

#SilentWaves

अरशद आलम arsh

#मुंशी प्रेम चंद

read more
हमीद चिमटा हिफाज़त से रखो, 
सौ तलवार से एक ढाल है वो, 
दादी तेरी रूह अक्सर कहती है,
सहेजे रख, बुढ़ापा, निढाल है वो. 
अरशद आलम अर्श.... #मुंशी प्रेम चंद

VR UpadhYaY

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, आप हमेशा याद रहेंगे क्यूंकि नगमो और गजलों के तुम्हीं उस्ताद नहीं 
कहते है कि अगले जमाने में कोई "मुंशी" भी था...
- लेखक साहब #munshipremchand#munshi#premchand#godan#kafan#namakkadroga#vishvasupadhyay

मेरेलफ़्जोंसे

वो पल #right2write #merelafzonse #hindistory

read more
साल 2008 अगस्त १६ की सुबह भी हर रोज़ की तरह सूरज की लालिमा आकाश को रोशन कर रही थी पर पुरे गाँव में अजीब सा सन्नाटा था। आखिर आवाज होती भी कैसे गाँव के एकलौते स्कूलमास्टर मुरली बाजपाई जी का बेटा रघुवीर आने वाला था उसने वादा जो किया था की इस राखी वो छुट्टी ले कर गाँव आएगा। "रघुवीर" गाँव का सबसे शरारती लड़का जो बचपन में मुंशी जी के गल्ले में नकली चूहा रख आता था तो कभी पड़ोस की काकी के घर में लगे अमरुद के पेड़ से अमरुद तोड़ के गाँव के बच्चो में बाँट दिया करता था। उसके बताये समय पर सारा गाँव उसके घर के सामने खड़ा था, आखिर पुरे दो साल के बाद रघुवीर सेना में भरती होने के बाद घर आने वाला था। ठीक दोपहर १ बजे चार बड़ी गाड़ियाँ मास्टर जी के घर के सामने रूकती है और पीछे से आता फूलो और तिरंगे से सजा हुआ आर्मी का ट्रक। किसी को कुछ समझ नहीं आता कि आखिर हो क्या रहा है। सारा गाँव रघुवीर से दो साल के बाद मिलने को बेताब था। जिस गाँव में आज तक सही से बिजली नहीं आ सकी वहाँ अचानक टीवी चैनल वाले अपनी गाड़ियों में आ गए। जिस गाँव को बड़े बड़े नेता पूछते भी नहीं थे वो भी आज गाँव में थे। और इन सबके बीच बाजपाई जी अपनी आँखों से आंसू को पोछते हुए गाँव वालो से कहते नज़र आये "मैंने कहा था न मेरा रघु अपने वादे से पीछे नहीं हटेगा देखो वो आ गया"

जब ट्रक से रघुवीर उतरा सारा गाँव रो दिया। गाँव का सबसे शरारती लड़का जो हर वक़्त गाँव में उछलकूद किया करता था आज वो तिरंगे में लिपटा हुआ वापस आया था। आज पहली बार था कि मुंशी जी की भी आँखों में रघुवीर को देख कर आंसू आ गए थे। हाँ शायद यही वो पल था जब बाजपाई जी और गाँव के बाकी लोग शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते थे। - VAIBHAVRV
©merelafzonse वो पल
#right2write #merelafzonse #hindistory

Girraj Khatri

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, आप हमेशा याद रहेंगे क्यूंकि  मुंशी प्रेमचंद जी की जितनी भी कथाएं हैं वह कितनी भी पुरानी क्यों ना हो मगर आज के वर्तमान जीवन में वह सारी कथाएं आज भी प्रासंगिक हैं

lightyagami prakash murmu

#थॉट

read more
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, आप हमेशा याद रहेंगे क्यूंकि निराशा सम्भव को असम्भव
बना देती है-----
-मुंशी प्रेमचंद #थॉट

Aनुभा

मुंशी प्रेमचंद की याद मे.....#@nu. #शायरी

read more
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, आप हमेशा याद रहेंगे क्यूंकि कितने प्यारे मुंशीजी।साहित्य दुलारे मुंशी जी।।हामिद के चिमटे से तेज हमारे मुंशी जी।बचपन से कालेज की पुस्तक मे साथ हमारे मुंशी जी।। मुंशी प्रेमचंद की याद मे.....#@nu.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile