Find the Best बनाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमें से वाक्य बनाओ, कि से वाक्य बनाओ, लेकिन से वाक्य बनाओ, शब्दों से वाक्य बनाओ, मस्जिद कही और बनाओ तुम,
Divyanshu Pathak
भौतिकवाद ने जीवन को स्वच्छन्दता दी है। तकनीक ने जीवन की गति बढ़ा दी है। एक गलती करने के बाद पांव फिसल जाता है। लौटकर सीधे खड़े हो पाना कठिन होता है। समाज में संस्कार लुप्त ही हो गए । दकियानूसी बन गए। परिवर्तन जो भी हो रहा है, बहुत तेज हो रहा है। किन्तु एक पक्षीय हो रहा है। भोग संस्कृति ने आदमी, विशेषकर औरत को भोग की वस्तु बना दिया है। #Repost #इंसान #बनाओ #माँ #पंछी #पाठक #हरे कृष्ण सत्ता के चारों ओर बस धन, माफिया,भोग,हत्या ही बचे हैं। जीवन शरीर पर आकर ठहर गया है। दर्शन पुस्तकों में, कर्म और कर्म-फल गीता में तथा
कवि मुकेश मोदी
*सम्पूर्ण पवित्रता* पूजा होगी जग में तुम्हारी श्रेष्ठ कर्म अपनाओ मन की पावनता को कर्मों का आधार बनाओ व्यर्थ अशुद्ध विचारों से खुद को मुक्त बनाओ पवित्रता की यथार्थ परिभाषा समझते जाओ हर आत्मा से समान सम्बन्ध सम्पर्क निभाओ सम्पूर्ण पवित्रता के लिए सर्व कमियां मिटाओ शूक्ष्म अशुद्धि रह गई तो पूज्य ना बन पाओगे खण्डित मूर्ति जैसे ही बच्चों तुम रह जाओगे मनसा वाचा कर्मणा की अपवित्रता मिटाओ सम्पूर्ण पवित्र बनकर पूज्य आत्मा कहलाओ पवित्रता की कसौटी पर जांच खुद की करना मैं हूँ सम्पूर्ण शुद्ध आत्मा याद यही तुम करना *ॐ शांति*
कवि मुकेश मोदी
*बनाओ सुखमय संसार* पाओ अपनी मंजिल बढ़ाकर हिम्मत का कदम चलना सच के पथ पर बनेगा भाग्य पद्मा पदम खुदा भी राजी हो जाएगा दिल को रखना साफ भूल बता देना खुदा को आधा हो जाएगा माफ भलाई करते जाना फल की इच्छा को छोड़कर परमात्म स्मृति में रहना हर बन्धन को तोड़कर फल देना काम है खुदा का हाथों में कर्म तुम्हारे सफलता सिर्फ पाता वही जो अहंकार को मारे त्याग तपस्या सेवा से बनता है सुखमय संसार नफरत खत्म करो जगाकर अपने मन में प्यार नहीं मिलेगा अवसर ऐसा कर लें अपना सुधार स्वपरिवर्तन से बनाओ सुखमय सारा ही संसार *ॐ शान्ति*
कवि मुकेश मोदी
*जीवन की सफलता* हर परिस्थिति आती हमें कुछ ना कुछ सिखाने विघ्नों पर जीत दिलाकर अनुभवी मूरत बनाने असफलता ही सफलता का आधार कहलाती सफलता का स्वाद हमें असफलता ही चखाती परिस्थितियां हमेशा सिखाने का अवसर लाती हमारे अन्दर किसी गुण का विकास कर जाती धन की क्षति होने पर मन में आए यही विचार एक ना एक दिन मिट जाएगा ये सारा संसार नजरों से जो दिखाई देता है वो सब होगा नष्ट यही अभ्यास करें तो अन्त समय ना होगा कष्ट देह का कोई सम्बन्धी यदि छोड़कर हमें जाए नष्टोमोहा बनने का इरादा मजबूत होता जाए हर परिस्थिति तुम्हें ज्ञान की धारणा कराएगी अनुभवी बनाकर ऊपर की पंक्ति में ले जाएगी राह में आने वाले पत्थर से दीवार नहीं बनाना उन्नति का पुल बनाकर विघ्नों से पार हो जाना परिस्थिति करवाती अन्तिम परीक्षा की तैयारी पास करें हर परीक्षा को ऐसी स्थिति हो हमारी हिम्मत और निश्चय को अपना औजार बनाओ विघ्नजीत बनकर तुम सफलतामूर्त कहलाओ संघर्ष भरे जीवन से तुम बिल्कुल ना घबराना विजेता बनने के लिए खुद को मजबूत बनाना जितनी परिस्थितियां हमारे जीवन में आएगी तीव्र गति से हमें मंजिल की तरफ ले जाएगी परिस्थिति के सम्मुख ना दिखाना तुम मजबूरी उन्नति के लिए विघ्नों का आना भी है जरूरी खुद को बहादुर समझकर विघ्नों से टकराओ सर्व विघ्नों को चूर चूरकर आगे बढ़ते जाओ अपना जीवन सबके लिए प्रेरणास्रोत बनाओ औरों को आगे बढ़ाकर जीवन सफल बनाओ *ॐ शांति*
Manish Unique Jaiswal
थोड़ी सी मोहब्बत और किताबे देकर इन्हें स्वामी विवेकानन्द या अब्दुल कलाम बनाओ यू हथेलियों पर दे कर मत इन्हें किसी का गुलाम बनाओ शायद मौका मिले संभल जाएंगे हालात इनके भी बदल जायेंगे थोड़ा सा खुद की नजरों में अपना तो संम्मान बढ़ाओ कहलाते इंसान हो तो इनको भी इंसान बनाओ ।। धन्यबाद थोड़ी_ सी= इंसानियत_ और_ थोड़ा- सा _प्यार🙏🙏
थोड़ी_ सी= इंसानियत_ और_ थोड़ा- सा _प्यार🙏🙏
read moreMohammad Ibraheem Sultan Mirza
प्यार क्या है किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ जुबान से नहीं, और किसी पर गुस्सा करो तो जुबान से करो दिल से नहीं, मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,, #Love
Anushka Sharma
लड़कियों को चांद सा मत बनाओ, बनाना हैं तो शेरनी सा बनाओ, जिसे छेड़ने का ख़्याल भी मन में ना आए! #bestAdvice #Nojoto
Bramhan Ashish Upadhyay
बहने दो लहू जख्मों से मेरे, मलहम मत लगाओ मेरे घाव को तुम घाव रहने दो। अपना बनाना फिर लूट लेना, बहुत देखे हैं ऐसे दाँव , मुझपर मत आज़माओ ये दाँव रहने दो।। मैं झेल लूँगा हँस के तुम्हारे हर दाँव, आँव और बाँव,, बस मेरे सर पर पिता का हाथ और मेरी माँ के आँचल की छाँव रहने दो।।
read moreShamim Nagwara
हमें बेदर्द ना बनाओ सितमगर हम वफा करके ही खुश रहते हैं हमें बेवफा ना बनाओ सितमगर #shamim #nagwara #uqbaba #yqdidi #yqtales Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #Quote #Stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #Thoughts #Poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub Ruma Gupta Sarita Mamta Kumari Ridhima Rai Charu Gangwar
read moreमाही मुन्तज़िर
सोन चिरैया ना बनाओ मुझे ... किसी पिंजरे में ना सजाओ मुझे ... अभी तों अपने पंखों को फैलाना शुरू किया ही था मेंने , मेरे पंखों से जुदा ना कराओ मुझे ... यें नील गगन ही घर हैं मेरा , अभी तों मुझे अपने घर में चहचहाना था ... आज़ाद कर दो इस केंद से , किसी कुएं का मेंढ़क ना बनाओ मुझे ... #सोनचिरैया #केंद #nojoto Dr. Asha Singh Sikarwar
#सोनचिरैया #केंद nojoto Dr. Asha Singh Sikarwar
read more