Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चाहूंगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चाहूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचाहा है तुझको चाहूंगा हरदम lyrics, चाहा है हरदम चाहूंगा तुझको गाना, जहां है तुझको चाहूंगा हरदम, चाहा है तुमको चाहूंगा, चाहा है हरदम चाहूंगा तुझको,

  • 43 Followers
  • 131 Stories

Kumar Jitendra Sagar

#चाहूंगा मैं तुझे हरदम_please follow me 🙏🙏🙏

read more

Gaurav udvigna

ये हरे दरखतों के पत्ते जब साखों से गिर जाएंगे
जब झील का पानी सूखेगा और सारे कमल कुमलाएंगे...
ये वादियां जब सो जाएंगी और आवाज़ें कहीं खो जाएंगी...
मेरी जान मैं उस खामोशी में भी प्यार के नगमे गाऊंगा ,
  मैं फिर भी तुमको चाहूंगा , मैं फिर भी तुमको चाहूंगा..!! #मै #फिर #भी #तुमको #चाहूंगा

Dilip Yadav💟

read more
सुन__पगली
यदि तुम सौ 💯 #सालतक जीतीहो तो मैं ♂सौ💯 साल में एक☝ दिनकम जीना #चाहूंगा ताकि मुझे कभी तुम्हारे बिना ना जीना पड़े❣️

Writer Vikas Aznabi

जो मिले अगर मौका कभी तो तेरे लिए दुश्मनों से लड़ना चाहूंगा....... 
 हे मां मैं इस तिरंगे के लिए शहीदों के नाम में अपना भी नाम जोड़ना चाहूंगा......... 
- विकास ✍️ #IndependenceDay #A

vikas sharma विचित्र

IIITM

read more
वो मदिरा सी बनी फिरती,मैं नशे में झूम लेता था।
वो दुनिया थी- मेरी दुनिया, मैं उसमें घूम लेता था।
इन्ही नादानियों का है , गवाह ये इश्क तो मेरा।
वो जब पलकें झुकाती थी , मैं माथा चूम लेता था।


वो जब सपनो में भी उसके, हम किरदार  होते थे।
वो उसके हक जताने पर भी ,हम हकदार होते थे।
निशां उसके पड़े धुंधले , मुलाकातों की राहों में।
मिलन की आस वो रखती तो, हम आसार होते थे।


उसे जब देख लेता था , मैं  उसकी बिखरी ज़ुल्फों में।
रांझा बन के फिरता था , मैं खुद के स्वपन महलों में।
ख़फ़ा मुझसे वो होती तो , लगे दुनिया मेरी  रूठी ।
ये उसी रांझे की दुनिया है ,जो लिखता हीर ग़ज़लों में 


तेरी दौलत तेरी शोहरत , नही कुछ भी मैं चाहूंगा।
 मोहबत्त है मोहबत्त तू  , मैं बस इकरार चाहूंगा।
  सबर का खेल ये तेरा , मेरी जां पर है बन आया।
 जो ग़र खुद को जिताता हूँ , तो तुझको हार जाऊँगा।

विकास शर्मा #NojotoIIITM

Rohit Bhargava (Monty)

#Strength

read more
लगा ले चाहे कितनी भी ताकत ये जमाना सारा

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
 #strength

Ahsas Alfazo ke

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा by Punit s #lovewalibat #Love Suyashi Vinit

read more
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, मैं कोई बादल नहीं जो छट जाऊंगा
मैं तो तेरी नींद हूं 
तेरी आखिरी सांस तक तेरे साथ आऊंगा!
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा!
 मैं फिर भी तुमको चाहूंगा! मैं फिर भी तुमको चाहूंगा by Punit 
#nojotoquotes
#lovewalibat
#love Suyashi Vinit

Nitin Pandey @Raahi

#hindi_shayari

read more
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, कर लें, भूलने की गुजारीश 
पर तेरे जेहन से, मैं न जाऊगा 
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
तू मसरूफ़ सही, गैरो की मुहब्बत में 
तेरी मुहब्बत को, अपनी जिंदगी बनाऊगा 
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा।। #Nojoto #Hindi_Shayari

Ritika Aditya Dubey

nojoto #nojotohindi

read more
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, तुम्हारे दिल में रहूँ या ना रहूं
तुम्हे  हर पल अपने दिल में रखूंगा
नहीं है कोई उम्मीद की तुम वापस आओगी,
फिर भी तुम्हारे खुश होने की दुआ करूँगा,
तुम दे दो मेरे हिस्से की भी
 मोहब्बत किसी और को,
फिर भी अपने हर धड़कन पर 
तुम्हारा पहला हक रखूंगा,
तुमसे इतनी है वफाएँ की तुम्हे
 अपनी आखिरी साँस तक चाहूंगा,
तुम किसी की होने के बाद भी 
अगर  आओगी लौटकर
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा।। #nojoto
#nojotohindi

Mahir sayar

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा

read more
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, तू आश्मान छू ले 
मैं मिट्टी में बिखर जाऊंगा 
तू शागर में समा जा 
मैं झील बन जाऊंगा 
तू बना कर बहाना मेरी गलतियों का 
देदे मुझे धोखा ए सनम 
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile