Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क़लमकार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क़लमकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 28 Stories

Insprational Qoute

वाह ! रे क़लम तेरा भी क्या जवाब हैं,
मौन शक्ति से तलवार की भांति करती हलाल हैं,
कई तो इसकी तेज धार के दीवाने हैं,
तो कइयों के मन मस्तिष्क को करती बेहाल हैं,
आज जो स्वतंत्रता का चोला हमनें ओढ़ा हैं,
वो सब इसकी मौन शक्ति का ही कमाल हैं, क़लम का कमाल।
#क़लम #क़लमकार #स्वतंत्र #क़लम_ए_ख़ास

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

मेरी प्यारी कविता,  अब तो लगता है मानों प्रतिपल तुम ही रगो में बहती हो,
तुम जियो अपने हिसाब से "हृदय" हर पल ये ही कहती हो।

तुम गाढ़े केसरिया रंग-सी अब मुझ पर सतत् ही चढ़ती हो,
बिन तुम्हारे फ़ीका है सब कुछ तुम मेरी ज़रुरत-सी लगती हो।

मेरी आँखो में बन अनेक स्वप्न सुनहरे तुम ही तो पलती हो,
ये रिश्ता है कुछ यूँ कि मेरे संग तुम हर्ष-विषाद में ढ़लती हो।

मानों कभी न छूटने वाली मेरी पूरानी आदतों-सी लगती हो,
मेरे संग ही अलविदा कहोगी जहां को तगड़ी लत-सी लगती हो।
-Rekha $harma "मंजुलाहृदय"














◾

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #मेरी_प्यारी_कविता  #कविता #मंजुलाहृदय #आदत #लत #क़लम #क़लमकार #power_of_words #pen 
#Rekhasharma

Divyansh Gupta

अरे हम तो हो गए है पागल #क़लमकार #विचार

read more
था हमे कितना प्यार बताएंगे तुम्हे कभी फ़ुरसत में

हम तो हो गए है पागल

अरे तुम बताओ मुस्का रहे हो ना हमारी फुरकत में अरे हम तो हो गए है पागल #क़लमकार

दिलीप कश्यप कलमकार

Kanika Girdhari Nidhi Dehru Sachika Gupta Sana Kapoor Savita Veer

read more
मुक़द्दर का सिकन्दर कौन कहलाएगा, 
हम ही हार गए तो कौन जीत पायेगा।

ज़ख्म जिसने दिया सबसे गहरा,
उस पर मरहम कौन लगाएगा। 

 हमारी फ़ितरत तो ही ऐसी  है,
 तुम्हारी बराबरी कौन कर पाएगा।
 
इस दिल में ज़ख्म हैं बहुत,
उनके बारे में कौन बतलाएगा।
 
क़लमकार नहीं करता झूठी तारीफें,
सच मैंने नहीं दिखाया तो कौन दिखलाएगा।
 
दिलीप कश्यप क़लमकार
 फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश #NojotoQuote Kanika Girdhari Nidhi Dehru Sachika Gupta Sana Kapoor Savita Veer

Dinesh bhardwaj

यहाँ हर एक व्यक्ति (लड़का/लड़की) क़लमकार है,अपनी क़लम से आसिफा के दर्द को खूब बयां कर रहे है, कोई भी क़लमकार उस बहन के दर्द को अपनी क़लम से बयां नहीं कर सकता😢.... आप लोगो मे आक्रोश है, और आसिफा के लिए न्याय चाहते हो..आपके खून में गर्मी है- अच्छी बात है, उसके लिए न्याय की अपील कीजिये अपना गुस्सा जाहिर कीजिये, अपनी क़लम से अंगारे बरसाईये...उसके दर्द को यूं नुमाइश ना कीजिये- आपकी क़लम में वो ताकत ही नहीं... सच मुच् आपमें गुस्सा है, हिम्मत है, ताकत है, क़लम का हुनर है तो आइए आगे और लड़िये... तब तक लड़िये जब #Quotes #nojoto_hindi #all_members

read more

गर्व करें तो किस बात पर जहाँ
एक हिन्दू पुरुष अपनी हैवानियत दिखा रहा है
या फिर दूसरे मुल्क में अपनी विजय का झंडा लहरा रहा है,
सारी खुशी खराब कर दी😢 , वीरों की मेहनत की खुशी धूमिल कर दी, हर जगह शर्मिंदगी हो रही है,
आसिफा हमारी छोटी बहन की तरह थी, और कौन जाने वो अपने भविष्य को कितना रोशन कर जाती...?

full read in caption..



मेरी क़लम से.. यहाँ हर एक व्यक्ति (लड़का/लड़की) क़लमकार है,अपनी क़लम से आसिफा के दर्द को खूब बयां कर रहे है, कोई भी क़लमकार उस बहन के दर्द को अपनी क़लम से बयां नहीं कर सकता😢....

आप लोगो मे आक्रोश है, और आसिफा के लिए न्याय चाहते हो..आपके खून में गर्मी है- अच्छी बात है, उसके लिए न्याय की अपील कीजिये अपना गुस्सा जाहिर कीजिये, अपनी क़लम से अंगारे बरसाईये...उसके दर्द को यूं नुमाइश ना कीजिये- आपकी क़लम में वो ताकत ही नहीं...

सच मुच् आपमें गुस्सा है, हिम्मत है, ताकत है, क़लम का हुनर है तो आइए आगे और लड़िये... तब तक लड़िये जब


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile