Find the Best तुम्हारा_साथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Dr Supreet Singh
कुछ होते हैं जो दिल के करीब होते हैं वो बहुत खुशनसीब होते हैं जो उनके करीब होते हैं कुछ ऐसे ही हो आप जिनका साथ होना है खुशनसीबी की बात जिनको मिली आप के साथ की सौगात ©Dr Supreet Singh #तुम्हारा_साथ
Dr Supreet Singh
मिले जो साथ तुम्हारा जीवन की कश्ती को मिले किनारा जो मिले साथ तुम्हारा मिले जैसे डूबते को सहारा कश्ती प्यार की पार लगाने को तुम हो खेवैया तुम ही सहारा तुम हो मंज़िल तुम्ही किनारा मिले जो साथ तुम्हारा सवर जाए जीवन हमारा ©Dr Supreet Singh #तुम्हारा_साथ
Dr Supreet Singh
चंचलता दिखती हैं आंखों में शरारत झलकती है मुस्कुराते होंठों से गालों की लाली मुख को और सवारती हैं क्या कहें क्या समा होता है जब तिरछी नजरों से वो निहारती है ©Dr Supreet Singh #तुम्हारा_साथ
दिनेश कुशभुवनपुरी
तुम्हारा साथ पाकर मन, तरंगों सा उड़े मलमल। तुम्हारे प्यार की बातें, नदी की धार सी कलकल। रहो तुम दूर या फिर पास तुम हो जिंदगी मेरी। तुम्हारी याद आयी तो, हृदय में हो गयी हलचल॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #मुक्तक #तुम्हारा_साथ
Chandrasen Singh
मैं नहीं हारा हूं हिम्मत आज भी उम्मीद है जीत जाउंगा तुम्हारा साथ भी #तुम्हारा साथ ©Chandrasen Singh #तुम्हारा_साथ
Dr Supreet Singh
जिस दिन से मिला हूं ख़ुद से लापता हूं ना जाने क्या हुआ है क्या मैं तुम पर फ़िदा हूं यां ये प्यार का नशा है मुझको ख़ुद नहीं पता है क्या होता गया है शायद हैं अच्छे कर्म या किसी की दुआ है जो तुम्हारा साथ मिला है ©Dr Supreet Singh #तुम्हारा_साथ
Mr RN SINGH
tumhara sath ©Mr RN SINGH #तुम्हारा_साथ #sacha_pyar #MrRNSINGH #nojato #nojohindi #poem #Poet #Sa udass Afzal Khan Satish भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन U.guljar जादूगर
#तुम्हारा_साथ #sacha_pyar #MrRNSINGH #nojato #nojohindi #poem #Poet #Sa udass Afzal Khan Satish भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन U.guljar जादूगर
read moreQuotes of Adi
तुम मिले ऐसे, लगे जैसे खुशहाल जिंदगी , रंग बहार । प्रिय लेखको, ध्यान से पढ़ें। शुरू करते हैं आज का Rapid Fire Contest। आपको 9 शब्दों में तीन पंक्तियों की एक कविता लिखनी है। जिसका क्रम होगा पहली पंक्ति में 3 शब्द, दूसरी पंक्ति में 2 तथा तीसरी पंक्ति में 4 शब्द। अपना समय लीजिये और एक अनूठे विचार, एक नए बिम्ब, एक नई उपमा के साथ अपनी प्रस्तुति दर्ज कीजिये। बहुत ज़ोर देने से शायद यह मुम्किन न हो। एक अच्छी और सच्ची कविता आपके हृदय से उत्पन्न होगी। वो जिसपर आपका विश्वास है। वही आपकी कविता भी है।
प्रिय लेखको, ध्यान से पढ़ें। शुरू करते हैं आज का Rapid Fire Contest। आपको 9 शब्दों में तीन पंक्तियों की एक कविता लिखनी है। जिसका क्रम होगा पहली पंक्ति में 3 शब्द, दूसरी पंक्ति में 2 तथा तीसरी पंक्ति में 4 शब्द। अपना समय लीजिये और एक अनूठे विचार, एक नए बिम्ब, एक नई उपमा के साथ अपनी प्रस्तुति दर्ज कीजिये। बहुत ज़ोर देने से शायद यह मुम्किन न हो। एक अच्छी और सच्ची कविता आपके हृदय से उत्पन्न होगी। वो जिसपर आपका विश्वास है। वही आपकी कविता भी है।
read moreDr Supreet Singh
तुम्हारा साथ , तुम्हारा संग बस तुमसे शुरू तुम पे खत्म सब तुमसे है अब तुमसे वजूद,तुमसे सुकून तुमसे प्यार, तुम्हारा ही ख़्याल तुम संग सांसों की डोर ना तुम बिन कोई और प्यार से, स्नेह से लबरेज़ तुम सा नहीं कोई और देखा दुनियां में चारों ओर ©Dr Supreet Singh #तुम्हारा_साथ
Shahana Parveen
सोचा था होगा साथ तुम्हारा तो आसान हो जायेगी ज़िन्दगी मुझे क्या पता था तुम और इसे ज़्यादा दुशवार कर दोगे #आसान #ज़िन्दगी #तुम्हारा_साथ #दुशवार #YQ #YQbaba #YQdidi #Arthub