Find the Best Hariyali Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthings i love poem by harindranath, harivansh rai bachchan love poem, motivational quotes for students to study hard, harry potter and the order of the phoenix, harry potter and the chamber of secrets,
Evelyn Seraphina
वसंत का आगमन देखो वसंत का आगमन, है कितनी यह मनभावन, पीली सरसों मुस्काए, छाए रंग नव्य पावन। माँ वीणावादिनी पधारें, ज्ञान दीप अब जलता, मन में उमंगें जागें, हृदय प्रेम से पलता। शीतल पवन के झोंके, नवजीवन संचारें, फूलों की मुस्कान देखो, मन के द्वार संवारें। कोयल की मधुर वाणी, आम्र बौर की गंध, धरती का कण-कण महके, छा जाए मधुमंध। वन उपवन में हर्ष है, खेतों में लहराए, किसान के चेहरे पर, नवल हास आ जाए। ऋतुओं का यह राजा, जीवन में रस घोले, प्रकृति के संग झूमे, मन नवगीत बोले। ©Evelyn Seraphina #Likho #writer#nojoto #Basant #hariyali#happy
Dr Usha Kiran
कुंडलिया छंद हरियाली सब ओर है, वसुधा हुई विभोर। छाए नभ पर मेघ हैं, वन में नाचे मोर।। वन में नाचे मोर, सावन मास है आया। रिमझिम गिरती बूंद, सभी का मन हर्षाया।। कहे 'उषा' सुन मीत, झूमती डाली-डाली । आओ बैठो पास, सुखद लगती हरियाली।। ©Dr Usha Kiran #hariyali
Shivangi Asthana
ये रिश्ते, फरिश्ते तो नाम के हैं खाली, ये याद तभी करते हैं जब जेब में हो हरियाली।। #SHIVANGI ASTHANA SA 🖋️❤️ ©Shivangi Asthana #hariyali
Anchal Godiyal (shine writer)
हरे भरे खेत भी हमें ये बताते है ज़िन्दगी भी कभी हरी भरी तो कभी रूखी सूखी है जहाँ हरियाली खुशियाँ तो रूखी सूखी घास दुःख जैसी है ©Anchal Godiyal (shine writer) #Hariyali
Varsha Sharma
सरसों के खेत में.... ये पीली- पीली सरसों, और ये चारों ओर हरियाली हो एकांत में वहां हम अकेले, और ये सूरज की लाली हो वहां उड़ते भवरें भी गुनगुनाएंगे, उस सरसों के खेत में..... खेलेंगे फिर हम लुका छुपी, वहां एक दूजे के साथ और खेत में गिरने से पहले, थाम लेना तू मेरा हाथ शर्मिले सरसों के फूल फिर झुकेंगे, उस सरसों के खेत में.... सरसों के फूलों के मध्य, फ़िर हम एक दूजे में मग्न लगे सुनहरी किरणों से चेहरा, तेरा सूरज का प्रीतिबिंब लगे तेरे प्रेम में सूरज सा तेजस्व दिखे, उस सरसों के खेत में.... सरसों के खेत में....❣️ Thank you so much g for your respected pokes Manmohan Singh g & Amit Singh g🙏🙌🤗❣️ Pic credit: gallery #love #romantic_poetry #soulfulshunya #yqdidi #yqdidihindipoetry #sarson_ka_khaet #hariyali #korakaghaz
सरसों के खेत में....❣️ Thank you so much g for your respected pokes Manmohan Singh g & Amit Singh g🙏🙌🤗❣️ Pic credit: gallery love #romantic_poetry #soulfulshunya #yqdidi #yqdidihindipoetry #sarson_ka_khaet #Hariyali #korakaghaz
read moreMukesh Patel
कहीं खामोश खड़ा था ये मौसम, तो कहीं बरस पड़ा है सावन । कहीं खेतों में हरियाली छायी है, लो देखो किसान के चेहरे पर अब मुस्कान उमड़ आयी है ।। 🌾mukesh patel✍️ #kisaan #Hariyali
Mukesh Patel
चल सूरज तुझे आज मैं अपने खेतों तक ले जाऊं, हाँथ तो खाली है मेरी, मगर चल तुझे आज मैं अपना दिल खोलकर दिखालाऊँ ।। 🌿mukesh patel✍️ #Kisan #Hariyali