Find the Best Basant Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpoem on basant ritu in hindi for class 7, basant ritu poem in hindi by famous poets, the legend of bhagat singh mera rang de basanti, quotes on basant panchami in hindi, poem on basant ritu in hindi,
Evelyn Seraphina
वसंत का आगमन देखो वसंत का आगमन, है कितनी यह मनभावन, पीली सरसों मुस्काए, छाए रंग नव्य पावन। माँ वीणावादिनी पधारें, ज्ञान दीप अब जलता, मन में उमंगें जागें, हृदय प्रेम से पलता। शीतल पवन के झोंके, नवजीवन संचारें, फूलों की मुस्कान देखो, मन के द्वार संवारें। कोयल की मधुर वाणी, आम्र बौर की गंध, धरती का कण-कण महके, छा जाए मधुमंध। वन उपवन में हर्ष है, खेतों में लहराए, किसान के चेहरे पर, नवल हास आ जाए। ऋतुओं का यह राजा, जीवन में रस घोले, प्रकृति के संग झूमे, मन नवगीत बोले। ©Evelyn Seraphina #Likho #writer#nojoto #Basant #hariyali#happy
Evelyn Seraphina
– वसन्तस्य महिमा पश्य वसन्तः पुनरायाति, शोभनं कियत् भवति। मातुः सरस्वत्याः आगमने, विद्यायाः स्रोतः प्रवर्तते॥ सा अस्मभ्यं ददाति नित्यं, सुखस्य दिव्यम् उपहारम्। ज्ञानदीपं प्रज्वालयन्ती, नमामि ताम् सरस्वतीम्॥ वर्धते उर्वरा भूमेः, यदा वसन्तः आगच्छति। सर्वत्र हरितं दृश्यते, कृषकः मोदं लभते॥ तस्मात् वसन्तः ऋतूनाम्, राजा इति प्रकीर्त्यते। मधुरं जीवनं कुरुते, सर्वत्र शोभते सदा॥ कूजन्ति कोकिलाः सर्वे, आम्रवृक्षेषु सुस्थिताः। सरस्यानि पीतानि पुष्पाणि, विकसन्ते वनान्तरे॥ दृश्यं तद् रमणीयं हि, चित्तं मोदेन पूर्यते। वसन्ते आगते नूनं, जनाः हर्षेण नृत्यति॥ ©Evelyn Seraphina #Likho #Sanskritpoetry #writer #Nojoto #Basant #basantkaaagman
#Likho #Sanskritpoetry #writer #Basant #basantkaaagman
read moreEvelyn Seraphina
वसन्तऋतोः आगमनं पश्य, भवति कियत् सुन्दरम्। मातुः सरस्वत्याः आगमनेन विद्यायाः प्रवाहः अपारः। सा अस्माकं ददाति सौख्यस्य उपहारम्॥ ©Evelyn Seraphina #writer #Basant_Panchmi #Basant #maa_sarswati #Happiness
#writer #Basant_Panchmi #Basant #maa_sarswati #Happiness
read moreAnjali Singhal
"आया मौसम बसंत का, पतझड़ का अंत हुआ; जग में शोभा अनंत है छाई, खिलती महकती कलियाँ मुस्काईं। पीली-पीली सरसों फूली, बौरें आमों में उठ झूलीं; लेकर सुगंध हवा बह रही, रस प्रेम का घोल रही। डाली डाली पात पात, कोकिला का मधुर गान; ॠतुराज का स्वागत करने, सजधज धरती है तैयार।।" Basant Panchami 🏵️ ©Anjali Singhal "आया मौसम बसंत का, पतझड़ का अंत हुआ; जग में शोभा अनंत है छाई, खिलती महकती कलियाँ मुस्काईं। पीली-पीली सरसों फूली, बौरें आमों में उठ झूलीं; लेकर सुगंध हवा बह रही,
"आया मौसम बसंत का, पतझड़ का अंत हुआ; जग में शोभा अनंत है छाई, खिलती महकती कलियाँ मुस्काईं। पीली-पीली सरसों फूली, बौरें आमों में उठ झूलीं; लेकर सुगंध हवा बह रही,
read moreAARPANN JAIIN
बसंत पंचमी की बेला बसंत की रुत आई है, रंगों का त्योहार लाया है हर दिल में उमंग की नई किरण जगाया है सरस्वती जी की कृपा से ज्ञान का दीपक जलता है प्रकृति के हरे-भरे अंगनों में सुख का सागर बहता है बसंत पंचमी की शुभकामनाएं ©AARPANN JAIIN #Basant_Panchmi #Basant #Life #Festival
#Basant_Panchmi #Basant Life #Festival
read moresudesh tomar
बसंत रितु सुंदर रितु ©sudesh tomar #season #Basant #Spring www.facebook.com/authorsudeshtomar
Deepa Ruwali
इस ऋतु बसंत की आड़ में अगर तुम चाहो तो इक रोज हम भी मिलेंगे, बसंत के असंख्य कुसुमों के बीच दो फूल हम भी खिलेंगे। ये ऋतुराज स्थिर रहे या ना रहे, हम अपनी वस्ल का ये सिलसिला हर मौसम में भी जारी रखेंगे। तुम अगर चाहो तो, मिलकर कुछ गीत भी प्रेम के गुनगुनाते रहेंगे। जिस तरह आकाश घिर जाता है मेघों की ओट से, हम भी उसी भांति प्रणय से घिर जाएंगे। ताउम्र ये हाथ तुम्हारे हाथों में ही रहे , इसलिए इक रोज इसी प्रणय के साथ, परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। तुम अगर चाहो तो, इस ऋतु बसंत की आड़ में इक रोज हम भी मिलेंगे ।। ©D.R. divya (Deepa) #Basant #Love #Life #you #Trending
Dr Nutan Sharma Naval
मुक्तक खिल गए पुष्प फिर से बसंत में। सौंधी सी महक फिर से बसंत में। कूके कोकिल भी गुनगुनाती हुई। सब रहे हैं बहक फिर से बसंत में। ©Dr Nutan Sharma Naval #muktak#basant #nutannaval
Dr Nutan Sharma Naval
मुक्तक खिल गए पुष्प फिर से बसंत में। सौंधी सी महक फिर से बसंत में। कूके कोकिल भी गुनगुनाती हुई। सब रहे हैं बहक फिर से बसंत में। ©Dr Nutan Sharma Naval #मुक्तक_श्रृंखला#basant#nutannaval
#मुक्तक_श्रृंखला#Basant#nutannaval
read moreRohit singh
............. ©Rohit singh 'किसी सूखते हुए पेड़ की' आख़िरी....उम्मीद हैं ये बसंत...!! #रोhitsingh #shayari #thoughts #basant #mousam #deepthoughts #2liners #yourquote #Nojoto
'किसी सूखते हुए पेड़ की' आख़िरी....उम्मीद हैं ये बसंत...!! #रोhitsingh shayari thoughts #Basant #Mousam #Deepthoughts #2liners #yourquote
read more