Find the Best Basant Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpoem on basant ritu in hindi for class 7, basant ritu poem in hindi by famous poets, the legend of bhagat singh mera rang de basanti, quotes on basant panchami in hindi, poem on basant ritu in hindi,
Deepa Ruwali
इस ऋतु बसंत की आड़ में अगर तुम चाहो तो इक रोज हम भी मिलेंगे, बसंत के असंख्य कुसुमों के बीच दो फूल हम भी खिलेंगे। ये ऋतुराज स्थिर रहे या ना रहे, हम अपनी वस्ल का ये सिलसिला हर मौसम में भी जारी रखेंगे। तुम अगर चाहो तो, मिलकर कुछ गीत भी प्रेम के गुनगुनाते रहेंगे। जिस तरह आकाश घिर जाता है मेघों की ओट से, हम भी उसी भांति प्रणय से घिर जाएंगे। ताउम्र ये हाथ तुम्हारे हाथों में ही रहे , इसलिए इक रोज इसी प्रणय के साथ, परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। तुम अगर चाहो तो, इस ऋतु बसंत की आड़ में इक रोज हम भी मिलेंगे ।। ©D.R. divya (Deepa) #Basant #Love #Life #you #Trending
Rohit singh
............. ©Rohit singh 'किसी सूखते हुए पेड़ की' आख़िरी....उम्मीद हैं ये बसंत...!! #रोhitsingh #shayari #thoughts #basant #mousam #deepthoughts #2liners #yourquote #Nojoto
'किसी सूखते हुए पेड़ की' आख़िरी....उम्मीद हैं ये बसंत...!! #रोhitsingh shayari thoughts #Basant #Mousam #Deepthoughts #2liners #yourquote
read moreKamlesh Kandpal
🔹🔸🔹🔹🔸🔹🔸🛩️🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸 धूप भी है, लेकिन चलती है पवन भी, ये बसंती मौसम में,मचलता है बदन भी। झूमते पेड़,मानो कुछ गा रहे है नाचते हुए, खूब निखरा निखरा सा लगता है, चमन भी। धूप भी है, लेकिन चलती है पवन भी, ये बसंती मौसम में,मचलता है बदन भी। नये निराले परिंदे नजर आते है इस मौसम में, जानवरों के छोटे बच्चों से भर जाता है वन भी। धूप भी है, लेकिन चलती है पवन भी, ये बसंती मौसम में,मचलता है बदन भी। सरसों के पीले फूलों से,ढके खेत खलिहान, उतर आते है धरा में तब, रति और मदन भी। धूप भी है, लेकिन चलती है पवन भी, ये बसंती मौसम में,मचलता है बदन भी। बसंत मास को समर्पित, स्वरचित 🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🛩️🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹 ©Kamlesh Kandpal #Basant
Sonal Panwar
शिशिर ऋतु के बाद बसंत का आगाज़ देता है प्रतिपल जीवन को एक नव संदेश, ऋतुएं तो आती है पर रुकता नहीं जीवन, विनाश के बाद निश्चय ही होता है 'सृजन'। ©Sonal Panwar बसंत ऋतु- विनाश के बाद सृजन👍💯💫🌼 #Basant #Spring #seasonspoetry #बसंत_ऋतु #Poetry #Shayari #Quotes #Nojoto
बसंत ऋतु- विनाश के बाद सृजन👍💯💫🌼 #Basant #Spring #seasonspoetry #बसंत_ऋतु Poetry Shayari #Quotes
read more