Find the Best gazallover Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgujarati gazal for love, gazal for love, gazal on love, love gazal hindi, love hindi gazal,
Uma Vaishnav
White ग़ज़ल ********* मिलाओ नयन भूल जाने से पहले। ज़रा सोच लो दिल लगाने से पहले।। भले जिंदगी भर कमा लेना लेकिन। अभी जान है हर खजाने से पहले।। पुराने तराने बहुत सुन चुके हैं। नई धुन बनाना सुनाने से पहले।। तुम्हारे सभी राज हमको पता है। जरा सोच लेना छुपाने से पहले।। बुझे न दिये इन हवाओं से देखो। जरा हाथ रखना जलाने से पहले।। हमारे लिखे गीत भी गा के देखो । जरा ये ग़ज़ल गुनगुनाने से पहले।। ©Uma Vaishnav #love_shayari #gazallover
Anjana Jain
White कांच का टुकड़ा था ये दिल, कांच सा रह जाएगा। बन सका ना आईना वो, ये गिला रह जाएगा। वक्त ने हमको सिखाया, पांव रखना फूककर, अब तलक तू जो न समझा, तो ठगा रह जाएगा। बुलबुला सा आब का तू, रौब करता क्यों भला बस समझ औकात अपनी, तो थमा रह जाएगा। वस्ल के दिन थे गुज़ारे, साथ तेरे जागकर अब जुदाई में तेरी वो, जागता रह जाएगा। बाद मतलब के दिखाते, जो हमेशा बेरुखी देखना उनको ही इक दिन, ये दगा रह जाएगा। जोड़ ले कितने महल, चाहे खजाने अंजना आएगी जिस दिन कजा, तू सोचता रह जाएगा। ©Anjana Jain #alone #गजल #gazallover #gazals #anjanaspoetry #Emotional #Emotion
#alone #गजल #gazallover #gazals #anjanaspoetry #Emotional #Emotion
read moreAsma Shaik
لگے ہیں ڈھونڈ نے خود کو مگر شیشہ نہیں ملتا😐 تمھیں, تم سا نہیں ملتا، مجھے، مجھ سا نہیں ملتا...🙂 ©Asma Sultana #Distant #gazallover
Jagsir Singh
#nohotohindi #poem #hartbroken #LoveDose #rapperjagsir #romance #Broken #nazam #gazallover ABRAR Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio Mahira Fatima Parastish
read moreMayuri Mhatre
चुपके से कोई कहता है शाएर नहीं हूँ मैं क्यूँ अस्ल में हूँ जो वो ब-ज़ाहिर नहीं हूँ मैं भटका हुआ सा फिरता है दिल किस ख़याल में क्या जादा-ए-वफ़ा का मुसाफ़िर नहीं हूँ मैं क्या वसवसा है पा के भी तुम को यक़ीं नहीं मैं हूँ जहाँ कहीं भी तो आख़िर नहीं हूँ मैं सौ बार उम्र पाऊँ तो सौ बार जान दूँ सदक़े हूँ अपनी मौत पे काफ़िर नहीं हूँ मैं ©Mayuri Mhatre #gazallover