Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इतंजार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इतंजार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 41 Stories

Tafizul Sambalpuri

#इतंजार शायरी लव रोमांटिक

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset एक भटके हुए राही को
ओर क्या जरूरत था
कुछ भी नहीं था 
उसके आसपास 
ज़रुरत थी 
जो दिल के करीब था 
बस उसका इंतजार था 
रास्ते लम्बी थी 
सांसे गहरी थी 
उपर आसमान ओर निचे जमीन थी 
हलचल तो था दिल में 
पर अजीब सा एक सुकून था

©Tafizul Sambalpuri #इतंजार   शायरी लव रोमांटिक

Mansha Sharma

सुरमन_✍️ #इतंजार #nojatohindi

read more

Mansha Sharma

Smvedita

कौशल ~

*तुम आओगे तब*

तुम जब आओगे तो पूछोगे की,
तुम्हारी इन कविता का मालिक कौन है
मैंने अब तक किसे महसूस करके लिखा है।
किसे प्यार की बारिश में भिगोया है
तुम्हारे अनगिनती सवालों का इक ही जवाब होगा
जिसने मुझे मोहब्बत करना सिखाया था।
मुझे मोहब्बत करने का हकदार बनाया था
वो शामिल है।
वो सिर्फ मेरा प्रेमी नहीं है।
उसमें मेरी मां शामिल हैं पिता शामिल है
बहन भाई परिवार दोस्त सब एक शामिल हैं
जिनसे मैंने प्रेम के सही मायने सीखे है |
कुछ ने आंसू देकर सीखाया तो कुछ ने मुझे
एक अनोखा होने का अहसास करवाया
मेरी कविता में तुम भी शामिल थे
 जब तुम मेरे पास नहीं थे......।
मैंने तब भी तुम्हारी कल्पना करने की
नाकाम कोशिश की थी।
मैंने तुममें कभी किसी जायदाद मालिक का नहीं ढूंढा।
ना ही कोई सरकारी अफसर.....।
हां! ढुंढा तो बस एक काबिल इंसान
जिसके पास आज भले कुछ ना हो।
पर उसका कल आज से बेहतर हो।
और बस इतनी सी चाहता रखती थी तुममें
और अब भी रखती हूं।
कि तुम और तुम्हारे विचार
मुझे बांधने की कोशिश में ना रहें......।
बल्कि मुझे उड़ने के लिए
आगे की पंक्ति में खड़ी रहने के लिए कहें......।
ये ना कर सके तो ना सही पर 
कभी पंखों को काटने की ना सोचे
मैं तुममें अपना ब्रहमांड देखती हूं।
जो मुझे अपने से दूर ना रखने की सोचे
जिसमें मैं समाई रहूं और वो मुझमें
ये कहने का हक हो की तुम हो तो हम
तुम्हारे बिना हम कुछ नहीं.....।
कुछ भी नहीं.....।
मेरा प्यार तब भी सच्चा था और अब भी......।

©कौशल कुशल अदाकारा #तुमआओगे तो
#Thoughts 
#लव_शायरी 
#इतंजार

Vinod mehra

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile